टॉयलेट को साफ रखना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि गंदे टॉयलेट के इस्तेमाल से कई तरह की गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है। लेकिन कई बार टॉयलेट जाम या ओवरफ्लो जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं। टॉयलेट से संबंधित सबसे आम समस्या पानी का ओवरफ्लो होना है। टॉयलेट के ओवरफ्लो की समस्या के लिए अब आपको किसी प्रोफेशनल प्लंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज हम आपको घर पर ही आसानी से ओवरफ्लो की समस्या से छुटकारा पाने का तरीका बताएंगे। चलिए जानते हैं कैसे और किन चीजों की मदद से आप इस समस्या को दूर कर सकती हैं।
लिक्विड सोप और गर्म पानी का करें उपयोग
लिक्विड सोप और गरम पानी का इस्तेमाल कर आप टॉयलेट के ओवरफ्लो की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। लिक्विड सोप को क्लींनिंग एजेंट माना जाता है। यही कारण है कि इसका उपयोग बर्तन धोने से लेकर कई तरह के कामों के लिए किया जाता है।
आवश्यक सामान
- 1/4 लिक्विड सोप
- 3.8 लीटरगरम पानी
विधि
- अगर आपका टॉयलेट ओवरफ्लो करता है तो इसके लिए सबसे पहले टॉयलेट टैंक का ढक्कन हटा दें।
- टॉयलेट टैंक का ढक्कन बाउल के पीछे, पानी की टंकी के ऊपर होता है। अब टॉयलेट टैंक में 1/4 कप लिक्विड सोप डालें।
- ओवरफ्लो की समस्या को दूर करने के लिए लिक्विड डिश सोप बेहद काम आता है। इसलिए आपको भी डिश सोप का ही उपयोग करना चाहिए।
- लिक्विड डिश सोप को डायरेक्ट टैंक में डालें। इससे यह लुब्रिकेट करेगा और क्लॉग को तोड़ने में मदद करेगा।
- अब टॉयलेट टैंक में 3.8 लीटर गरम पानी डालें।
- गरम पानी किसी भी जमी या फंसी गंदगी को तोड़ देता है। जिससे ओवरफ्लो की समस्या दूर हो जाएगी।
प्लंजर आएगा काम
टॉयेलट संबंधी किसी भी समस्या को दूर करने के लिए प्लंजर बेहद काम आता है। आपको बाजार में तरह-तरह के प्लंजर मिल जाएंगे। आप ओवरफ्लो की समस्या को प्लंजर की मदद से दूर कर सकती हैं।
आवश्यक सामान
- गरम पानी
- प्लंजर
- सक्शन पाउडर
विधि
- टॉयलेट के ओवरफ्लो की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्लंजर का इस्तेमाल करें।
- इसके लिए सबसे पहले प्लंजर को 2 मिनट के लिए गरम पानी में भिगने के लिए छोड़ दें।
- गरम पानी प्लंजर के रबर को ढीला कर देगा। जिससे यह टॉयलेट ओपनिंग पर आसानी से फिट हो जाएगा।
- हालांकि, आपको ओवरफ्लो की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ज्यादा सक्शन पाउडर का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
- टॉयलेट के ओवरफ्लो को कम करने के लिए फनल प्लंजर का ही इस्तेमाल करें। फनल प्लंजर में रबर रिंग होती है जो सक्शन कप के नीचे लटकती है।
- अब टॉयलेट बाउल को पानी से भर लें ताकि पानी से प्लंजर आसानी से कवर हो जाए। अब प्लंजर को टॉयलेट के एग्जिट होल के ऊपर फिट करें।
- प्लंजर को जगह में सेट करने के लिए उसे थोड़ा नीचे की ओर दबाएं। बैल के एंड में हवा रिलीज करने के लिए प्लंजर को नीचे की ओर धकेलें।
- इसके बाज प्लंजर को ऊपर-नीचे करते रहें। करीब 15 से20 बार ऐसा करें।
- पानी को पाइप तक भेजने के लिए प्लंर को जोर से नीचे की ओर पुश करें। इसके बाद पानी को वापस बाहर निकालने के लिए प्लंजर को वापस अपनी ओर खींचे।
- ऐसा करने से क्लॉग टूट जाएगा और टॉयलेट के ओवरफ्लो की समस्या से दूर हो जाएगी।
ड्रेन स्नेक का करें उपयोग
टॉयलेट ओवरफ्लो के लिए ड्रेन स्नेक काम आएगा। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि एक ही इस्तेमाल से टॉयलेट के ओवरफ्लो की समस्यादूर हो जाए तो इसके लिए ऑगर ड्रेन स्नेक बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इसे विशेष रूप से टॉयलेट के लिए ही बनाया गया है और इसके इस्तेमाल से टॉयलेट पॉट पर किसी तरह के खरोंच के निशान भी नहीं आएंगे। आप किसी भी हार्डवेयर या जनरल स्टोर से प्लंबिंग ड्रेन स्नेक खरीद सकती हैं।
आवश्यक सामान
- ड्रेन स्नेक
विधि
- ड्रेन स्नेक के एक सिरे पर हैंडल होता है और दूसरे सिरे पर कॉर्कस्क्रू होता है। कॉर्कस्क्रू वाले हिस्से को टॉयलेट में डाला जाता है।
- क्रैंक को तब तक घूमाते रहें जब तक कि स्नेक हिलना बंद न कर दे। अपने 1 हाथ से स्नेक को पकड़ें। दूसरे हाथ से ऑगर के हैंडल को क्लॉकवाइज घुमाएं।
- इससे ऑगर की वायर एक्सपैंड होगी, जिससे क्लॉग टूट जाएगा। स्नेक को टॉयलेट से बाहर की ओर खींचे। अगर आपके टॉयलेट में कोई कपड़ा, खिलौना या अन्य कोई चीज फंस गई है तो स्नेक की मदद से आप इसे आसानी से बाहर निकाल सकती हैं। लेकिन अगर स्नेक की वायर में कुछ नहीं लगा हो तो इसका मतलब है कि क्लॉग अभी भी है।
- टॉयलेट में स्नेक का इस्तेमाल तब तक करते रहें जब तक कि ओवरफ्लो की समस्या दूर नहीं हो जाती है। स्नेक की मदद से ओवरफ्लो की समस्या दूर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:वॉश बेसिन पर लगे जंग से लेकर हार्ड वाटर तक के दाग को हटाने के घरेलू तरीके जानें
बेकिंग सोडा और विनेगर
टॉयलेट के ओवरफ्लो की समस्या को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर काम आएगा। बेकिंग सोडा और विनेगर दोनों ही क्लींनिंग एजेंट हैं, जिनका इस्तेमाल घर की साफ-सफाई से लेकर कई अन्य कामों के लिए किया जाता है।
आवश्यक सामान
- बेकिंग सोडा
- विनेगर
- गरम पानी
विधि
- सबसे पहले टॉयलेट बाउल में से पानी हटा दें या फिर ओवरफ्लो के लिए तैयार रहें।
- इसके बाद टॉयलेट ड्रेन में एख कप बेकिंड सोडा के साथ एक कप विनेगर डालें। बेकिंग सोडा और विनेगर डालने पर केमिकल रिएक्शन होगा, जिससे बबल बनेगा और यह रिएक्शन किसी भी क्लॉग को तोड़ सकता है।
- करीब 30 मिनट बाद टॉयलेट में गरम पानी डालें।
- इसके एक इस्तेमाल से आप पाएंगी कि टॉयलेट का ओवरफ्लो अब बंद हो चुका है।
इन बातों का रखें ध्यान
- आपको समय-समय पर टॉयलेट को साफ करते रहना चाहिए।
- हफ्ते में एक बार टॉयलेट की डीप क्लींनिंग जरूर करें।
- टॉयलेट को हमेशा डिसइंफेक्ट करें। इससे टॉयलेट पर मौजूद कीटाणु मर जाएंगे।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik.Com & Google.Com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों