किचन काउंटर पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए इन आसान टिप्स को करें फॉलो

हल्दी के दागों से हैं परेशान तो घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से करें किचन काउंटर क्लिन।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-02-22, 11:49 IST
haldi stains removing tips

ज्यादातर लोगों को कुकिंग करना पसंद होता है। लेकिन, अक्सर कुकिंग के दौरान हल्दी के दागों का लगना बेहद आम बात है। हल्दी के दाग सबसे ज्यादा किचन काउंटर पर लगते हैं, जिसके कारण पूरा किचन गंदा दिखने लगता है। आपने भी हल्दी के दाग को हटाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाए होंगे। लेकिन, यह उपाय भी किसी काम न आए हों और अब आप परेशान हैं कि ऐसा क्या किया जाए जिससे आसानी से किचन काउंटर पर लगे हल्दी के दाग हट जाएं? तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनसे आप आसानी से ही किचन काउंटर पर लगे हल्दी के दाग से छुटकारा पा लेंगी।

जी हां, यह एक दम सच है। किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं जिनका उपयोग आप हल्दी के दाग को हटाने के लिए कर सकती हैं। साथ ही इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं कैसे हल्दी के दाग को आसानी से हटाया जा सकता है।

सबसे पहले करें ये काम

kitchen counter

किचन काउंटर पर लगे हल्दी के दाग को हटाने से पहले आपको यह जांच करनी चाहिए कि आपके किचन काउंटर पर किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप इसकी जांच नहीं करेंगी तो हो सकता है कि इससे आपका किचन काउंटर खराब हो जाए। जैसे कि मान लें कि आपका किचन काउंटर सिरेमिक टाइल्स से बना है तो ऐसे में आपको उसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे काउंटर खराब न हो। ऐसे ही लड़की के किचन काउंटर पर अलग तरह के प्रोडक्ट का उपयोग किया जाएगा।

टूथपेस्ट आएगा काम

toothpaste

आपने किचन काउंटर पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए होंगे। लेकिन, इसके बाद भी दाग पूरी तरह से साफ नहीं हुआ होगा तो ऐसे में आपका टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। वाइटनिंग टूथपेस्ट के एक ही कोट से हल्दी का दाग आसानी से हट जाएगा। तो चलिए जानते हैं दाग को हटाने के लिए टूथपेस्ट का कैसे करें इस्तेमाल।

सामग्री

  • टूथपेस्ट
  • साफ कपड़ा

विधि

  • वाइटनिंग टूथपेस्ट लें और फिर इसे दाग वाली जगह पर लगा लें।
  • करीब 5-10 मिनट तक टूथपेस्ट को लगे रहने दें।
  • इसके बाद दाग वाली जगह को गीले कपड़े से साफ कर लें।
  • आप पाएंगी कि किचन काउंटर पर लगा हल्दी का दाग हट चुका है।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

baking soda ()

ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप खाना बनाएं और किचन काउंटर पर हल्दी के दाग न लगे। यह बेहद आम बात है। लेकिन, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आए हैं। अगर आप चाहती हैं कि हल्दी के दाग जल्दी से हट जाए तो इसके लिए आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए।

सामग्री

विधि

  • एक बाउल लें और उसमें थोड़ा सा विनेगर, बेकिंग सोडा और पानी डालें। तीनों चीजों को अच्छे मिक्स कर लें।
  • लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा पतला न हो।
  • क्योंकि इससे दाग को हटाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी और क्या पता दाग साफ ही न हो।
  • अब पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगा लें।
  • करीब 2-5 मिनट तक बेकिंग सोडा के पेस्ट को किचन काउंटर पर ही लगे रहने दें।
  • इसके बाद एक सूखा कपड़ा लें और फिर इसे पोंछ लें और लीजिए किचन काउंटर पर लगा हल्दी का दाग हट गया है।

नींबू और विनेगर सॉल्यूशन

lemon and vinegar solution

नींबू और विनेगर ऐसी चीजें है जो आसानी से किचन में मिल जाती हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसकी मदद से आसानी से किचन काउंटर पर लगे हल्दी के दाग को हटा सकती हैं।

सामग्री

  • नींबू का रस
  • विनेगर
  • पानी

विधि

  • एक बाउल लें और इन तीनों चीजों को बराबर मात्रा में डालकर अच्छे से मिला लें।
  • लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा पतला न हो।
  • अब इस पेस्ट को उस जगह पर लगाएं जहां हल्दी का दाग लगा हो।
  • करीब 5-10 मिनट तक पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगे रहने दें।
  • कुछ समय बाद एक साफ कपड़े से पेस्ट को पोंछ लें।
  • दाग को साफ करने के लिए आप स्टील वूल स्क्रबर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:टाइल्स पर लगे सीमेंट के दाग हटाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

लिक्विड डिटर्जेंट

liquid detergent

किचन काउंटर पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए आप किसी भी लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन, अगर आप चाहती हैं कि एक ही इस्तेमाल में और आसानी से दाग हट जाए तो इसके लिए आपको विम या सीआईएफ सबसे अच्छा ऑप्शन है। तो चलिए जानते हैं लिक्विड डिटर्जेंट से कैसे हल्दी के दाग को हटाया जा सकता है।

सामग्री

  • लिक्विड डिटर्जेंट
  • पानी
  • डिटर्जेंट

विधि

  • अगर आपके पास लिक्विड डिटर्जेंट नहीं तो आप किसी भी डिटर्जेंट (घर पर बनाएं डिटर्जेंट) में पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना सकती हैं।
  • इसके बाद इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं।
  • कुछ समय बाद स्पंज या स्टील स्क्रबूर का इस्तेमाल कर दाग को साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें:कपड़े में लगे हल्दी के दाग को हटाने के आसान हैक्स

मल्टी परपरज क्लीनर का इस्तेमाल करें

cleaner

खाना बनाते समय न केवल हल्दी के दाग बल्कि अन्य प्रकार के दाग भी किचन काउंटर पर लग जाते हैं। लेकिन, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मल्टी परपज क्लीनर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके इस्तेमाल से सभी प्रकार के दाग साफ हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे किया जाए इसका इस्तेमाल।

सामग्री

  • मल्टी परपज क्लीनर

विधि

  • आप चाहें तो मल्टी परपज क्लीनर को घर पर ही बड़ी आसानी से बना सकती हैं। या आप बाजार में मिलने वाले क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • किचन काउंटर पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए बस आपको उस जगह पर क्लीनर की कुछ बूंदे छिड़कनी होगी।
  • इसके बाद किसी साफ कपड़े से 2-5 मिनट बाद दाग वाली जगह को साफ कर लें।
  • अगर एक बार में दाग नहीं हटता है तो इस प्रकिया को दोबारा दोहराएं।

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • हल्दी के दाग को हटाने के लिए किसी भी केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले यह जांच लें कि क्या यह किचन काउंटर को खराब तो नहीं करेगा।
  • अगर आप किसी केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा गलव्स पहनने चाहिए।
  • अगर आपने दाग को हटाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है तो उस जगह से अपने बच्चों को दूर रखें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik.Com & Google.Com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP