herzindagi
visiting the elderly is beneficial

घर में बुजुर्गों के साथ कीमती वक्त बिताने से होते हैं ये फायदे

हम टाइट शेड्यूल वाली लाइफ में कई बार ये प्लान नहीं कर पाते कि कौन सा वक्त किसके साथ बिताना चाहिए। इसमें बुजुर्ग के साथ वक्त बिताने के लिए टाइम मैनेजमेंट अहम हिस्सा निभा सकता है।
Editorial
Updated:- 2023-09-14, 15:23 IST

 

हमारे समाज में धीरे धीरे बढ़ रहे एज गैप में विचारों का अंतर, एक तरह से समाज व परिवार कल्याण में संबंधों के लिए जोखिम पैदा कर सकता है। हमें समय रहते ये समझ लेना चाहिए कि घर में बड़े बुजुर्ग के मार्गदर्शन से परिवार में कैसे सुख व समृद्धि लाई जा सकती है। जिन परिवारों में बुजुर्गों के अनुभव के आधार पर कोई निर्णय लिया जाता, अनुमानन उन परिवार में संबंध काफी मजबूत हो सकते हैं।  

 how visiting the elderly people is beneficial

घर में बुजुर्गों के साथ वक्त बिताने से क्या फायदे हो सकते हैं?

  • बुजुर्गों को सामाजिक संपर्क और समर्थन की आवश्यकता होती है। उनके साथ समय बिताने से उनकी मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है, साथ ही अपनी परिपक्वता बढ़ाने में उनके साथ बिताए गए वक्त आपको कोई भी योजना बनाने में मदद करेगा।
  • बुजुर्गों को अक्सर अकेलापन और अवसाद का अनुभव होता है। उनके साथ समय बिताने से उन्हें अकेलापन और अवसाद को कम करने में मदद मिल सकती है।
  • बुजुर्गों को अक्सर यह महसूस होता है कि उन्हें जरूरत नहीं है। उनके साथ समय बिताने से उन्हें यह महसूस करने में मदद मिल सकती है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं और उनको अपने पास से परिवार और समाज को देने के लिए अनुभव ही काफी है।
  • बुजुर्ग अपने परिवार और संस्कृति के बारे में कई चीजें जानते हैं। उनके साथ समय बिताने से आप इन परंपराओं और मूल्यों को सीख सकते हैं और उन्हें प्रोटेक्ट करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
  • बुजुर्ग अपने जीवन के हर पड़ाव में निजी अनुभव किए होते हैं। उनके साथ समय बिताने से आप उनके अनुभवों को सीख सकते हैं और उनके बारे में जान सकते हैं।

घर में बुजुर्गों के साथ समय बिताने के लिए कई तरीके हैं। आप उनके साथ बात कर सकते हैं, उन्हें बाहर घुमाने ले जा सकते हैं, या उनके लिए उनका कोई काम करने में मदद कर सकते हैं। आप उनके लिए एक सुनने वाले वो कान बन सकते हैं, जिसकी किसी बुजुर्ग को सबसे ज्यादा जरूरत महसूस होती है।

इसे भी पढ़ें: बुजुर्गों के साथ ट्रैवलिंग करने जा रहे हैं तो ध्यान में रखें ये बातें

 how visiting the elderly is beneficial for us

बुजुर्ग से कैसे अनुभव ले सकते हैं आप? 

  • आप काफी व्यस्त हों फिर भी उनके साथ समय बिताने के लिए समय निकालने की कोशिश करें।
  • उनके साथ बात करें और उनके अनुभवों के बारे में जानें, जो उन्होंने अपने जीवन में नियम अपनाएं हैं। सही होने पर उसे आप भी अपना सकते हैं। 
  • हमें कोई फैसला लेने में पूर्वानुमान की जरूरत होती है। इसके लिए उनका अनुभव परिस्थिती के मुताबिक आपको सही फैसला लेने में मदद कर सकता है।
  • उन्हें बाहर घुमाने ले जाएं या उनके कामों में हाथ बटाएं, इस दौरान वे अवसाद जैसी समस्या से आसानी से उबर सकते हैं।
  • उनके साथ समय बिताने के लिए नए तरीके खोजें। कामों के दरमियां उनकी हाल जानना न भूलें।
  • घर में बुजुर्गों के साथ समय बिताना एक ऐसा उपहार है जो उन्हें और आपके परिवार को जीवन भर याद रहेगा।

 how visiting the elderly is beneficial for society

बुजुर्गों के खिलाफ उत्पीड़न होने पर क्या कर सकते हैं आप?

आज-कल बुजुर्गों के खिलाफ उत्पीड़न की समस्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। यह किसी भी तरह से हो सकता है फिर, चाहे वह शारीरिक, भावनात्मक या आर्थिक उत्पीड़न हो।  शारीरिक उत्पीड़न, जिसमें मारपीट, छेड़छाड़ या यौन हमला हो सकता है। भावनात्मक उत्पीड़न में अपमान, धमकी या कंट्रोल करने की कोशिश करना हो सकता है। आर्थिक उत्पीड़न में शोषण, धोखाधड़ी या संपत्ति का दुरुपयोग आता है।

इसलिए जब आप बुजुर्गों के साथ वक्त बिताते हैं तब उस वक्त न सिर्फ आप सकारात्मक बात करते हैं, बल्कि बुजुर्ग के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ बुजुर्गों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं। आप उनका ऐसे भी साथ दे सकते हैं कि आप उन्हें सही जानकारी दे सके।  भारत सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14567 पर सूचित कर के सहायता ली जा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: घर में कोई बुजुर्ग व्यक्ति है, तो सर्दियों में रखें उनका ऐसे ख्याल

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Pic: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।