बॉलीवुड के ये दमदार Dialogues जिन्हें सुनना आज भी पसंद करते हैं लोग

बॉलीवुड के कुछ ऐसे डायलॉग जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाती होगी, चलिए जानते हैं इनके बारें में विस्तार से।

Bollywood Dialogues in hindi

पुराने जमाने के हिंदी फिल्मों में कई ऐसे डायलॉग है जिन्हें सुनना हम आज भी पसंद करते हैं। कई डायलॉग को तो दर्शकों ने इतना ज्यादा पसंद किया था कि उस फिल्म के डायलॉगकी वजह से लोगों ने फिल्मों को देखा था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहद खास डायलॉग के बारे में बताने वाले हैं। जो आज कल के लोगों के भी जुबान पर है। आज भी लोग कभी- कभी उन डायलॉग को बोल देते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे फेमस डायलॉग के बारे में विस्तार से।

यह हाथ मुझे दे दे ठाकुर

फिल्म शोले का ये डायलॉग 'यह हाथ मुझे दे दे ठाकुर' दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था। डाकू बने अमजद खान ने यह डायलॉग ठाकुर बने संजीव कुमार से कहा था। इस डायलॉग को दर्शक आज भी बोलना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आज भी इस डायलॉग की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। आज के जमाने के लोग के जबान पर भी यह डायलॉग रहता है। बच्चा- बच्चा तक ने इस डायलॉग को कही ना कही सुना ही होगा। आए दिन सोशल मीडिया इस डायलॉग से जुड़े कई मीम देखने को मिलते रहते है।

हम जहां से खड़े होते हैं लाइन वहीं से लगती है

फिल्म कालिया के इस डायलॉग को दर्शक आज भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। बता दे कि इस डायलॉग को अमिताभ बच्चन ने बोला था। अमिताभ के डायलॉग 'हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है' इसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। उनके इस डायलॉग को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। बता दे कि इस डायलॉग पर आए दिन मीम बनती रहती हैं। शायद ही कोई होगा जिसने इस डायलॉग को नहीं सुना होगा।

इसे जरूर पढ़ें-फिल्मों से ज्यादा पॉपुलर हुए यह डायलॉग्स

तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख

आपने इस डायलॉग को कई बार सुना होगा। एक जमाने में यह डायलॉग काफी फेमस हुआ करता था। आज भी दर्शक इस डायलॉग को सुनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। बता दे कि 'तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख' इस डायलॉग को सनी देओल ने फिल्म दामिनी में बोला था। 30 अप्रैल 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शक इस डायलॉग के वजह से भी देखना पसंद करते हैं। आज भी सोशल मीडिया पर इस डायलॉग का मीम बनता रहता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Twitter





HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP