दिवाली पर बालकनी और घर के गार्डन को करना है री-डेकोरेट, तो ये टिप्स करेंगे काम आसान

क्या दिवाली पर अपने घर की बालकनी और गार्डन को नया लुक देना चाहती हैं? क्या आपको री-डेकोरेशन का काम शुरू करने के लिए कोई आइडिया नहीं मिल रहा है? तो यहां कुछ टिप्स शेयर किए जा रहे हैं, जो बालकनी और घर के गार्डन को री-डेकोरेट करने में मदद कर सकते हैं। 
how to re decorate home garden

दिवाली पर घर की साफ-सफाई महीनभर पहले ही शुरू हो जाती है। लेकिन साफ-सफाई के बीच हम भूल ही जाते हैं कि बालकनी, छत और गार्डन भी घर का ही हिस्सा हैं। ऐसे में दिवाली पर घर की सफाई और सजावट के बाद बालकनी और गार्डन एरिया को भी री-डेकोरेट करना जरूर सजाना चाहिए।

घर की बालकनी, छत और गार्डन एरिया में पौधे लगाना बहुत आसान है। लेकिन उन्हें किस तरह से सजाकर रखना है यह बहुत कम लोग ही जानते हैं। अगर आप भी इस दिवाली अपनी बालकनी को री-डेकोरेट करना चाहती हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां क्या रखना है और कैसे सजाना है। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, यहां हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने होम गार्डन को री-डेकोरेट कर सकती हैं।

इन टिप्स की मदद से करें घर की बालकनी और गार्डन को री-डेकोरेट

दिवाली पर बालकनी या होम गार्डन में सिर्फ लाइटें लगा देने से नया लुक नहीं मिलेगा। लाइट्स लगाने के साथ-साथ आपको कुछ बदलाव भी करने होंगे, जिससे बालकनी और गार्डन एरिया को नया लुक मिल सके। आइए, यहां जानते हैं कि किन-किन चीजों की मदद से आप बालकनी और गार्डन को री-डेकोरेट कर सकती हैं।

पौधों की देखरेख

how to redecorate garden

घर को सजाने और उसकी हर चीज पर ध्यान देने का सबसे बेहतरीन समय दिवाली का होता है। दिवाली पर अगर आप अपनी बालकनी या होम गार्डन को री-डेकोरेट कर रही हैं, तो सबसे पहले पौधों की देखरेख से शुरूआत करें। घर के पौधे सूख रहे हैं या फिर खराब हो रहे हैं, तो उनकी कटिंग करें और खाद्य आदि चीजें डालें।

इसे भी पढ़ें: दिवाली की सजावट के लिए फॉलो करें ये 5 आसान हैक्स, ऐसा चमकेगा घर कि दोस्त और रिश्तेदार सब करेंगे तारीफ

पौधों के गमले टूट रहे हैं, तो उन्हें बदलने का दिवाली से बेहतर मौका कौन-सा हो सकता है। बाजार में एक से बढ़कर एक गमले मिलते हैं, जो आपके होम गार्डन की शान में चार-चांद लगा देंगे।

रंग-बिरंगे गमले

अगर दिवाली के मौके पर अपने पौधों के गमले बदल रही हैं, तो इस बार बोरिंग मिट्टी के गमले ना लें। बालकनी और होम गार्डन के लिए चीनी मिट्टी के डिजाइनर और रंग-बिरंगे गमले ले सकती हैं। रंग-बिरंगे गमले देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और बालकनी या होम गार्डन को एक अलग ही रूप देने में मदद कर सकते हैं।

झूला लगाएं

How can I make my home garden beautiful

झूला सिर्फ बच्चों के लिए नहीं होता है। जी हां, बालकनी या होम गार्डन को री-डेकोरेट करने में झूला आपकी मदद कर सकता है। यह देखने में अच्छा तो लगता ही है, साथ ही बालकनी या होम गार्डन में बैठने की जगह भी बन जाती है। आप झूले में अपने कंफर्ट के लिए कुशन और गद्दा भीव रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बोतल, दुपट्टे और पुरानी चूड़ियों से दिवाली पर यूं सजाएं अपना घर.. देखते ही तारीफ करने लगेंगे परिवार वाले

ग्रीन ग्रास कारपेट

अगर आपके पास होम गार्डन नहीं है और बालकनी में ही हरियाली का मजा लेना चाहती हैं, तो खूब सारे गमलों के साथ ग्रीन ग्रास कारपेट भी लगा सकती हैं। भले ही ग्रीन ग्रास कारपेट में असली घास जैसा सुकून नहीं होता है, लेकिन यह कुछ हद तक गार्डन जैसा अहसास जरूर करा सकती है। दिवाली के मौके पर अपनीबालकनी को नया रूपदेने के लिए आप ग्रीन ग्रास कारपेट की मदद भी ले सकती हैं।

लिविंग रूम वाइब्स

आप बालकनी को लिविंग रूम की तरह भी सजा सकती हैं। इसके लिए आपको बस एक आरामदायक कुर्सी, छोटी-सी कॉफी टेबल की जरूरत होगी। अगर आप थोड़ा क्रिएटिव होना चाहती हैं, तो बालकनी में एक कॉर्नर में गद्दा, कुर्सी या बीन बैग लगा सकती हैं और उसके आस-पास कारपेट बिछा सकती हैं। आप अपने आराम और पसंद के हिसाब से कुछ कुशन्स भी रख सकती हैं। इन सब के बाद बालकनी में स्टाइलिश लाइट्स भी लगा सकती हैं, जो आपकी बालकनी वाले लिविंग रूम में चार चांद लगाने में मदद करेंगे। बालकनी वाला लिविंग रूम तैयार करने के बाद आप प्राइवेसी के लिए सफेद रंग का पर्दा भी लगा सकती हैं।

दिवाली के मौके पर बालकनी या होम गार्डन को कैसे री-डेकोरेट किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP