आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी देखने को मिलती है। महिलाओं को इन्हें खरीदने का काफी शौक भी है। लेकिन इन्हें खरीदने के बाद सबसे बड़ी समस्या यह सामने आती है कि आखिर इन्हें कैसे संभाला जाए।
अक्सर देखा जाता है कि इन आर्टिफिशियल ज्वेलरी का रंग आसानी से काला पड़ जाता है। अब ये कोई सोना चांदी नहीं है, इसलिए इसे फेंकना ही पड़ता है।
महिलाओं को आर्टिफिशियल ज्वेलरी से संबंधित यह समस्या रहती है कि यह बहुत जल्दी पूराने नजर आने लगते हैं। मान लीजिए आपने अपने दोस्त की शादी के लिए नेकलेस का सेट खरीदा या 200 से 300 रुपये की कीमत का कोई सुंदर झुमका खरीदा।
अब दोस्त की शादी हो गई, तो आपने इसे संभाल कर रख दिया कि आप इसे किसी और फंक्शन में यूज करेंगे। लेकिन जब तक कोई दूसरा फंक्शन आता है, तब तक इसका रंग ही बदल जाता है। आपकी ये ज्वेलरी एकदम काली पड़ गई है।
अब आपका फिर से कुछ नया खरीदना पड़ेगा, क्योंकि इसका हाल अब पहनने लायक नहीं है। अगर आपके साथ भी यह समस्या है, तो परेशान मत होइए, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन ज्वेलरी को सालों तक नया रख सकते हैं।
अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपने आर्टिफिशियल ज्वेलरी को एक ही डिब्बे में बंद करके रख देते हैं। इस वजह से आपके ज्वेलरी का रंग काला पड़ना आम बात है।
ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी ज्वेलरी का सामान जैसे हर तरह के झुमके, टॉप्स और गले का सेट जैसी चीजें बनाने का तरीका अलग होता है। (Jewellery खरीदने जा रही हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो)
सभी को बनाने में अलग तरह की चीजों का इस्तेमाल होता है। जब यह एक साथ एक ही डब्बे में रखे जाएंगे, तो काफी समय तक एक साथ रहने की वजह से उनका कलर बदलने लगता है। इसलिए आप अपने आर्टिफिशियल ज्वेलरी को अलग-अलग डिब्बे में रखे। इससे आपकी ज्वेलरी सालों बाद भी नए जैसी रहेगी।
इसे भी पढ़ें- Cleaning Tips: चांदी की पायल काली पड़ गई है? इन 3 टिप्स की मदद से घर बैठे चमकाएं, लगेगी बिल्कुल नई जैसी
आपने देखा होगा कि शॉप पर रहने वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी सालों बाद भी बिल्कुल नए जैसी लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह समय-समय पर उन्हें बाहर निकालते रहते हैं। इसलिए अगर आपके घर में भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी पड़ी है, तो उसे सालों तक बंद न रहने दें। (इन टिप्स की मदद से ज्वैलरी की चमक बनी रहेगी)
समय-समय पर आपको उन्हें हवा लगने के लिए बाहर निकालना चाहिए। आप दो महीने में एक बार आर्टिफिशियल ज्वेलरी के डिब्बों को कुछ समय तक खुला छोड़ दें। ऐसे आपकी ज्वेलरी काली नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- चांदी की चेन पड़ गई है काली? इन तरीकों से करें साफ
इसके सिवा अगर आपके पास नग लगी ज्वेलरी है और आप चाहती हैं कि उसकी चमक सालों तक नए जैसी बनी रहे, तो आप एंटी टार्निश पेपर का प्रयोग कर सकती हैं।
इस तरह के पेपर का प्रयोग स्पेशली ज्वेलरी को चमक को बरकरार रखने के लिए ही किया जाता है। इसके सिवा मोतियों वाली ज्वेलरी भी आप इनमें संभाल कर सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।