How to Remove Termites From Bathroom Wooden Doorsक्या सुबह उठते वक्त आप जब बाथरूम का दरवाजा बंद करते हैं, तो वह टाइट या किनारे से उखड़ने और आटे जैसा बुरादा निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। गौर से देखने पर लकड़ी के भीतर छोटे-छोटे छेद या कीड़ों के भिनभिनाने जैसी आवाज आ रही है। लेकिन इसके बाद भी आप इसे अनदेखा कर रही हैं, तो बता दें कि यह आदत आपके जेब पर भारी पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लकड़ी के दरवाजे के पीछे, किनारे या ऊपर के हिस्से पर लगे दीमक धीरे-धीरे पूरी तरह से दरवाजे को खोखला कर देते हैं। यह समस्या खासकर दरवाजे के लगातार नमी में रहने के कारण होता है। अब ऐसे में अगर आपके बाथरूम के दरवाजे या खिड़की पर सफेद रंग का बुरादा दिख रहा है, तो उसका तुरंत समाधान निकालें। हालांकि कई बार लोग वुडेन प्लाई डोर में लगे दीमक को हटाने के लिए पहले से ही कारगर तरीके करते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार दरवाजे के निचले हिस्से या किनारे पर दीमक हमला कर देते हैं, जिसके बाद डोर को बदलने के अलावा कोई और तरीका नजर नहीं आता है। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ बातों का ध्यान रखकर दीमक की छुट्टी कर सकती हैं।
इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका छिड़काव करके इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
लंबे समय और लगातार नमी के संपर्क में आने के कारण दरवाजे पर दीमक का हमला देखने को मिलता है। अगर आपके बाथरूम का दरवाजे पर दीमक का प्रकोप नजर आ रहा है, तो आप रसोई में रखे लहसुन से इसे खत्म कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले लहसुन को पीसकर उसका रस निकालें। लेकिन अगर आप लहसुन के तेल का यूज कर सकती हैं, तो यह तरीका कारगर साबित हो सकता है। जानिए कैसे करें लहसुन का इस्तेमाल
इसे भी पढ़ें- Best Termite Treatment: दीमक का खात्मा करने के लिए बस यह 1 सॉल्यूशन है काफी, इन चीजों को मिलाकर करें तैयार
दीमक की समस्या को खत्म करने के लिए आप लहसुन पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में पानी लें। अब इसमें लहसुन को छीलकर उसमें छिलका और कलियां दोनों डालकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। अब इसे बोतल में भरकर दरवाजे पर छिड़कें।
इसे भी पढ़ें- बरसात में फर्नीचर पर नहीं लगेगा दीमक, अगर घर में इन चीजों का घोल बना कर रोजाना करेंगी स्प्रे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।