सर्दियों का सीजन मटर का होता है। मटर की इस सीजन में लोग लगभग हर खाने में मटर का प्रयोग करते हैं। कई लोग सफेद चावल बनाते हुए भी मटर डालते हैं। इस सीजन में मटर सस्ते भी होते हैं और इससे कई तरह के टेस्टी पकवान भी बन जाते हैं।
लोग मटर का तो इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन मटर के छिलकों को फेंक देते हैं। आप भी मटर के छिलके को फेंक देते होंगे। लेकिन मटर के छिलके भी मटर की तरह ही काफी काम आ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी मटर का छिलके का प्रयोग करना शुरू कर देंगे।
इस तरह से करें मटर के छिलकों का प्रयोग (What Is The Benefit Of Pea Peels)
जिस तरह केले के छिलके और प्याज के छिलकों का प्रयोग आप फिर से कर सकते हैं। इसी तरह आप मटर के छिलकों का अपने घर के गार्डन के लिए कर सकते हैं। क्योंकि मटर के छिलकों में वह बेहतरीन टॉनिक होता है, जो आपके पौधों को हमेशा ताजा रखने के लिए मदद करेगा। इसके लिए आपको बस मटर के छिलकों का जादुई पानी तैयार करना है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको मटर के छिलकों को पहेल छोट-छोट टुकड़ों में काट लीजिए।
- फिर आपको इन सभी छिलकों को मिक्सर में डालना है।(होम ऑफिस' में रखें ये 6 प्लांट्स)
- अब आप मिक्सर में तीन गुना अधिक पानी डालें और इसे पीस लें।
मटर के छिलकों का बनाएं जूस
- इसके बाद आपको पेस्ट को छलनी की मदद से छान लेंना है ताकि मटर के मोटे छिलके अलग हो जाए।
- इसे आप एक बोतल में भर लें।
- इसे हर दिन थोड़ा-थोड़ा करके गमले की मिट्टी में डालें।
- इससे आपके पौधों के लिए खाद का काम करेगा। (अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान)
- इस तरह का ओर्गेनिक खाद आपके पौधों को कभी नुकसान नहीं पहुचाएगा।
- खाद के लिए आपको ना ही कोई खर्चा करना होगा और इस आप घर पर ही बना कर स्टोर कर सकते हैं।
- इस तरह से आप घर के सभी पौधों का सर्दियों के मौसम में भी ख्याल रख सकते हैं।
मटर के छिलकों में मिलाएं नीम के पत्ते
अगर आपके घर के पौधों को अच्छे खाद की जरूरत है, साथ ही आप पौधों को कीड़ों से बचाना चाहते हैं, तो आप इस प्रक्रिया को कर सकते हैं। इसके लिए आपको मटर के छिलकों के साथ नीम के पत्तों को मिक्सर में पीसना है।
इसका आपको बिल्कुल पानी जैसा पेस्ट तैयार करना है और पौधों की मट्टी में डालना है। इससे आपके घर के गार्डन से कीड़े दूर रहेंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों