Balcony DIY Makeover: तपती गर्मी से पहले लो बजट में ऐसे संवारें अपनी बालकनी, पड़ोसी पूछते नहीं थकेंगे कहां से मिला ये आइडिया

Balcony DIY Makeover Ideas: बालकनी को अगर आप कम बजट में स्टाइलिश और कूल बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में दिए गए DIY आइडियाज आपके बहुत काम आ सकते हैं। सही प्लानिंग और थोड़ी सी क्रिएटिविटी से आप अपनी बालकनी को गर्मियों के लिए परफेक्ट रिलैक्सिंग स्पेस बना सकते हैं। आइए इस लेख में हम आपको इसके लिए टिप्स बताते हैं।
Balcony DIY Makeover Ideas

Balcony Makeover for Summer DIY Tips: तपती गर्मी का मौसम आते ही लोग अपने घर को ठंडा रखने की कोशिशों में लग जाते हैं। इसके लिए लोग अपने घर में किसी एक जगह को गर्मी के लिए सुकून भरा प्लेस बनाते हैं। अगर आपके घर में भी एक छोटी-सी बालकनी है, तो आप भी उसे एक खूबसूरत और कूल रिट्रीट में बदल सकते हैं। खास बात यह है कि यह काम बिल्कुल कम बजट में ही आप कर सकते हैं। सही प्लानिंग और कुछ DIY आइडियाज अपनाकर आप अपनी बालकनी को गर्मियों के लिए एक परफेक्ट रिलैक्सिंग जोन बना सकते हैं। तो देर किस बात की? आज ही अपने बालकनी मेकओवर की प्लानिंग शुरू करते हैं। चलिए बिना ज्यादा खर्च किए बालकनी मेकओवर के कुछ आसान टिप्स हम आपको बताते हैं, जिसे देखने के बाद आपके पड़ोसी भी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

हरे-भरे पौधों से भर दें बालकनी

Plants in balcony

गर्मियों में ठंडक बनाए रखने के लिए पौधे सबसे बेहतरीन उपाय हैं। आप हैंगिंग प्लांट्स, तुलसी, एलोवेरा और फर्न जैसे पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फ्रेश ऑक्सीजन देने के साथ-साथ बालकनी को प्राकृतिक और खूबसूरत बनाने में भी मददगार होंगे। अगर आपकी बालकनी बहुत छोटी है, तो दीवार पर वर्टिकल गार्डन बना सकते हैं। पुराने प्लास्टिक बॉटल्स या वुडन शेल्व्स का इस्तेमाल कर आप छोटे गमलों में मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट या हर्ब्स आदि उगा सकते हैं।

DIY फर्नीचर का करें इस्तेमाल

Furniture at balcony

अगर आप बालकनी में बैठने की जगह चाहते हैं, तो महंगे फर्नीचर की जरूरत नहीं है। आप पुराने लकड़ी के बॉक्स, प्लास्टिक क्रेट्स या टायर से DIY स्टूल और टेबल बना सकते हैं। इन्हें अच्छे से पेंट कर दें, जिससे वो स्टाइलिश दिखें और लॉन्ग-लास्टिंग रहें। इसके अलावा, कम जगह के लिए आप फोल्डेबल फर्निचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रंग-बिरंगे कुशन और कारपेट से बढ़ाएं अट्रैक्शन

Balcony Decor items

अगर आप बालकनी में बैठकर रिलैक्स करना चाहते हैं, तो कुशन और कारपेट का सही इस्तेमाल करें। आप फर्श पर एक छोटा सा डोर मैट या आउटडोर कारपेट बिछा सकते हैं और कुछ कंफर्टेबल कुशन रख सकते हैं। इससे बालकनी एक आरामदायक और स्टाइलिश जोन बन जाएगी।

इसे भी पढ़ें-बालकनी को देना चाहते हैं कैफे जैसा लुक, तो आर्टिफिशियल ग्रास का ऐसे करें इस्तेमाल

पर्दों और बांस की चटाई से करें गर्मी से बचाव

गर्मियों में धूप से बचने के लिए बालकनी में पर्दे या बांस की चटाई लगाना एक शानदार आइडिया है। इससे गर्मी भी कम लगेगी और बालकनी को एक एस्थेटिक और नेचुरल लुक मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-बालकनी और घर के गार्डन को करना है री-डेकोरेट, तो ये टिप्स करेंगे काम आसान

DIY डेकोर आइटम्स से दें पर्सनल

DIY balcony makeover tips

बालकनी को यूनिक लुक देने के लिए कुछ DIY डेकोर आइटम्स जैसे हैंडमेड पेंटिंग्स, कांच की बोतलों में LED लाइट्स या पुराने जार में कैंडल रख सकते हैं। शाम को बालकनी को एक ड्रीम स्पेस बनाने के लिए फेयरी लाइट्स, LED स्ट्रिप्स और छोटे सोलर लैम्प्स का इस्तेमाल करें। ये कम बिजली खर्च करते हैं और आपकी बालकनी को एक रोमांटिक और कूल लुक दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बारिश के मौसम में बालकनी में झूले को सजाने के लिए लगाएं ये पौधे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP