क्या होता है फाइनेंशियल गोल? जिसमें कम पैसों में भी ऐसे कर सकते हैं प्लानिंग

फाइनेंशियल गोल ऐसा टार्गेट होता है जो किसी व्यक्ति या परिवार के फाइनेंशियल फ्यूचर से संबंधित होता है। यह टार्गेट छोटा या बड़ा हो सकता है, जैसे कि नई कार खरीदना या रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाना। 

you set small financial goals

Financial Goal: आमतौर पर लोगों को अपनी कमाई या सेविंग पैसे का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए, इसके लिए प्लान नहीं कर पाते हैं। ऐसा एक्सपर्ट मानते हैं कि किसी भी वर्ग के परिवार के लिए फाइनेंशियल गोल प्लान करना इसलिए बेहतर हो सकता है, क्योंकि इससे वे किसी भी आर्थिक जोखिम का सामना कर सकते हैं। वे अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।

क्या होता है फाइनेंशियल गोल

फाइनेंशियल गोल एक ऐसा टार्गेट होता है जो किसी व्यक्ति या परिवार के फाइनेंशियल फ्यूचर से संबंधित होता है। यह टार्गेट छोटा या बड़ा हो सकता है, जैसे कि एक नई कार खरीदना या रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाना। फाइनेंशियल गोल अपने सपनों और ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए पैसों की सेविंग से लेकर खर्च प्लान करना होता है।

invest for your goals

फाइनेंशियल गोल सेट करना महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि यह आपको अपने फाइनेंशियल टार्गेट को हासिल करने के लिए योजना बनाने में मदद करता है। जब आपके पास एक क्लियर टार्गेट होता है, तो आप अपने पैसे को उस टार्गेट को हासिल करने के लिए काफी कुशलता के साथ मैनेज कर सकते हैं।

फाइनेंशियल गोल सेट करते समय, इन बातों पर विचार करना चाहिए:

  • अपने टारगेट को स्पष्ट तौर पर परिभाषित करें। आप क्या हासिल करना चाहते हैं? आपके टारगेट की समय सीमा क्या है?
  • अपने टारगेट को हासिल करने के लिए धनराशि का अनुमान लगाएं।
  • अपने टारगेट को हासिल करने के लिए योजना बनाएं। आप अपने पैसे को कैसे बचाएं या इन्वेस्ट करेंगे?

फाइनेंशियल गोल सेट करना काफी महत्वपूर्ण कदम हो सकता है जो आपको अपने फाइनेंशियल टारगेट को हासिल करने में मदद कर सकता है।

सामान्य फाइनेंशियल गोल:

  • नई कार खरीदना
  • घर खरीदना
  • अपने बच्चों की शिक्षा के लिए पैसे बचाना
  • रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाना
  • अपने बिजनेस को शुरू करना या नए सामान लेना
  • अपने कर्ज को चुकाना
  • अपने टारगेट को हासिल करने के लिए फंड सेव करना

इसे भी पढ़ें:अपने फाइनेंशियल फ्यूचर को सिक्योर करना है जरूरी, जानें ये खास टिप्स

आपके लिए कौन सा फाइनेंशियल गोल सही है, यह आपके पर्सनल गोल और परिस्थितियों पर निर्भर करता है।

फाइनेंशियल गोल जिसमें कम पैसों में भी ऐसे कर सकते हैं प्लानिंग:

how to set financial goals in minimum money

अपने इमरजेंसी फंड की तैयारी करें

इमरजेंसी फंड एक ऐसी राशि होती है जिसका इस्तेमाल आप अन-एक्सपेक्टेड खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। एक अच्छी इमरजेंसी फंड आपके फाइनेंनशियल सिक्योरिटी को बढ़ा सकती है।

अपने बच्चों की शिक्षा के लिए पैसे बचाएं

शिक्षा एक महंगा खर्च हो सकता है। अपने बच्चों की शिक्षा के लिए पैसे बचाना शुरू करने से उन्हें अपनी शिक्षा के लिए फाइनेंनसियली तैयार होने में मदद मिलेगी।

अपने रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाएं

रिटायरमेंट एक लंबा समय हो सकता है, इसलिए रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाना महत्वपूर्ण होता है। अपने रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाने के लिए जल्दी से शुरू करने से आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

set financial goals in minimum money

अपने पैसे को इन्वेस्ट करें

  • इन्वेस्ट करके आप अपने पैसे को बढ़ा सकते हैं।
  • इक्विटी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करें।
  • अपने सेविंग अकाउंट में इन्वेस्ट करें।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में इन्वेस्ट करें।

इसे भी पढ़ें: अगर अपनाएंगी यह टिप्स तो फाइनेंशियल स्ट्रेस नहीं होगा आप पर भारी

SIP, FD और RD में करें इन्वेस्ट

SIP, FD और RD तीनों ही इन्वेस्ट के लोकप्रिय विकल्प हो सकते हैं। इनमें से कौन सा विकल्प आपके लिए सबसे अच्छा है, यह आपके फाइनेंशियल गोल और जोखिम सहन करने की क्षमता पर निर्भर करता है।

  1. SIP या सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक ऐसा निवेश प्लान है जिसमें आप एक निश्चित राशि को नियमित रूप से एक निश्चित अवधि के लिए निवेश करते हैं। यह एक लंबी अवधि के निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह आपको बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाता है।
  2. FD या फिक्स्ड डिपॉजिट एक ऐसा निवेश है जिसमें आप एक निश्चित राशि को एक निश्चित अवधि के लिए जमा करते हैं। आपको इस अवधि के अंत में जमा राशि पर ब्याज मिलता है। FD एक सुरक्षित निवेश विकल्प है, क्योंकि इसमें कोई जोखिम नहीं होता है।
  3. RD या रिकरिंग डिपॉजिट एक ऐसा निवेश है जिसमें आप एक निश्चित राशि को नियमित रूप से एक निश्चित अवधि के लिए जमा करते हैं। RD एक FD जैसा ही है, लेकिन इसमें आप अपनी जमा राशि को हर महीने या हर तिमाही में जमा कर सकते हैं।
Expert Kamran Khan ICICI Bank ,how to set financial goals in minimum money

SIP, FD और RD में ऐसे करें इन्वेस्ट

अपने फाइनेंशियल गोल को निर्धारित करें। अपने जोखिम का आकलन करें। क्या आप जोखिम लेने के लिए तैयार हैं? अगर आप कम जोखिम वाले इंवेस्टमेंट की तलाश में हैं, तो FD या RD एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप अधिक जोखिम लेने के लिए तैयार हैं, तो SIP एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अपने फाइनेंशियल डिटेल्स की समीक्षा करें। आप कितनी राशि इन्वेस्ट कर सकते हैं? आपका मासिक बजट कैसा है? अपने फाइनेंशियल डिटेल्स की समीक्षा करके, आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि आप कितनी रकम इन्वेस्ट कर सकते हैं और कितनी बार इन्वेस्ट कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP