कपल्स के बीच मस्ती-मजाक और चिढ़ाना- मनाना आम बात होती है। रिश्ते में अगर ये सब नहीं होता है, तो समय के साथ रिलेशनशिप बोरिंग होने लगता है। लेकिन, कभी-कभी जब आपका पार्टनर सबके सामने आपका मजाक उड़ाता है, तो यह दिल दुखाने वाले और इमोशनल एब्यूज भी हो सकता है। हालांकि, अगर आप इसे हल्के में लेकर छोड़ देती हैं, तो यह बड़ी समस्या बन सकता है। इसलिए, आपको इस पर ध्यान देना जरूरी है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि कब मजाक केवल मजाक होता है और कब वह लिमिट क्रॉस कर जाता है।
आमतौर पर कपल्स के बीच मजाक-मस्ती और रूठना-मनाना चलता ही रहता है। बहुत से कपल्स एक-दूसरे के साथ हल्का-फुल्का मजाक करके हमेशा रिश्ते को खुशनुमा बनाकर रखने की कोशिश करते हैं। कई बार प्यार का दिखाने का तरीका भी यही होता है। वहीं, जब कोई आपके साथ बहुत कम्फर्ट होता है, तो वह खुलकर मजाक भी करता है। लेकिन, रियल प्रॉब्लम तब होती है, जब ये मजाक आपको हर्ट करने लगता है या बार-बार होता है। जब मजाक का तरीका आपको नीचा दिखाना या कंट्रोल करने जैसा लगने लगे, तो यह मजाक नहीं रह जाता है बल्कि यह आपके लिए वार्निंग जैसा हो सकता है।
कुछ ऐसी बातें हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनको जानकर आप समझ पाएंगे कि आपके पार्टनर का मजाक केवल हंसी-मजाक नहीं बल्कि आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है।
इसे भी पढ़ें- किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप
जब आपका पार्टनर हर गलती या कमजोरी पर आपका मजाक उड़ाने लग जाए, तो समझ जाइएगा कि वह आपका कॉन्फिडेंस को गिरा रहा है।
अगर आपको पार्टनर के मजाक के बाद दुख, शर्मिंदगी या परेशानी महसूस होती है, तो यह साफ संकेत है कि वे अपनी हदें पार कर रहा है।
जब आप दुखी होती हैं, तो आपका पार्टनर देखकर हंसता है या रोने का मजाक उड़ाता है, तो इसका मतलब है कि वह आपकी भावनाओं को कद्र नहीं करता है।
अगर पार्टनर आपके रंग-रूप, बॉडी, फैमिली या आपकी पर्सनल चीज को लेकर मजाक करता है और आपको असहज या असुरक्षित महसूस होता है, तो यह बिल्कुल सही नहीं है।
रिश्ते में कई बार लोग अपनी गलती को छिपाने के लिए मजाक करने लग जाते हैं ताकि सीरियल बातों से वह बच सकें।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूत बनाता है 2-2-2 रूल, आप भी जानें
अगर आपको अपने पार्टनर का मजाक डर या परेशानी लगने लगे, तो समझ जाए कि सावधानी बरतने का समय आ गया है। कुछ आसान तरीके हैं जिससे आप इस सिचुएशन को संभाल सकती हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।