2 रुपये का कॉफी का पाउच कैसे करेगा आपके काम में मदद, जानें

Different uses of coffee powder: कॉफी आपके घर की सफाई में कई तरह से मदद कर सकती है। लेकिन इसका प्रयोग करते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। 

tips to use coffee pouches for cleaning

कॉफी केवल पीने के लिए ही नहीं बल्कि आपके घर की सफाई में भी काम आने वाली है। बहुत कम लोग हैं जो इसके बारे में जानते हैं। वैसे तो लोग कॉफी का प्रयोग अपने हाथों की सफाई और फेस मास्क बना कर भी यूज करते हैं। लेकिन कॉफी का प्रयोग आप घर की सफाई के लिए भी कर सकते हैं।

क्योंकि यह किसी भी तरह का दाग साफ करने के लिए भी यूज किया जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कॉफी के कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिसे आप घर की सफाई में प्रयोग कर सकते हैं।

कांच की बोतल या लंच बॉक्स हो जाएगा नए जैसा

coffee pouches for cleaning

लोगों को आजकल कांच के टिफिन और बोतल यूज करना बेहद पसंद आता है। क्योंकि यह दिखने में सुंदर तो होते ही हैं, साथ ही सेहत के लिए भी अच्छा होता है। लेकिन कांच की बोतल या टिफिन पर अगर दाग लग जाए, तो जल्दी साफ नहीं होता।

कई बार आप इसे तेज रगड़ने की कोशिश में हाथों से गिरा देते हैं, जिससे यह टूट जाता है। अगर आप इसपर ब्रश का इस्तेमाल करेंगे, तो इसकी चमक खराब हो जाती है, इसलिए लोगों को समझ नहीं आता कि आखिर इस पर लगा दाग कैसे साफ करें। अगर आपको यह समस्या है, तो परेशान न हो क्योंकि 2 रुपये का कॉफी का पाउच आपके कांच की वस्तुओं को चमकाने में मदद करेगा।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में एक कॉफी का पाउच डालना है।
  • इसके बाद आप इसे 2 चम्मच पानी डालें और अच्छे से मिला दें।
  • अब इसमें एक नींबू काटकर डालें।
  • अब आप इस घोल को अपनी कांच की वस्तुओं पर लगाएं।
  • हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें। इस तरह आपकी कांच की वस्तुओं की चमक भी बनी रहेगी और दाग भी साफ हो जाएगा।

सोफे की लकड़ी को चमकाने में आएगा काम

coffee uses

सोफे के किनारों पर लगी लकड़ी को अगर सही तरह से साफ न किए जाए, तो खराब होने लगते हैं। इसलिए इसकी सफाई के लिए जरूरी है कि आप अच्छी चीजों का इस्तेमाल करें। अगर सोफे की लकड़ी पर हल्दी या किसी भी तरह का दाग लग जाता है, तो बेहद खराब नजर आता है।

अगर आप इस पर ब्रश मारेंगे, तो लकड़ी खराब हो सकती है। साथ ही, अगर आप इसे बार-बार पानी से साफ करेंगे, तो लकड़ी कमजोर हो सकती है। इसलिए आप लकड़ी पर लगे दाग को 2 रुपये के कॉफी के पाउच से चमका सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में एक पैकेट कॉफी के पाउच को निकालना है।
  • इसके बाद आप इसमें 2 चम्मच पानी डालें और आधा चम्मच नमक डालें।
  • घोल को अच्छे से मिलाने के बाद फर्नीचर पर लगाएं और कपड़े की मदद से रगड़ें।
  • ऐसा करने से फर्नीचर के कलर को भी नुकसान नहीं होगी और दाग भी साफ हो जाएगा।

सिंक और पाइप की सफाई

tips to Clean With Coffee

यह सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सिंक और पाइप की सफाई के साथ- साथ बदबू भी दूर करता है। 2 रुपये के कॉफी के पाउच से आप सिंक और पाइप को बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं। दरअसल, खाने की वजह से सिंक पीला पड़ जाता है। (कोल्ड ड्रिंक हल कर सकती है ये 10 घरेलू समस्याएं)

इसकी चमक वापस लाने के लिए लोग ब्रश का प्रयोग करते हैं। लेकिन अगर आप बार-बार ब्रश का इस्तेमाल करेंगे, तो सिंक पूराना दिखने लगेगा। लेकिन 2 रुपये का कॉफी का पाउच आपकी सारी परेशानियों को हल कर देगा।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक कॉफी का पाउच को एक बर्तन में लेना है।
  • अब इसमें 2 चम्मच गर्म पानी मिलाएं।
  • अब सिंक में डालकर हल्के हाथ से या सॉफ्ट ब्रश की मदद से साफ करें। ऐसा करने से सिंक बिल्कुल नए जैसे चमकने लगेगा।
  • इसी तरह आप एक बर्तन में गर्म पानी उबालकर इसमें एक कॉफी पाउच डालें।
  • इसके बाद आप इस पानी को सीधा सिंक में डालें। इस तरह पाइप से बदबू खत्म हो जाएगी और पाइप की सफाई भी जाएगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP