herzindagi
how to waterproof the house to protect it from dampness

घर को ऐसे बनाएं वाटरप्रूफ, नहीं होगी सीलन की दिक्कत

बारिश के कारण अगर आपका भी घर खराब हो रहा है तो आप इसे वाटरप्रूफ बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे...  
Editorial
Updated:- 2024-07-03, 19:04 IST

बारिश का मौसम शुरू होते ही घर में सीलन की समस्या भी होने लगती है। ऐसे में पेंट और वॉल आर्ट भी खराब होने लगते हैं। जिसके कारण कई बार लाखों रुपये का नुकसान भी हो जाता है। इन समस्या से निजात पाने के लिए आप चाहे तो कुछ आसान हैक्स को फॉलो कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे आप अपने घर को वाटरप्रूफ बनाकर अपने घर को इस मानसून में बारिश से बचा सकती हैं। 

वाटर प्रोटेक्शन लगाएं

water seepage

घर को सीलन से बचाने के लिए आप चाहे तो वाटर प्रोटेक्शन केमिकल को सीमेंट में मिलाकर लगा सकती हैं। इसे पूरे जगह पर लगाने की जरूरत नहीं है। इसे आप उन जगहों पर भी लगा सकती हैं जहां पर सीलन काफी ज्यादा होती है। एक बार जब यह सूख जाएं तो आप इसपर पेंट कर सकते हैं। 

सीलने से कैसे बचाएं अपना घर

सीलन की दिक्कत उन जगहों पर ज्यादा होती हैं जहां पानी रुक जाता हैं। अगर आपके घर के छत पर भी पानी रुक जाती हैं तो आपको उसे हटाना होगा। ऐसे में बारिश शुरु होने से पहले ही आपको मरम्मत करवा लना चाहिए ताकि बारिश के दिनों में आपको सीलन की समस्या से परेशान ना होना पड़ें। 

इसे भी पढ़ें- बारिश के पानी में नहाने से हम बीमार क्यों पड़ जाते हैं?

वॉटरप्रूफिंग करवा लें

अगर आप अपने घर को वॉटरप्रूफिंग करवाते हैं तो आपके घर में सीलन की दिक्कत नहीं होगी। वॉटरप्रूफिंग कंपाउंड को सीमेंट में मिलाकर प्लास्टर करने और दरारों को भरने से बरसात के दिनों में भी सीलन नहीं लगती हैं। इससे आपका पेंट या दीवार दोनों ही खराब नहीं होगा। 

इसे भी पढ़ें- बरसात के मौसम में अपने घर के बाहरी हिस्से को ऐसे सजाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image Credit - freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।