ऐसे करें कंडे का इस्तेमाल, बिना खाद- पानी बगीचा रहेगा हरा-भरा

अगर आप समय की कमी के कारण पौधों को समय नहीं दे पाती हैं, तो अपने बगीचे में कंडे का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से आप कम समय की देखभाल से ही अपने बगीचे का अच्छे से ख्याल रख सकती हैं।

 
How do you use cow dung ash on plants

गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अपने गार्डन को हरा-भरा रखना पसंद करते हैं। वह हर दिन आपके गार्डन में लगे पौधों का ख्याल रखते हैं। हरा-भरा रखने के लिए हम सभी अपने पौधों को पानी और खाद देते हैं। लेकिन कई लोगों के पास समय की कमी होने के कारण वह अपने पौधों की देखभाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में पौधे मुरझाने लगते हैं। अगर आपके पास भी समय की कमी है और आप नियमित रूप से पानी और खाद नहीं दे पाते हैं। अगर आप भी अपने पौधों को उचित समय नहीं दे पाते हैं तो इस घरेलु नुस्खे को अपने बगीचे में इस्तेमाल कर सकती हैं।

अक्सर लोग अपने पौधों की देखभाल करने के लिए मार्केट में मिलने वाले केमिकल कंपोस्ट और पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करते हैं। यह बेशक ही प्लांट्स के लिए हेल्पफुल साबित होते हैं। लेकिन कई बार ये कंपोस्ट भी पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप पौधों के लिए घर पर ही केमिकल फ्री कंपोस्ट बनाकर प्लांट्स की केयर कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको जिस घरेलू हैक के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी मदद से आपको अपने पौधों को अलग से पानी और खाद देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कम देखभाल में पौधों को ऐसे बनाएं हरा-भरा

cow dung ash use plants

पौधों को हरा-भरा बनाने के लिए हम सभी घर में मौजूद वेजिटेबल, फ्रूट पील का इस्तेमाल कर कंपोस्ट तैयार कर सकते हैं। लेकिन इसे बनाने में एक हफ्ते का समय लगता है। इसके अलावा खाद और पानी दोनों को अलग-अलग डालना पड़ता है। लेकिन आपको बता दें कि आप गोबर के कंडे की मदद से आप कम देखभाल में भी प्लांट्स को हेल्दी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-बिना खाद के भी बगीचा रहेगा हमेशा हरा-भरा, जानें कैसे

कंडे का ऐसे करें गार्डन में इस्तेमाल

how to use gobar upla

आप अपने बगीचे में कंडे के टूटे हुए टुकड़े का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको कंडे को छोटे-छोटे टुकड़े में तोड़कर मिट्टी में मिक्स करना है। आप जब भी मिट्टी में पानी में डालेंगे तो कंडा पानी को सोखने का काम करेगा और पौधों को पानी और खाद दोनों पहुंचाता रहेगा।

कंडे का इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका

gobar upla liquid use garden

  • इसके लिए सबसे पहले एक बाल्टी पानी लें।
  • अब इसमें 2-3 कंडे को तोड़कर डालें।
  • कंडे को पानी को डुबोने के लिए इसके ऊपर एक ईट रख दें।
  • ऐसा करने से कंडा पानी में अच्छी तरह से डूब जाएगा।
  • 3 से 4 घंटा पूरा होने के बाद आप बचे हुए कंडे के हिस्से को हाथ की मदद से तोड़कर पानी में मिक्स करें।
  • मिक्स करने के बाद पानी को चलाते हुए गमले में डालें।

इसे भी पढ़ें- Gardening Hacks: पौधों को रोगमुक्त रखने के लिए मिर्च और लहसुन से बनाएं Pesticide Spray

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP