बच्चों को बचत के महत्व के बारे में सिखाना एक महत्वपूर्ण जीवन कौशल है जो उन्हें वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य के लिए तैयार कर सकता है। आप जितनी जल्दी अपने बच्चों को बचत के बारे में सिखाना शुरू करेंगे, उतना ही बेहतर होगा। क्योंकि, यह उन्हें जिम्मेदार और अनुशासित बनने में मदद करता है। इसके साथ ही पैसे की वैल्यू और उसे समझदारी से कैसे खर्च करना है, इसके बारे में सिखाता है।
गुल्लक का इस्तेमाल बच्चों को पैसे की बचत करने की आदत सिखाने का एक मजेदार और प्रभावी तरीका है। यह उन्हें टारगेट फिक्स करने और उसे पाने की प्रक्रिया का भी अनुभव देता है। इससे आपका बच्चा न केवल बचत का महत्व समझेगा, बल्कि एक मजबूत वित्तीय आधार भी विकसित करेगा।
बच्चों को बचत के बारे में सिखाने से उन्हें एक मजबूत वित्तीय आधार विकसित करने में मदद मिलती है। पैसे बचाने की अवधारणा को समझकर, बच्चे भविष्य की जरूरतों और लक्ष्यों के लिए अपनी आय का एक हिस्सा अलग रखने का महत्व सीखते हैं। यह आदत उन्हें बाद में जीवन में वित्तीय कठिनाइयों से बचने और सुरक्षा की भावना जगाने में मदद कर सकती है।
पैसे बचाने के लिए सीखना, बच्चों में जिम्मेदारी और अनुशासन पैदा करता है। यह उन्हें सोच-समझकर वित्तीय निर्णय लेने का महत्व सिखाता है। उन्हें अपनी मनचाही चीजों के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहित करके, बच्चे अपने खर्च को प्राथमिकता देना और सेल्फ कंट्रोल डेवलप करना सीखते हैं।
पैसों की सही समझ एक जरूरी जीवन कौशल है, जिसकी बच्चों को आधुनिक दुनिया की कठिनाइयों से निपटने के लिए खास होती है। बच्चों को बचत के बारे में सिखाने से उन्हें बजट बनाने, टारगेट फिक्स करने और पहले से जानकारी वित्तीय निर्णय लेने, जैसी बातों से परिचित कराया जाता है। ये कौशल उनके जीवन भर काम आएंगे, जिससे वे अपने वित्त को प्रभावी ढंग से प्रबंधित कर सकेंगे।
बच्चों को बचत के बारे में सिखाने में उन्हें लोन के खतरों के बारे में शिक्षित करना भी शामिल है। इसमें उन्हें कई प्रकार के लोन, क्रेडिट कार्ड, और पैसे उधार लेने के परिणामों के बारे में सिखाना शामिल हो सकता है। उन्हें अपने साधनों के भीतर रहने के महत्व के बारे में सिखाना, बच्चों को बिना किसी वजह लोन के प्रति समझ विकसित करने में मदद कर सकता है। यह जानकारी, उन्हें जिम्मेदार वित्तीय विकल्प बनाने और भविष्य में लोन के जाल में फंसने से बचने के लायक बनाएगा।
इसे भी पढ़ें: जानिए किस उम्र में बच्चों को सिखा देनी चाहिए पैसे बचाने की आदत
बच्चे अपने माता-पिता के व्यवहार को देखकर सीखते हैं। खुद अच्छी बचत की आदतों का अभ्यास करके अपने बच्चों के लिए एक आदर्श बनें। उन्हें समझाएं कि आप पैसे क्यों बचाते हैं और यह आपके फाइनेंशियल टारगेट को पाने में कैसे मदद करता है। जब आप बचत को प्राथमिकता देते हैं, तो वे इसके महत्व को समझेंगे और खुद भी इस आदत को अपनाने की ज्यादा से ज्यादा संभावना रखते हैं।
जैसे ही आपका बच्चा बुनियादी जोड़ घटाना समझने लगे, उसे बचत से परिचित कराएं। पैसे बचाने के महत्व को समझाने के लिए उम्र के हिसाब से सही भाषा और उदाहरणों का इस्तेमाल करें। छोटे बच्चों के लिए, आप 'किसी खास खिलौने के लिए बचत करना' या 'मजेदार सैर के लिए पैसे अलग रखना' जैसे सरल शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे-जैसे वे बड़े होते हैं, आप कॉलेज या गाड़ी के लिए बचत जैसी चीजों से उन्हें परिचित करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दस साल की उम्र में बच्चों को जरूर सिखाएं ये पांच बातें
बचत के बारे में सीखना बोरिंग नहीं होना चाहिए। खेल, एक्टिविटी और चुनौतियों का इस्तेमाल करके अपने बच्चों के लिए इसे मजेदार और रोचक बनाएं। एक बचत जार या गुल्लक तैयार करें, जहां वे अपना पैसा जमा कर सकें। उन्हें अपने भत्ते या आय का एक हिस्सा बचाने के लिए प्रोत्साहित करें और जब वे कुछ मील के पत्थर तक पहुंचे तो उनकी कोशिशों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी करें।
अपने बच्चे को जरूरतों और ख्वाहिशों के बीच अंतर समझने में मदद करें। समझाएं कि जरूरतें जीवित रहने के लिए जरूरी चीजें हैं, जैसे कि भोजन, कपड़े और मकान, जबकि ख्वाहिशें अच्छी हैं लेकिन जरूरी नहीं हैं। उन्हें ख्वाहिशों से ज़्यादा जरूरतों को प्राथमिकता देने और भविष्य के लिए बचत करने का महत्व सिखाएं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।