फ्रिज में रखी हुई कोल्ड ड्रिंक से साफ किया जा सकता है बाथरूम, जानें ऐसे ही 5 हैक्स

कोल्ड ड्रिंक खरीदने के बाद ऐसा कितनी बार होता है कि उसमें से आधी बची रह जाती है और फिर उसे वेस्ट किया जाता है। पर शायद आपको इसके बारे में ना पता हो कि कोल्ड ड्रिंक से बहुत ही अच्छा टॉयलेट क्लीनर बनाया जा सकता है। 

 
Extraordinary Uses of cold drink

घरों में कई लीटर कोल्ड ड्रिंक आना और उसका वेस्ट हो जाना तो जैसे दस्तूर है। कई बार ऐसा होता है कि हम उसे काफी मात्रा में खरीद तो लेते हैं, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसे में कोल्ड ड्रिंक की मदद से अगर कुछ घरेलू काम निपटा लिए जाएं, तो बहुत ही अच्छा होगा। अगर आप सोच रहे हैं कि फ्रिज में रखा हुआ सोडा भला कैसे आपके घर का काम कर सकता है, तो मैं आपको बता दूं कि यह एक बहुत उपयोगी सामान है जो आपके काफी काम निपटा सकता है।

कोल्ड ड्रिंक और सोडा में भारी मात्रा में कार्बोनेशन और एसिड होता है। इससे गंदगी को फुलाकर साफ करना आसान हो जाता है। हां, इससे थोड़ी चिप चिप हो सकती है, लेकिन उसे ठीक से साफ किया जाए, तो आपके मार्केट के क्लीनर का पैसा बच सकता है।

कोल्ड ड्रिंक की मदद से ऐसे करें टॉयलेट की सफाई

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि कोल्ड ड्रिंक और सोडा में असल में सिट्रिक और फॉस्फोरिक एसिड मिले होते हैं। ऐसे ही कुछ एसिड्स टॉयलेट क्लीनर में भी होते हैं। हालांकि, टॉयलेट क्लीनर वाले एसिड्स बहुत ज्यादा तेज होते हैं, लेकिन कुछ हद तक आप कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

cleaning home with cold drink

इसे जरूर पढ़ें- हर रोज पी रहे हैं कोल्ड ड्रिंक तो आज से ही छोड़ दीजिए,वरना हो जायेगी ये दिक्कत

क्या करें?

  • कोल्ड ड्रिंक में थोड़ा सा बेकिंग सोडा और थोड़ा सा डिश वॉश डिटर्जेंट मिलाएं।
  • इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स करें और टॉयलेट पॉट और सिंक आदि जगहों पर डाल दें।
  • देखिए कोल्ड ड्रिंक में ये चीजें मिलाने से थोड़ा रिएक्शन हो सकता है इसलिए आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।
  • इसे टॉयलेट में डालने के बाद कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश से सफाई कर लें।

कुछ लोगों का मानना है कि टॉयलेट पॉट में सिर्फ कोल्ड ड्रिंक डालने से भी काम हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। सिर्फ कोल्ड ड्रिंक को टॉयलेट पॉट में डालने से काम नहीं होगा क्योंकि इसमें मौजूद एसिड इतने स्ट्रॉन्ग नहीं होते हैं कि सारी सफाई उससे ही हो जाए।

अगर बालों में चिपक गई है चिविंग गम, तो कोल्ड ड्रिंक करेगी मदद

अगर आपके बालों में चीविंग गम चिपक गई है, तो बाल कटवाने पड़ें ऐसा जरूरी नहीं है। अगर वह बहुत बुरी तरह से नहीं चिपकी है और पूरी तरह से सूखी नहीं है, तो आप बालों के उस हिस्से में कार्बोनेटेड सोडा या कोल्ड ड्रिंक डालकर देखें। आप जो भी चीज इस्तेमाल करें ध्यान रखें कि उसका कार्बोनेशन खत्म ना हुआ हो।

 unusual uses of Coca Cola

अगर कहीं जमा है ग्रीस या चिपचिपी गंदगी, तो ऐसे करें कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल

अगर घर के किसी कोने में कुछ इस तरह से गंदगी जमा है कि उसमें चिप चिप हो रही है, या फिर वह आसानी से निकल नहीं रही, तो आप कोल्ड ड्रिंक में थोड़ा सा लॉन्ड्री डिटर्जेंट या डिश वॉश डिटर्जेंट मिलाएं और उसके बाद मिक्सचर को गंदगी के ऊपर थोड़ी देर के लिए डालकर छोड़ दें। ऐसा करने से थोड़ी देर में ही गंदगी फूल जाएगी और आप उसके बाद उसे आसानी से साफ कर पाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- इन पांच कारणों को जानने के बाद आप भी नहीं करेंगी कोल्ड ड्रिंक का सेवन

जंग को हटाने के लिए बेस्ट है कोल्ड ड्रिंक

अगर आपके घर में कुछ हिस्सों में जंग लगी हुई है और रस्ट स्पॉट्स हैं जैसे बाथटब आदि में, तो कोल्ड ड्रिंक या सोडा डालकर उसकी सफाई बहुत आसानी से हो सकती है। आपको बस करना यह है कि दाग में थोड़ी सी कोल्ड ड्रिंक डालकर उसे अच्छे से स्क्रब कर देना है।

ग्लास की सफाई के लिए उपयोगी होगी कोल्ड ड्रिंक

खिड़की और दरवाजों को साफ करना उतना आसान नहीं होता है जितना लगता है। ऐसे में कोल्ड ड्रिंक में मौजूद फॉस्फोरिक एसिड आपके काम आ सकता है। आपको करना यह है कि कोल्ड ड्रिंक को पेपर टॉवल में सोक करें और फिर किसी भी ग्लास सरफेस को साफ करने की कोशिश करें। यह ड्रेसिंग टेबल के कांच से लेकर खिड़कियों के कांच की सफाई तक सभी चीजों में काम आ सकती है।

कार की विंडशील्ड की सफाई के लिए उपयोगी है कोल्ड ड्रिंक

कोल्ड ड्रिंक में डिटर्जेंट मिलाकर अगर आप कार की विंडशील्ड को साफ करने की कोशिश करेंगे, तो सफाई ज्यादा बेहतर होगी। हां, इस मिक्सचर से साफ करने के बाद एक बार साफ पानी से भी उसे धो लें वर्ना वाइपर चिप-चिप करेगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP