खानदानी कुक हैं हुमा, डायनिंग टेबल पर ज़रूर होनी चाहिए ये चीजें

हाल ही में एक ख़ास मुलाकात के दौरान हुमा ने अपने कुकिंग स्किल्स के बारे में हमसे बात की।

huma qureshi diet

बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्रिटिक्स का फेवरेट बनना आसान नहीं है, मगर हुमा कुरैशी इस चीज़ में माहिर हैं। वैसे, एक और चीज़ है जिसमें वो अपने आपको माहिर समझती हैं और वो है 'कुकिंग'!
जी हां, हाल ही में एक ख़ास मुलाकात के दौरान हुमा ने अपने कुकिंग स्किल्स के बारे में हमसे बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो एक खानदानी कुक हैं और अगर उन्हें खाना बनाना न आए तो यह उनके ख़ानदान की नाक कट जाने के बराबर है। "मैं बहुत अच्छा खाना बनाती हूं क्योंकि यह मेरे खून में है", हुमा ने कहा।
huma qureshi diet
जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि हुमा कुरैशी दिल्ली से हैं जहां उनके पिता सलीम कुरैशी के कई रेस्तरां हैं जो 'सलीम's' के नाम से फ़ेमस हैं। हुमा ने बताया कि उन्हें 'सलीम's' के मटन सीख कबाब और बटर चिकन बहुत पसंद हैं।
इसके अलावा जब हमने उनसे पूछा कि उनके डायनिंग टेबल पर कौनसी चीज़ो का होना अनिवार्य है तो उन्होंने तुरंत जवाब में कहा, "बूंदी का रायता और लाल चटनी डायनिंग टेबल पर खाना आने से पहले ही आ जानी चाहिए।" हुमा जल्द ही रजनीकांत के साथ फ़िल्म 'काला' में नज़र आने वाली हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP