बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्रिटिक्स का फेवरेट बनना आसान नहीं है, मगर हुमा कुरैशी इस चीज़ में माहिर हैं। वैसे, एक और चीज़ है जिसमें वो अपने आपको माहिर समझती हैं और वो है 'कुकिंग'!
जी हां, हाल ही में एक ख़ास मुलाकात के दौरान हुमा ने अपने कुकिंग स्किल्स के बारे में हमसे बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो एक खानदानी कुक हैं और अगर उन्हें खाना बनाना न आए तो यह उनके ख़ानदान की नाक कट जाने के बराबर है। "मैं बहुत अच्छा खाना बनाती हूं क्योंकि यह मेरे खून में है", हुमा ने कहा।
जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि हुमा कुरैशी दिल्ली से हैं जहां उनके पिता सलीम कुरैशी के कई रेस्तरां हैं जो 'सलीम's' के नाम से फ़ेमस हैं। हुमा ने बताया कि उन्हें 'सलीम's' के मटन सीख कबाब और बटर चिकन बहुत पसंद हैं।
इसके अलावा जब हमने उनसे पूछा कि उनके डायनिंग टेबल पर कौनसी चीज़ो का होना अनिवार्य है तो उन्होंने तुरंत जवाब में कहा, "बूंदी का रायता और लाल चटनी डायनिंग टेबल पर खाना आने से पहले ही आ जानी चाहिए।" हुमा जल्द ही रजनीकांत के साथ फ़िल्म 'काला' में नज़र आने वाली हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।