लॉन्ड्री में भी काम आ सकता है एल्युमिनियम फॉयल, जानिए कैसे

एल्युमिनियम फॉयल को अमूमन हम अपनी किचन या फूड पैकिंग के दौरान इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इससे लॉन्ड्री से जुड़े भी कई काम कर सकते हैं। जानिए इस लेख में।
Laundry tips with aluminum foil

जब भी एल्युमिनियम फॉयल की बात होती है तो हम सभी इसे अपनी किचन में इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं। एल्युमिनियम फॉयल की मदद से आप भी अब तक अपने खाने को पैक करती आई होंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि यह एक बेहद ही वर्सेटाइल प्रोडक्ट है, जिसे आप अपने घर में कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। मसलन, एल्युमिनियम फॉयल को लॉन्ड्री के दौरान भी काम में लाया जा सकता है। यह आपके कपड़ों से लेकर वॉशिंग मशीन तक की लाइफ बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही साथ, एल्युमिनियम फॉयल से जुड़े लॉन्ड्री हैक अपनाने से आपके काफी सारे पैसे भी बेहद आसानी से बच जाते हैं।

एल्युमिनियम फॉयल एक ईको-फ्रेंडली और रियूजेबल अल्टरनेटिव है, जो प्रैक्टिव और इफेक्टिव दोनों है। यह ड्रायर में स्टैटिक क्लिंग को कम करने से लेकर डेलीकेट आइटम्स तक को प्रोटेक्ट करने में मदद करता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप एल्युमिनियम फॉयल को लॉन्ड्री में किन-किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं-

बढ़ाएं ड्रायर की क्षमता

Aluminum foil in laundry

अगर आप चाहती हैं कि आपके वॉशिंग मशीन का ड्रायर अधिक बेहतर तरीके से काम करे तो ऐसे में आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आप अपने ड्रायर में कुछ एल्युमिनियम फॉयल बॉल्स डालें। यह आपके कपड़ों को सुखाने के समय को तेज़ कर सकता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बॉल्स कपड़ों को अलग करने में मदद करती हैं, जिससे एयर सर्कुलेशन बेहतर तरीके से होता है और रिंकल्स भी कम होती हैं। इससे ना केवल समय की बचत होती है, बल्कि यह एनर्जी सेविंग का भी एक बेहतर तरीका है।

डेलीकेट आइटम्स को करे प्रोटेक्ट

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि एल्युमिनियम फॉयल आपके डेलीकेट पीस को प्रोटेक्ट करने में मदद कर सकता है। अगर आपके किसी कपड़े पर डेलीकेट एंबेलिश्डमेंट है या फिर बटन आदि है और आप उसे खराब होने से बचाना चाहती हैं तो अपने उन कपड़े धोने से पहले उन खास जगहों पर एल्युमिनियम फॉयल लपेट दें। यह कपड़ों को फंसने या घिसने से बचाने के लिए एक प्रोटेक्टिव बैरियर की तरह काम करता है।

आयरन को करें साफ

Aluminum foil laundry hack

जब भी बात लॉन्ड्री की होती है तो लोग केवल कपड़ों की क्लीनिंग को ही इसमें शामिल करते हैं, लेकिन उसे आयरन करना भी एक स्टेप है। आयरन की क्लीनिंग में भी एल्युमिनियम फॉयल मदद कर सकता है। अगर आपके आयरन में चिपचिपापन है, तो अपने आयरन बोर्ड पर एल्युमिनियम फॉयल का एक टुकड़ा रखें, ऊपर से थोड़ा नमक छिड़कें और उसके ऊपर गर्म आयरन को घुमाएं। एल्युमिनियम फॉयल को हटाने में मदद करती है, जिससे आपकी आयरन क्लीन और स्मूथ रहती है। इससे वह अधिक बेहतर तरीके से काम करती है और उसकी शेल्फ लाइफ भी बढ़ जाती है।

जंग के दाग को करें क्लीन

Eco-friendly laundry hacks

अगर आप कपड़ों पर जंग के दाग लग गए हैं और आप उन्हें साफ करना चाहती हैं तो इसमें एल्युमिनियम फॉयल आपकी मदद कर सकता है। बेकिंग सोडा और पानी के साथ पेस्ट बनाएं और इसे दाग पर रगड़ें। अब आप एल्युमिनियम फॉयल के एक टुकड़े को स्क्रबर की तरह इस्तेमाल करें। फॉयल की बनावट इतनी एब्रेसिव होती है कि यह ज़्यादातर कपड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना ही दाग हटा देती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP