हुमा कुरैशी स्टारर महारानी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। वेब सीरीज़ में हुमा कुरैशी बिहार की सीएम की भूमिका में नज़र आ रही हैं। ट्रेलर में एक्ट्रेस ना सिर्फ़ एक नए किरदार में दिखाई दे रही हैं बल्कि इस किरदार में उनका लुक भी काफ़ी अलग दिखाई दे रहा है। महारानी का ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से हुमा कुरैशी छा गई हैं। इस वेब सीरीज़ में रानी को महारानी बनने के लिए किन-किन बातों का सामना करना पड़ता है, यह सबकुछ दिखाया जाएगा। वहीं ट्रेलर के सामने आने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। ऐसे में जानते हैं वेब सीरीज़ की पांच ख़ास बातें-
दमदार किरदार में नजर आएंगी हुमा कुरैशी
महारानी से पहले हुमा कुरैशी लैला से वेब सीरीज़ में डेब्यू कर चुकी हैं। हालांकि इस वेब सीरीज़ में वह एक दमदार किरदार में नज़र आएंगी, इसके साथ ही इस सीरीज़ में उनका लुक भी बिल्कुल अलग है। अब तक ग्लैमरस और देसी लुक में नज़र आ चुकीं हुमा का ये लुक बेहद अलग है। यही नहीं उन्होंने इस लुक को शानदार तरीक़े से कैरी किया है। हुमा एक अनपढ़ महिला का किरदार निभा रही हैं, जो ख़ुद को एक राजनीतिक संघर्ष के बीच पाती है। ट्रेलर में उनके एक्सप्रेशन शानदार हैं। वहीं वेब सीरीज़ रिलीज़ होने के बाद उनकी एक्टिंग को भी परख लिया जाएगा। हालांकि अब तक हुमा लगभग अपने सभी किरदारों के साथ न्याय करती आईं हैं, ऐसे में दर्शकों को उनकी वेब सीरीज़ महारानी का बेसब्री से इंतज़ार है।
महारानी के स्टार कास्ट
हुमा कुरैशी के अलावा कई शानदार एक्टर इस सीरीज़ में नज़र आएंगे। जिसमें अमित स्याल, सोहम शाह, इनाम उल हक, और प्रमोद पाठक आदि शामिल हैं। बात करें अमित स्याल की तो इससे पहले भी वह कई वेब सीरीज़ में नज़र आ चुके हैं, जिस लिस्ट में मिर्ज़ापुर, जामताड़ा, और अ सिंपल मर्डर आदि शामिल हैं। महारानी के ट्रेलर से साफ़ है कि वह ना सिर्फ़ दमदार किरदार में नज़र आएंगे, बल्कि शानदार एक्टिंग भी करते दिखाई देंगे। ट्रेलर में वह बिहारी लहजे में बोलते दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:97 साल की बुजुर्ग महिला कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए कर रही हैं लोगों से अपील, जानें पूरी खबर
वेब सीरीज का देसी अंदाज जीतेगा लोगों का दिल
अब तक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर कई वेब सीरीज़ रिलीज़ हो चुकी हैं, जिसमें देसी अंदाज देखने को मिला है। यह वेब सीरीज़ लोगों को खूब पसंद भी आई हैं, इस लिस्ट में जामताड़ा, मिर्ज़ापुर जैसी वेब सीरीज़ शामिल हैं। अब इस लिस्ट में महारानी का भी नाम जुड़ने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज़ में देसी फाइट, डायलॉग और राजनीति लोगों को देखने को मिलेगी। हुमा कुरैशी की ये वेब सीरीज़ सोनी लिव पर 28 मई को रिलीज़ की जा रही है। यहां देखें ट्रेलर-
View this post on Instagram
बिहार की राजनीति को दर्शाएगी सीरीज
बिहार की राजनीति में होने वाले दांव पेंचों पर आधारित वेब सीरीज़ महारानी में कई ऐसी बातों का जिक्र किया जाएगा। ट्रेलर के शुरुआत में किरदार कहता नज़र आता है कि बिहार की राजनीति किसी शतरंज के खेल से कम नहीं है। वेब सीरीज़ में दिखाया जाएगा कि कैसे आम दिखने वाली औरत आगे चलकर ना सिर्फ़ राजनीति में उतरती है बल्कि ऐसा कमाल करती है, जो कम ही लोग कर पाते हैं। यही नहीं इसमें जातीय मुद्दे को भी उठाया गया है। इस सीरीज़ को करण शर्मा ने डायेक्ट किया है और स्क्रीनप्ले, कहानी सुभाष कपूर और नंदन सिंह ने लिखी है।
इसे भी पढ़ें:विज्ञान के अनुसार आख़िर क्यों होता है प्यार, जानिए इसके पीछे का राज
देसी डायलॉग और शानदार एक्टिंग
बिहार की राजनीति में होने वाले दांव पेंचों पर आधारित वेब सीरीज़ महारानी में कई ऐसी बातों का जिक्र किया जाएगा। ट्रेलर के शुरुआत में किरदार कहता नज़र आता है कि बिहार की राजनीति किसी शतरंज के खेल से कम नहीं है। वेब सीरीज़ में दिखाया जाएगा कि कैसे आम दिखने वाली औरत आगे चलकर ना सिर्फ़ राजनीति में उतरती है बल्कि ऐसा कमाल करती है, जो कम ही लोग कर पाते हैं। यही नहीं इसमें जातीय मुद्दे को भी उठाया गया है। इस सीरीज़ को करण शर्मा ने डायेक्ट किया है और स्क्रीनप्ले, कहानी सुभाष कपूर और नंदन सिंह ने लिखी है।
Recommended Video
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी लाइफ हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों