पानी के बिना शायद ही आप अपने एक दिन की भी कल्पना कर पाएं। ऐसे में जरूरी है कि आप पानी को किसी भी तरीके से वेस्ट ना करें। जैसे कि बहुत बार हम एसी और आरओ के पानी को नाली में बहा देते हैं। यह भी गलत है। अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि एसी और आरो के पानी का हम क्या कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।
इसे भी पढ़ेंः सफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ
एसी यूनिट के पानी का उपयोग गार्डन और इनडोर प्लांट्स को पानी देने के लिए भी कर सकते हैं। बहुत से लोगों को लगता है कि इससे पौधों को नुकसान पहुंचता है, जो गलत है। आरओ और एसी से निकलने वाला पानी किसी भी पौधे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
आरओ और एसी से निकलने वाले पानी को बाल्टी में एकत्रित कर आप घर की सफाई भी कर सकते हैं। जैसे कि फर्श को साफ करने के लिए आरओ और एसी का पानी एक अच्छा ऑप्शन है। पानी में मार्केट से खरीदकर या घर पर बना क्लीनर मिलाएं और घर को चमकाएं।
इन सभी टिप्स के अलावा आप घर की गाड़ी और साइकिल जैसे किसी भी यातायात को साफ करने के लिए भी आप एसी और आरओ के पानी को इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः AC नहीं दे रहा ठंडी हवा तो इन टिप्स की लें मदद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।