बिना खाद के भी बगीचा रहेगा हमेशा हरा-भरा, जानें कैसे

Farming Without Fertiliser: कई लोग हैं, जो पौधों को हरा-भरा रखने के लिए किसी भी तरह का खाद इस्तेमाल कर लेते हैं। ऐसे में पौधे कुछ दिनों के लिए तो हरे-भरे रहते हैं।

grow plant without fertilizer

गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोगों को अपना गार्डन हरा-भरा रखने का बहुत शौक होता है। वह हर दिन आपके गार्डन में लगे पौधों का ख्याल रखते हैं। हमेशा हरा-भरा रखने के लिए वह हर दिन पौधों को पानी और खाद देते हैं। लेकिन कई लोग हैं, जिनके पास समय की कमी होती है। इसलिए वह हर दिन पौधों को नियमित रूप से पानी दे देते हैं। लेकिन केवल पानी देने से पौधों का विकास संभव नहीं है, इसलिए पौधे जल्दी मुरझाने लगते हैं।

अब आपको पौधों की देखभाल करने के लिए खाद देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने के बाद आपको पौधों में कभी खाद डालने की जरूरत नहीं होगी।

इस तरह रखें पौधों का ख्याल

Farming Without Fertiliser

अक्सर लोगों को लगता है कि अगर वह पौधों में खाद नहीं डालेंगे, तो उनके पौधे मुरझा जाएंगे। लेकिन अब आपको ऐसा सोचने की जरूरत नहीं है।

  • इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि आप किचन से निकलने वाले वेस्ट का इस्तेमाल पौधों में कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक बाल्टी लेनी है।
  • हर दिन जब आप पौधों में पानी डालें, तो स्प्रे की मदद से फलों और सब्जियों के पानी को भी पौधों पर डालें।
  • यदि पौधों को यह पानी प्रतिदिन मिलता है, चाहे वह थोड़ा ही क्यों न हो, तो उनकी वृद्धि के लिए यह बहुत अधिक पौष्टिक होता है।(करी पत्ते के पौधों में ग्रोथ के लिए करें ये काम)
  • इससे सब्जियों के छिलकों और डंडियों में मिलने वाले कई पोषक तत्व पौधों को मिलेंगे जो उन्हें अच्छे से बढ़ने और ढेर सारे फूल पैदा करने में मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें- काले पड़ गए हैं तुलसी के पत्ते, तो इन टिप्स की मदद से फिर से बनाएं हरा-भरा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP