बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखना इतना आसान नहीं है, लेकिन कहते हैं ना जो चीज दिल से चाहो वह मुश्किल नहीं होती...सुखमनी लांबा जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की और अपनी एक अलग पहचान बनाई। सुखमनी दिल्ली की रहने वाली है.. जिसने अपने करियर की शुरुआत किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स (विजक्राफ्ट इंटरनेशनल) में एक मंच अभिनेत्री के रूप में की, जो एक लाइव मनोरंजन, थिएटर और अवकाश स्थल है। उनकी सफलता की जर्नी को जानने के लिए हर जिंदगी हिंदी ने बात की एक्ट्रेस सुखमनी लांबा से...
1.आपने करियर की शुरुआत कैसे की?
मैं अपने स्कूल के समय से ही नृत्य और रंगमंच में बहुत सक्रिय भागीदार रही हूं। (नृत्य मेरा पहला प्यार है और मैंने इसका कोर्स भी किया है।) मेरे स्कूल में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज पर बहुत ध्यान दिया जाता था। जिसके कारण मुझे बहुत अच्छे टीचरों से सीखने का मौका मिला। हमारे स्कूल में लगभग हर महीने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था, जिससे मुझे अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलता था ऐसे में कम उम्र से ही पेशेवरों के साथ काम करने से मुझे एक ठोस आधार मिला। जिसकी वजह से मैं गुड़गांव के 'किंगडम ऑफ ड्रीम्स' में ज़ंगूरा नामक एक बड़े नाट्य निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने के लायक हो पाई। यहां पर मैं एक्टिंग, डांसिंग और एरियल स्टंट भी किया करती थीं। मैंने एरियल एक्ट के लिए काफी ज्यादा तैयारी की है। जिसके लिए सही शरीर संतुलन और ताकत की आवश्यकता थी।
जब मैं स्कूल से पास आउट हुई और टीवी एक्टर, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के एक्टरों के साथ परफॉर्म करने का मौका मिला उस दौरान मैं काफी ज्यादा नर्वस थी। इस दौरान सबसे ज्यादा मेरे पर विश्वास मेरे स्कूल के टीचर दिलीप शंकर सर को था...उन्होंने मेरी बहुत मदद की। वह हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया करते थे। मैंने जब उनसे कहा कि मैं शायद अभी अभिनय के लिए तैयार नहीं हूं तो उन्होंने मुझे बोला तुम कर लोगी। वहीं बाद में मुझे Jhumroo में काम करने का मौका मिला। उन दिनों प्रोडक्शन में एक शो हुआ करता था। इसके साथ ही मैं दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन भी कर रहा थी। ग्रीन रूम से अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहा थी। 3 वर्षों के लिए मैंने किंगडम ऑफ ड्रीम्स में अपने शो के साथ-साथ अपनी पढ़ाई को भी पूरा किया।
इन सभी वर्षों में, मुझे अभिनय और नृत्य दोनों के लिए कुछ अविश्वसनीय राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला। मैं उस दौरान अपने ऊपर काम भी कर रही थी और परफॉर्म भी.. जब मैंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया, तब तक मुझे पूरा यकीन हो गया था कि मैं एक एक्ट्रेस बनना चाहती हूं.. और मैं किंगडम ऑफ ड्रीम्स में प्रदर्शन करने के साथ-साथ और अधिक अवसरों की तलाश करती रही। 2017 में मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई (बद्रीनाथ की दुल्हनिया )। इस फिल्म के बाद भी मैंने थिएटर और डांस में अपना काम जारी रखा। बद्रीनाथ की दुल्हनिया (मेरी पहली फिल्म) आने के बाद भी मैंने थिएटर और डांस में अपना काम जारी रखा। साथ ही अब, मैं एक प्रोफेशनल Emcee भी हूं। मैं पूरे भारत में सभी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों की मेजबानी और प्रस्तुत करती हूं।
2.आपने किन चुनौतियों का सामना किया?
जब मैंने 19 साल की आयु में पहली अभिनय की नौकरी की शुरुआत की, तब से लेकर 9 साल तक लगातार मैंने काम किया। एक भी दिन ऐसा नहीं होगा जिस दिन मैंने ब्रेक लिया होगा। वहीं साल 2020 में महामारी ने जब हमें प्रभावित किया तो मैं बहुत परेशान हो गई थी। खैर यह केवल मेरे साथ नहीं बल्कि बहुत सारे लोग इससे प्रभावित हुए थे। उस दौरान बिना काम के रहना काफी मुश्किल था लेकिन यह हमारे लिए वह समय था जब हम खुद पर काम कर सकते थे। यह समय मेरे लिए एक नए चैप्टर की तरह भी था।
3.आपको अपने माता-पिता से कितना सहयोग मिला?
मेरे माता-पिता ने मेरा साथ हमेशा दिया है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतना सपोटिग परिवार मिला है। वे मेरे हर कदम पर साथ रहे हैं। मेरे माता- पिता ने मेरी हर एक सफलता पर जश्न मनाकर मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है। चाहे वह सफलता कितनी ही छोटी क्यों ना हो। इसके लिए मैं अपनी माता- पिता को धन्यवाद करना चाहूंगी।
4.आपने अभिनय के पेशे में जाने का फैसला कैसे किया?
मैं जब किसी भी प्ले के लिए रिहर्सल करती हूं तो मुझे काफी खुशी होती हैं। मैं जब किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करती हूं तो स्क्रिप्ट रीडिंग से लेकर किसी कैरेक्टर को प्ले करने तक सभी चीज को एंजॉय करती हूं। डिफरेंट करकेटर मुझे नई चीजें सीखने का मौका देता है। ऐसे में मुझे यह सब कुछ करना काफी ज्यादा पसंद है।
इसे भी पढ़ेंःसिर्फ फिल्म ही नहीं, इन चार तरीकों से भी पैसा कमाती हैं आलिया
5. आप अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को कैसे बैलेंस करती हैं?
एक समय में एक ही चीज़ पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करती हूं। मैं कोशिश करती हूं कि जिस काम को कर रही हूं उसके लिए मैं अपनी तरफ से 100 प्रतिशत दे सकू। इसके अलावा, मैं बहुत खुशकिस्मत रही हूं कि मुझे ऐसे परिवार और दोस्त मिले हैं जो हमेशा मेरा साथ देते हैं।
इसे भी पढ़ेंः HZ एक्सक्लूसिव : ट्रोलर्स को आलिया का दो टूक जवाब, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी लाइफ में बहुत खुश हूं'
आप हमारे रीडर्स के साथ क्या शेयर करना चाहेंगी?
हमेशा अपने दिल की सुनो... यह हमेशा आपका मार्गदर्शन करेगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
IMAGE CREDIT: INSTAGRAM
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों