Maha Kumbh 2025 App Details: हिंदू धर्म में कुंभ मेला का काफी महत्व है। हर 12 साल के अंतराल पर प्रयागराज में लगने वाले इस मेले से करोड़ों लोगों की आस्थाएं जुड़ी होती हैं। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से आयोजित होने जा रहा है। मेले में प्रदेश ही नहीं, देश-विदेश के भी लोग यहां आते हैं। साथ ही, दुनिया भर के लोग महाकुंभ की तारीखों और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानने के लिए गूगल से जानकारियां इकट्ठा कर रहे हैं।
महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं, जिसमें से एक महाकुंभ 2025 ऐप भी शामिल है। यह जानने के बाद, अब महाकुंभ की जानकारी के लिए आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, महाकुंभ 2025 की आधिकारिक एप पर आम लोगों के लिए हर तरह जानकारियां उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। तो चलिए इसी के साथ ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
महाकुंभ एप का नाम क्या है?
मेला प्राधिकरण की ओर से महाकुंभ एप को लाइव कर दिया गया है। आपको बता दें कि लोग इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस एप का पूरा नाम 'महाकुंभ मेला 2025 एप' है। इस एप के जरिए आप महाकुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी ले सकते हैं। यहां मौजूद डिटेल्स में आपको महाकुंभ की परंपराओं और इसके महत्व के विषय में भी जानकारी हासिल होगी।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में महिलाओं के लिए रूकने से लेकर चेंजिंग रूम तक को लेकर की गई हैं ये खास व्यवस्थाएं
महाकुंभ मेला 2025 एप पर क्या-क्या जानकारियां मिल सकती है?
एप पर आपको सिर्फ महाकुंभ की व्यवस्था के बारे में ही नहीं, बल्कि महाकुंभ व कुंभ पर लिखी गई किताबों और ब्लॉग्स के माध्यम से महाकुंभ की परंपराओं और इसके महत्व के विषय में भी जानकारी मिलेगी। यूनेस्को ने भी कुंभ मेले को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया है। इस तरह की कई सारी डिटेल्स आपको इसी एप में मिल जाएंगी। इस एप में महत्वपूर्ण ब्लॉग्स का भी सेक्शन बना हुूआ है, जिसमें आईआईएम सहित कई बड़े संस्थानों की महाकुंभ को विषय पर कई रिपोर्ट भी दी गई है। इसके अलावा, महाकुंभ के ब्लॉग सेक्शन में यूपी टूरिज्म के 'एक्सप्लोर प्रयागराज' को भी स्थान दिया गया है, जिसमें संगमनगरी की आध्यात्मिकता और आधुनिकता के बारे में बताने का प्रयास किया गया है।
इसे भी पढ़ें-Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे हैं, तो ये रहे ठहरने की बेस्ट जगहें
कैसे इस्तेमाल करें महाकुंभ मेला 2025 एप?
- महाकुंभ मेला 2025 एप के जरिए से धार्मिक स्थलों की सही लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करके एप को डाउनलोड करें।
- महाकुंभ मेला 2025 एप ओपन करने पर इसके होमपेज पर 'प्लान योर पिलग्रिमेज' सेक्शन में श्रद्धालु 'गेट डायरेक्शन टू घाट' विकल्प का चयन कर सकते हैं।
- ऐसा करते ही आपको प्रयागराज के सात प्रमुख घाटों जैसे दशाश्वमेध घाट, किला घाट, रसूलाबाद घाट, सरस्वती घाट, नौकायन घाट, महेवा घाट और ज्ञान गंगा घाट का मार्गदर्शन का विकल्प दिखेगा।
- आपको जिस भी घाट का दौरा करना है, उसके ऑप्शन को सिलेक्ट करके, डायरेक्शन फॉलो कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ क्षेत्र को बनाया गया उत्तर प्रदेश का 76 वां जिला, प्रयागराज जा रहे लोग पढ़ लें यात्रा से जुड़े नए नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों