herzindagi
ways to use ro and ac water for household

AC और RO के पानी को फेंकने की ना करें भूल, ऐसे करें रियूज

RO और AC के पानी को अधिकतर लोग वेस्ट समझ कर फेंक देते हैं। हालांकि, आप इस पानी को घर के अलग-अलग कामों के लिए यूज भी कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-17, 15:12 IST

पानी के बिना शायद ही आप अपने एक दिन की भी कल्पना कर पाएं। ऐसे में जरूरी है कि आप पानी को किसी भी तरीके से वेस्ट ना करें। जैसे कि बहुत बार हम एसी और आरओ के पानी को नाली में बहा देते हैं। यह भी गलत है। अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि एसी और आरो के पानी का हम क्या कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। 

आरओ और एसी के पानी को टॉयलेट में करें यूज

  • अगर आप अपने घर में पानी की खपत को देखेंगे तो समझ आएगा कि टॉयलेट में बहुत ज्यादा पानी इस्तेमाल होता है। ऐसे में आप एसी कंप्रेसर से निकलने वाले पानी का उपयोग शौचालय में कर सकते हैं। 
  • टॉयलेट सीट को साफ करना, बाथरूम के फर्श को या दीवारों पर लगी टाइल्स को आप आरओ और एसी के पानी को यूज कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः  सफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ

क्या आरओ और एसी का पानी पौधों को दे सकते हैं?

how to use ac water for plants

एसी यूनिट के पानी का उपयोग गार्डन और इनडोर प्लांट्स को पानी देने के लिए भी कर सकते हैं। बहुत से लोगों को लगता है कि इससे पौधों को नुकसान पहुंचता है, जो गलत है। आरओ और एसी से निकलने वाला पानी किसी भी पौधे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

आरओ और एसी के पानी से साफ करें फर्श 

clean floor with ac water

आरओ और एसी से निकलने वाले पानी को बाल्टी में एकत्रित कर आप घर की सफाई भी कर सकते हैं। जैसे कि फर्श को साफ करने के लिए आरओ और एसी का पानी एक अच्छा ऑप्शन है। पानी में मार्केट से खरीदकर या घर पर बना क्लीनर मिलाएं और घर को चमकाएं। 

एसी और आरओ के पानी से गाड़ी साफ करें

clean car with ac water

इन सभी टिप्स के अलावा आप घर की गाड़ी और साइकिल जैसे किसी भी यातायात को साफ करने के लिए भी आप एसी और आरओ के पानी को इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः AC नहीं दे रहा ठंडी हवा तो इन टिप्स की लें मदद

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।