DIY Balcony Decoration Ideas: बिना खर्च किए अपनी बालकनी को सजाने के कुछ DIY आसान और क्रिएटिव आइडिया हैं। ये आइडिया आपकी बालकनी को सुंदरता और आरामदायक बनाने में मदद कर सकती हैं।
बालकनी की दीवार पर बिना ज्यादा खर्च किए भी नए सिरे से पेंट कर सकते हैं। साथ ही कम जगह की बचत के बारे में तैयारी करते हुए, आप हैंगिंग प्लांट या टोकरियां लटकाने के बारे में भी सोच सकते हैं, वहीं इसके लिए मैक्रैम प्लांट हैंगर से बेहतर क्या हो सकता है।
इसके अलावा अपनी बालकनी को नया रूप देने के लिए अपने पौधों को रीपोट करना एक शानदार तरीका है। यह न केवल उनकी जड़ों को अधिक जगह देगा बल्कि मिट्टी को ताज़ा करने में भी मदद करेगा, जिससे उन्हें स्वस्थ होने में मदद मिलेगी।
बिना खर्च किए अपनी बालकनी को सजाने के कुछ DIY तरीके
रंगों का इस्तेमाल
अपनी बालकनी की दीवारों को रंगीन पेंट से रंगें। आप चमकीले रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि पीला, नारंगी या नीला। पुरानी लकड़ी के फर्नीचर को नया रंग देकर उसे नया रूप दे सकते हैं। रंगीन फूलों और पौधों को अपनी बालकनी में रखें। इसके अलावा आप बागवानी के लिए जड़ी-बूटी के पौधे भी लगा सकते हैं।
रीसायकल और अपसाइकल
पुरानी बोतलों, डिब्बों और अन्य वस्तुओं का उपयोग करके DIY प्लांटर्स बना लें। पुराने टायरों को पसंदीदा रंग से रंग करके उनका इस्तेमाल बैठने के लिए कर सकते हैं। पुरानी लकड़ी के पैलेट का इस्तेमाल करके DIY बालकनी बार बना लें।
बालकनी में सजावट
अपनी बालकनी में रंगीन मालाएं या लैंप लटकाएं या फिर अपनी बालकनी में DIY विंड चाइम्स बना सकते हैं। वहीं, अपनी बालकनी में रंगीन तकिए और कंबल रखना चाहिए। बालकनी में ज़्यादा धूप नहीं आती तो आप बालकनी में पाम्स, फिलोडेनड्रोन और मॉन्स्टर को लगाने के बारे में भी सोच सकते हैं। इसमें आप अपनी पसंद की टेराकोटा बर्तन या सिरेमिक बर्तन चुन सकते हैं। पुरानी कुर्सियों को साफ कर के रंगें और खुद से कुर्सियां सजा लें।
इसे भी पढ़ें: इन छोटे-छोटे आईडियाज की मदद से सजाएं अपनी बालकनी
पौधे और फूल
अपनी बालकनी में अलग-अलग किस्म के पौधे और फूल लगा सकते हैं या फिर अपनी बालकनी में लटकते हुए पौधे लगाएं। इसके अलावा अपनी बालकनी में जड़ी-बूटियों का बगीचा बनाना चाहिए। पुराने लकड़ी के बक्सों में भी पौधे रख सकते हैं। बालकनी में नए पौधों के लिए जगह कम पड़ रही है तो एक्सटेंशन हुक के साथ रेलिंग प्लांटर्स और हैंगिंग बास्केट चुनें। इसके लिए सही किस्म की मिट्टी घर पर ही तैयार करें, छोटे प्लांटर्स या पुराने बर्तन में पौधे रखें। हर रंगों की फूलों वाले पौधों को चयन करें ताकि आपकी बालकनी जीवंत और खुशबूदार लगे।
अपनी बालकनी को नया रूप देने के लिए पौधों को रीपोट करने का तरीका
पौधों को वसंत या गर्मियों की शुरुआत में रीपोट करना सबसे अच्छा होता है, जब वे सक्रिय रूप से बढ़ रहे होते हैं। अपने नए गमले के तल में पानी निकासी के लिए कुछ छेद बनाएं। यह तय करें कि छेद पर्याप्त हैं ताकि गमलों से ज्यादा पानी आसानी से निकल सके। मिट्टी के मिश्रण से गमले को लगभग आधा भर दें।
पौधे को नए गमले में लगाएं
नए गमले के केंद्र में पौधे को रखें। पौधे को पकड़ें और धीरे-धीरे गमले के किनारों के चारों ओर ताजी पॉटिंग मिक्स डालें। सुनिश्चित करें कि जड़ें पूरी तरह से ढकी हुई हैं और मिट्टी को हल्के से दबाएं।
इसे भी पढ़ें: कम बजट में घर सजाना चाहती हैं तो ये 4 आइडियाज हैं सिर्फ आपके लिए
मिट्टी के स्तर को पुराने गमले के समान ही रखें। बहुत गहरा रोपण करने से जड़ सड़न हो सकती है। रीपोटिंग के बाद कुछ दिनों के लिए अपने पौधे को सीधे धूप से दूर रखें। अगर आप एक बड़े कंटेनर में कई पौधे लगा रहे हैं, तो तय करें कि उनके पास बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह है। रीपोटिंग के बाद अपने पौधों को उर्वरक देने की प्रतीक्षा करें, आमतौर पर लगभग 4-6 सप्ताह।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों