गर्मियों में खराब हो रहा है लेमन ग्रास का पौधा, तो ऐसे करें देखभाल

अगर आपके घर में लगा लेमन ग्रास का पौधा गर्मियों के मौसम में खराब हो रहा है, तो इस लेख में बताए टिप्स से उसे खराब होने से बचा सकते हैं।

lemongrass plant care

लेमन ग्रास का पौधा सबसे अच्छे और सेहतमंद हाउस प्लांट में से एक है। क्योंकि ये वो पौधा है जिसकी पत्तियों और तेल से दवाएं बनती हैं। लेमन ग्रास का इस्तेमाल खाने और चाय के फ्लेवर के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इस पौधे को घर से मच्छर-मक्खी भगाने वाले रिपेलेंट के तौर पर भी देखा जाता है।

लेकिन गर्मियों के मौसम में अगर समय-समय पर देखभाल नहीं किया जाता है तो लेमन ग्रास का पौधा कभी भी मर सकता है। सही से देखभाल नहीं करने से इसकी पत्तियां भी बेजान नज़र आने लगती हैं। ऐसे में हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके गर्मी के मौसम में लेमन ग्रास को ख़राब हो से बचा सकते हैं।

सूरज की रोशनी का करें ख्याल

how to take care of lemongrass plant inside

लेमन ग्रास के पौधे को पूरी तरह इनडोर प्लांट नहीं माना जाता है इसलिए इस पौधे को धूप आवश्यक है। ऐसे में पौधे को सुरक्षित रखने के लिए पौधे को घर के लॉन, बालकनी या टेरिस में रख सकते हैं। अगर लेमन ग्रास की पत्तियां भूरे या पीले रंग की हो रही हैं तो इसका मतलब ज़रूरत के हिसाब से उसे धूप नहीं मिल रही है। हालांकि, लंबे समय तक पौधे को धूप में भी रखने से बचना चाहिए। इसलिए दिन में दो से तीन घंटे के लिए गमले को धूप से रख सकते हैं। आपको बता दें कि लेमन ग्रास प्लांट लगभग 60°F से 70°F के बीच कमरे के तापमान को ही तरजीह देता है।

इसे भी पढ़ें:सेहतमंद अंजीर का पौधा लगाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सही खाद का करें इस्तेमाल

lemongrass plant care inside

इस सेहतमंद लेमन ग्रास के पौधे का गर्मी के मौसम में ख़राब होने से बचना है तो फिर आपको सही खाद का चुनाव करना भी बहुत ज़रूरी है। महीने में कम से कम दो बार लिक्विड फ़र्टिलाइज़र देना जरूरी होता है। इसके अलावा गाय, भैंस आदि जानवर के गोबर को भी आप खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप जब भी पौधे में खाद डालें तो कुछ समय पहले पर्याप्त पानी दें ताकि मिट्टी नम हो जाए। इससे जब को मजबूती मिलती है और जड़ खाद को अच्छे से अब्सॉर्व करती है।(लेमन ग्रास का पौधा लगाएं)

सिंचाई कर रखें ध्यान

how to take care of lemongrass plant inside

गर्मी के मौसम में लेमन ग्रास के पौधे की देखभाल का सबसे मुख्य काम पानी देना होता है। गर्मी के मौसम में पौधे की मिट्टी जल्दी ही सूखने लगती है। ऐसे में पौधे की मिट्टी को ज्यादा देर तक सूखने नहीं देना चाहिए। इसलिए गर्मियों के मौसम में लेमन ग्रास के पौधे में नियमित समय पर पानी डालते रहे। (नींबू का पौधा लगाएं) हालांकि, गर्मियों में अपने लेमन ग्रास के पौधे को समान रूप से नम रखें, लेकिन इसे अधिक पानी न दें क्योंकि इससे जड़ भी सड़ सकती है। आपको बता दें कि पानी की कमी होने पर पौधे की पत्तियां मुरझाने लगती है।

इसे भी पढ़ें:बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे, जानिए

कीटनाशक स्प्रे का करें छिड़काव

how to keep lemongrass plant healthy inside

लेमन ग्रास के पौधे को किट जैसे मिलीबग्स, स्केल, स्पाइडर माइट्स और थ्रिप्स आदि से दूर रखने के लिए कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहना बहुत ज़रूरी होता है। हालांकि, केमिकल युक्त कीटनाशक स्प्रे से पौधे को नुकसान हो सकता है। इसलिए आप घर पर तैयार नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करें। इसके लिए बेकिंग सोडा, नींबू, सिरका, पुदीना आदि चीजों से नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का बना सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit(@wildroots.in,gardeningknowhow.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP