बचत करने के लिए हर महिला को लेनी चाहिए इन टिप्स की मदद

बचत करने के लिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें। इसी विषय के बारे में आज मैं आपको बताने वाली हूं। 

 
money saving tips for women

बचत करना आज समय की जरूरत है लेकिन घर के खर्च के बाद पैसे बचाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। बच्चों की फीस, खाने-पीने का सामान और घर से जुड़ी छोटी-छोटी चीजें खरीदने के लिए हमें ढेर सारा खर्चा करना पड़ता है। हालांकि हम कुछ बातों का ध्यान रख बचत कर सकते हैं। इस बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरा लेख।

खाना बनाते वक्त रखें ध्यान

  • अगर आप अपने हर महीने के खर्च पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि रसोई के दालों से लेकर मसालों तक को खरीदने के लिए ढेर सारा खर्च करना पड़ता है। ऐसे में आपको चाहिए कि आप सामान को अच्छे से इस्तेमाल करें।
  • जैसे मान लें कि आप दाल उबाल रहे हैं तो उससे पहले इस बात पर गौर करें कि दाल को कितने लोग खाने वाले हैं। ऐसा करने पर कभी भी दाल ज्यादा नहीं बनेगी और आपको खाना फेंकना नहीं भी पड़ेगा।
  • अगर फिर भी कोई सब्जी या दाल ज्यादा बन गई है तो उसे फेंकने के बजाए किसी और तरीके से खाने की कोशिश करें। जैसे बची हुई दाल में आटा गुंथकर आप पराठे बना सकते हैं।

थोड़ा-थोड़ा सेव करें

how to save money know step by step

आम लोगों के लिए एक साथ ढेर सारे पैसों को सेव करना मुश्किल होता है लेकिन थोड़ी-थोड़ी बचत करना आसान होता है। अगर आप 1 महीने तक लगातार 50 रुपये भी बचाएंगे तो वो महीने के बाद में 1.5 हजार हो जाएंगे। बचाने के साथ पैसों को बैंक और पोस्ट ऑफिस में भी जमा कराएं ताकी आपको ब्याज मिल सके।

खरीदारी करने के ट्रिक्स

  • खरीदारी करते वक्त छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर भी आप बचत कर सकते हैं। जैसे छोटे-छोटे मसालों के पैकेट खरीदने पर आपको ज्यादा खर्च करना पड़ता है। वहीं अगर आप एक साथ सामान खरीदते हैं तो कुछ प्रतिशत छूट मिलती है।
  • आज कल बहुत सारे शोरूम में एक चीज खरीदने पर दूसरी फ्री मिलती है। ऐसे में आप इसके तरह सामान लेकर पैसों को बचा सकते हैं। इन सभी बातों के साथ इस बात का भी ध्यान ऱखें कि आप जरूरत से ज्यादा सामान ना लें।

सुनीता देवी

(सुनीता देवी पटना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं और सालों से बच्चों को हिंदी विषय पढ़ा रही हैं। इस लेख में दिए गए विचार और टिप्स उनके हैं)

उम्मीद है आगे से आप इन टिप्स की मदद से बचत कर पाएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP