गर्म पानी से नहाने के लिए रॉड का करते हैं इस्तेमाल, तो अभी करें यह काम...नहीं आएगा ज्यादा बिजली का बिल

ठंड के मौसम में हम सभी अधिकतर रॉड से पानी गर्म करके नहाना पसंद करते हैं। हालांकि इस बात में शक नहीं है कि अगर आप इमर्शन रॉड से पानी गर्म करते हैं, तो बिल ज्यादा आएगा। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि जब रॉड नया तो कम और पुराना होने पर ज्यादा बिजली लेने लगता है।
image

सर्दियों में सुबह नहाने के लिए अधिकतर लोग रॉड से पानी गर्म करके स्नान करते हैं। वैसे तो वर्तमान में आपको ज्यादातर घरों में गीजर लगा हुई मिलता है। लेकिन आज भी कुछ लोग इमर्शन रॉड का उपयोग करते हैं। ऐसे में बिजली का बिल का ज्यादा आना लाजमी है। लेकिन कई बार लोग ऐसा कहते हैं कि रॉड जब नया था तो कम बिल और अब ज्यादा बिल आ रहा है। ऐसे क्या आपने कभी गौर किया कि ऐसा क्यों हो रहा है।

बता दें कि यह बात हम सभी को पता है कि इसका इस्तेमाल करने से बिजली का बिल भी बढ़ता है। लेकिन बता दें कि अगर आप इसका सही से इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपको ज्यादा बिल भरना पड़ सकता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि रॉड का इस्तेमाल कब करने से बिल ज्यादा आता है।

क्यों जमती है रॉड पर सफेद परत

लंबे समय से इस्तेमाल करने की वजह से इमर्शन रॉड पर सफेद परत जमने लगती है। इसके पीछे का कारण पानी में मौजूद नमक और कैल्शियम होता है। बता दें, जब पानी गर्म होने पर तो उसमें मौजूद नमक और कैल्शियम के कण रॉड से चिपक जाते हैं, जो रॉड पर सफेद परत बनाने का काम करते हैं।

क्यों आता है बिजली का बिल

Safety tips to use immersion rod

अगर आप रॉड पर जमे सफेद परत के साथ अगर आप पानी गर्म करती हैं, तो उसे गर्म होने में समय लगता है। इसकी वजह से बिजली का बिल ज्यादा आता है। इससे बचने के लिए रॉड को समय-समय पर क्लीन करें।

ऐसे बनाएं रॉड को व्हाइट लेयर फ्री

वाटर हीटर रॉड को पानी में ज्यादा समय तक पानी में इस्तेमाल न करें। पानी गर्म करने के बाद इसे पानी से निकालकर अलग कर दें। साथ ही ठंडा होने के बाद इसे पानी से निकालकर कपड़े से पोंछकर रखें।

रॉड का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान

How to use rod for boil water

  • अगर आप रॉड का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान नहीं रखती हैं, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। इमर्शन रॉड ऑटोमेटिक नहीं होते हैं, ऐसे में हमेशा इसे स्विच में लगाते और बाल्टी में डालते वक्त ध्यान रखें।
  • पानी से भरी बाल्टी में काफी भी स्विच ऑन करने रॉड न डालें।
  • बाल्टी में ऊपर तक पानी न भरें।
  • बाल्टी के दोनों सिरे से जोड़कर डंडा रखकर उसमें रॉड को फंसा कर बाल्टी में डालें।
  • लोहे की बाल्टी का इस्तेमाल पानी गर्म करने के लिए न करें।
  • पानी गर्म करते वक्त बाल्टी में हाथ डालकर चेक न करें।

इसे भी पढ़ें-वॉटर हीटर रॉड पर लग गई है जंग, तो इन ट्रिक्स से करें क्लीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP