लॉन्ड्री डिटर्जेंट से ऐसे करें घर के फर्श की सफाई, चमक जाएंगे टाइल्स

लॉन्ड्री डिटर्जेंट से फर्श की सफाई तो आसानी से नहीं होती है, लेकिन अगर कुछ हैक्स अपनाए जाएं तो ये काम भी किया जा सकता है। 

 
How to clean tiles with bathroom detergent

आजकल अधिकतर घरों में टाइल्स ही लगे होते हैं जो देखने में सुंदर होते हैं और साथ ही साथ उनकी मेंटेनेंस भी आसान होती है, लेकिन एक चीज़ जो आसान नहीं होती है वो है उनकी सफाई। यकीनन बाथरूम टाइल्स को साफ करने के लिए हमें बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और अगर उनमें कुछ कालिख जम गई तब तो उसकी सफाई के लिए बहुत ही मेहनत लगती है। पर लॉन्ड्री डिटर्जेंट के इस्तेमाल से कई लोग इसे साफ करने की कोशिश करते हैं।

सबसे पहले तो हम इस बारे में बात करेंगे कि आखिर क्यों टाइल्स आसानी से लॉन्ड्री डिटर्जेंट से साफ नहीं हो पाते हैं और उसके बाद लॉन्ड्री डिटर्जेंट की मदद से ही सफाई के तरीकों को बताएंगे। तो चलिए आज इसी बारे में बात करते हैं।

आखिर क्यों लॉन्ड्री डिटर्जेंट से टाइल्स की सफाई करना सही नहीं होता है?

ऐसा इसलिए क्योंकि लॉन्ड्री डिटर्जेंट अल्कलाइन होता है और कपड़ों को नरमी से धोने के लिए बनाया गया है। ऐसे में अगर बात करें लॉन्ड्री डिटर्जेंट की तो वो टाइल्स की सफाई के लिए उपयुक्त नहीं होता क्योंकि वो जमी हुई गंदगी को नहीं निकाल पाता है।

cleaning hacks with detergent

अधिकतर DIY वीडियोज में लॉन्ड्री डिटर्जेंट और सफेद सिरके को इस्तेमाल कर सफाई के लिए इस्तेमाल करने को कहा जाता है, लेकिन क्योंकि डिटर्जेंट अल्कलाइन होता है और सफेद सिरका एसिडिक तो ये कई बार आपके हिसाब से काम नहीं करता और बिल्कुल फेल समझ आता है।

इसे जरूर पढ़ें- बाथरूम में पॉट और टाइल्स के पीले दाग निकालने का आसान तरीका

लॉन्ड्री डिटर्जेंट से कैसे साफ करें फर्श?

लॉन्ड्री डिटर्जेंट से फर्श की सफाई करने के लिए कुछ आसान हैक्स अपनाए जा सकते हैं। इसके लिए हम कुछ नॉर्मल चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो बहुत ही आसानी से हमारे घर के फर्श को साफ करने में मदद कर सकते हैं।

cleaning with detergent

गर्म पानी का करें इस्तेमाल:

अगर आपको डिटर्जेंट से फर्श साफ करना ही है तो पहले थोड़ा सा गर्म पानी फर्श पर डाल दें और उसके 5-7 मिनट बाद डिटर्जेंट डालें। ऐसे में जमी हुई गंदगी फूल जाएगी और आपके फर्श के टाइल्स आसानी से साफ हो सकेंगे। ये तरीका किचन के टाइल्स की सफाई के लिए बहुत काम का साबित होता है।

cleaning tiles with detergent

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल:

आपको ये ध्यान रखना होगा कि लॉन्ड्री डिटर्जेंट के साथ सफेद सिरका नहीं मिलाना है, लेकिन कुछ हद तक आपका ये काम बेकिंग सोडा कर सकता है। सबसे पहले जहां टाइल्स ज्यादा गंदी हों वहां पर बेकिंग सोडा छिड़क दें और उसके बाद थोड़ी देर वेट कर पानी के साथ इसे साफ करें और फिर लॉन्ड्री डिटर्जेंट से सफाई करें।

इसे जरूर पढ़ें- बाथरूम की टाइल्स में जमा होता है पानी तो करें ये उपाय

नींबू और उसके बाद लॉन्ड्री डिटर्जेंट:

तीसरा तरीका ये है कि आप पहले नींबू का रस और सफेद सिरका उसी तरह से टाइल्स की गंदगी पर छिड़क दें जैसे बेकिंग सोडा छिड़का था। उसके बाद इसे रगड़कर साफ कर लें इसमें 5 मिनट ही लगेंगे। इसके बाद आप लॉन्ड्री डिटर्जेंट से फर्श को धो दें ताकि आपका फर्श बहुत ही अच्छी तरह से साफ हो सके।

Recommended Video

ये तीनों तरीके काफी असरदार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा, आप फ्लोर क्लीनर तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं। अगर फर्श को साफ करने से जुड़े आपके भी कोई हैक्स हैं तो उन्हें हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP