बिजनेस स्टैन्डर्ड की पिछले साल की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो लॉन्ड्री मार्केट को साल 2020 में 10 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ था और उनके अनुमान के अनुसार 2025 तक लॉन्ड्री मार्केट का प्रॉफिट 15 बिलियन डॉलर तक पहुंचेगा। अब आप समझ सकते हैं कि एक भारतीय लॉन्ड्री में कितना खर्च करता है। बाहरी प्रोडक्ट्स लाकर घर पर कपड़े धो रहे हैं या बाजार में लॉन्ड्री सर्विसेज को पैसा दे रहे हैं, जेब आपकी ही खाली हो रही है।
इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल हमारे कपड़ों के रेशे को भी हर धुलाई में कमजोर करते हैं। इसके कारण कपड़े डल पड़ जाते हैं और जल्द ही फट भी जाते हैं। अगर हम आपको बताएं कि आप घर पर कुछ सामग्रियों की मदद से लॉन्ड्री प्रोडक्ट्स बना सकते हैं, जो आपके कपड़े को भी बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएंगे तो?
जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर लॉन्ड्री प्रोडक्ट्स कैसे बना सकते हैं(How To Make Laundry Products at Home)। इस आर्टिकल के जरिए आप डिटर्जेंट से लेकर फैब्रिक सॉफ्टनर और वूलन वॉश तक बना सकेंगे।
लिक्विड लॉन्ड्री डिटर्जेंट
अगर आपका पानी बहुत ठंडा है तो ऐसे में लिक्विड डिटर्जेंट एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि ठंडे पानी में पाउडर डिटर्जेंट घुल नहीं पाता। साथ ही संवेदनशील त्वचा वालों के लिए भी यह फॉर्मूला अच्छा साबित होगा, क्योंकि इसमें किसी तरह का रंग या सुगंध नहीं होगी। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
सामग्री-
- 1 कप प्योर सोप फ्लेक्स
- 4 कप पानी
- 1 कप बेकिंग सोडा
- 1 कप वाशिंग सोडा (सोडियम कार्बोनेट)
- 1/2 कप बोरेक्स
- मापने वाला कप
- सॉस पैन
- रबड़ के दस्ताने
- कंटेनर
क्या करें-
- सबसे पहले एक सॉस पैन में सोप फ्लेक्स को मीडियम आंच पर पिघलने तक गर्म करें।
- अब एक कंटेनर में पिघले हुए साबुन,बेकिंग सोडा, वाशिंग सोडा, बोरेक्स और गर्म पानी को मिलाएं।
- इस मिक्सचर को थोड़ा गाढ़ा होने दें और फिर सब कुछ घुल जाने तक इसे हिलाएं। इसे ढककर रात भर के लिए गाढ़ा होने के लिए रख दें।
- आपका लिक्विड डिटर्जेंट तैयार है। प्रति लोड अपने होममेड लिक्विड डिटर्जेंट के 2 बड़े चम्मच का प्रयोग करें। हर इस्तेमाल से पहले इसे अच्छे से शेक जरूर कर लें।
प्रो टिप : ध्यान रखें कि वाशिंग सोडा त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए ग्लव्स जरूर पहनें। साथ ही यदि प्लास्टिक कंटेनर चुन रहे हैं, तो उसमें गर्म मिक्सचर डालने से बचें।
सिंगल डोज डिटर्जेंट पॉड्स
डिटर्जेंट का ओवरयूज न हो इसके लिए सिंगल डोज डिटर्जेंट पॉड्स, पैक्स या टैबलेट एक सरल और कुशल तरीका है। यह आपके डिटर्जेंट का काफी पैसा बचाता है और हाई-एफिशिएंसी वाले आपके वॉशर को टूटने से भी बचा सकता है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
सामग्री-
- 1 कप वाशिंग सोडा
- 1/2 कप सोप फ्लेक्स
- 2 बड़े चम्मच एप्सम सॉल्ट
- 3 बड़े चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड
- 1/4 कप डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर
- 15-20 एसेंशियल ऑयल्स
- पार्चमेंट पेपर
- मेजरिंग कप
क्या करें-
- सोप फ्लेक्स को मिक्सिंग बाउल में डालें। इसके बाद वाशिंग सोडा और एप्सम साल्ट डालकर इन्हें अच्छी तरह मिलाएं।
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड, डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर और एसेंशियल ऑयल डालकर सभी चीजों को मिला लें। इसके बाद आपका आपका मिक्सचर वेट सैंड जैसा दिखने लगेगा।
- मेजरिंग कप की मदद से इस मिक्सचर को एक-एक चम्मच भर पार्चमेंट पेपर पर रखें।
- इन पॉड्स पर थोड़ा सा पानी स्प्रे करें और फिर रात भर के लिए छोड़ दें।
- इस मिक्सचर से आप 15-20 पॉड्स आराम से बना सकते हैं। जब पॉड्स अच्छी तरह सूख जाएं तो उन्हें एयर टाइट कंटेनर में रख लें।
प्रो टिप : घर पर बना यह डिटर्जेंट पॉड आपके एवरेज साइज लॉन्ड्री लोड को आसानी से धो सकता है। इसे आप स्टैन्डर्ड और हाई-एफिशिएंसी वॉशर दोनों में धो सकते हैं। अगर आपके कपड़े ज्यादा हैं या लोड ज्यादा है तो 2 पॉड्स का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : कपड़ों को क्लीन करने के लिए कुछ इस तरह चुनें सही डिटर्जेंट
फैब्रिक सॉफ्टनर
होममेड फैब्रिक सॉफ्टनर बनाना आसान है, सस्ता है, और होममेड लॉन्ड्री डिटर्जेंट को कॉम्प्लिमेंट भी करेगा। परफ्यूम और डाई केमिकल युक्त फैब्रिक सॉफ्टनर जो कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसके बजाय इसे इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
सामग्री-
- 1/2 कप बेकिंग सोडा
- 4 कप पानी
- 3 कप डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर
- 5 से 10 ड्रॉप एसेंशियल ऑयल
- एक बड़ा जग
क्या करें-
- एक जग में बेकिंग सोडा डालें और फिर उसमें पानी डालकर मिला लें।
- अब इस जग में 3 कप पानी डालें फिर धीरे-धीरे विनेगर डालें और हिलाते रहें।
- आखिर में एसेंशियल ऑयल डालकर सभी चीजों को मिला लें। आपका होममेड फैब्रिक सॉफ्टनर तैयार है।
प्रो टिप : प्रति लोड पर आधा कप फैब्रिक सॉफ्टनर काफी होगा। यह प्रोडक्ट स्टैन्डर्ड और हाई-एफिशिएंसी वॉशर के लिए परफेक्ट है।
इसे भी पढ़ें : डिटर्जेंट का इस्तेमाल सिर्फ कपड़े साफ करने में नहीं बल्कि इन कामों में भी कर सकते हैं
वूलन वॉश
अगर आप चाहते हैं कि आपके वूलन कपड़े सही रहें तो उन्हें ज्यादा ठंडे या गर्म पानी में नहीं धोना चाहिए। गलत तरीके से धोने के कारण ऊन अपना प्राकृतिक तेल और चमक खो सकता है, आकार बदल सकता है या समय से पहले खराब हो सकता है। इनके लिए खास डेलिकेट डिटर्जेंट बनाए जाते हैं, जिसे आप घर पर इस तरह से बना सकते हैं-
सामग्री-
- 4 कप सोप फ्लेक्स
- 4 कप बॉयलिंग वाटर
- 1 कप डीनेचर अल्कोहल
- 1 बड़ा चम्मच एसेंशियल ऑयल
- मिक्सिंग बाउल
- व्हिस्क या स्टिक ब्लेंडर
- स्टोरेज कंटेनर
क्या करें-
- एक बड़े मिक्सिंग बाउल में सोप फेल्कस और गर्म पानी डालकर ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें।
- अब इस मिक्सचर में डीनेचर अल्कोहल और एसेंशियल ऑयल डालकर मिलाएं।
- इसे एक कंटेनर में डालकर रातभर छोड़ दें, ताकि यह जेली फॉर्म में सेट हो जाए।
प्रो टिप : उपयोग करने के लिए, दाग में थोड़ी मात्रा में यह वूल वॉश लगाकर रगड़ें। इसके अलावा गुनगुने पानी में 1 बड़ा चम्मच वूल वॉश घोलें और कपड़े को कुछ देर भिगोकर फिर अच्छी तरह से धो लें।
Recommended Video
Image Credit: freepik & thespruce
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों