ज्वेलरी सालों से ही सोलह श्रृंगार का हिस्सा रही है। आउटफिट के लुक को खूबसूरत बनाने के लिए ज्वेलरी कैरी की जाती है। बाजार में चांदी से लेकर सोने के गहने मिलते हैं। ज्यादातर कपड़ों के साथ चेन पहनी जाती है। चेन भी सिंपल से लेकर हैवी होती है।
क्या आपके पास चांदी की चेन है? लेकिन अब यह काली पड़ गई है। चांदी हवा के कॉन्टैक्ट में आने के कुछ समय बाद काली होने लगती है। अब हर बार चांदी के गहने को साफ करने के लिए ज्वेलर के पास कौन जाए? आप घर पर भी कुछ चीजों की मदद से अपनी फेवरेट सिल्वर चेन को साफ कर सकती हैं? चलिए जानते हैं काली पड़ी चांदी की चेन को नया जैसा बनाने के नुस्खे।
कॉर्न स्टार्च से कैसे साफ करें चांदी की चेन?
कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल खाने में किया जाता है। खाने के अलावा, कॉर्च स्टार्च की मदद से क्लीनिंग भी की जा सकती है। अगर आपकी चांदी की चेन काली पड़ गई है, तो इस तरह से करें कॉर्न स्टार्च का उपयोग-
- 2 चम्मच कॉर्न स्टार्च में 3 चम्मच सिरका डालें।
- अब कॉर्न स्टार्च का पेस्ट बना लें।
- अब ब्रश की मदद से इस पेस्ट को चेन पर लगा लें।
- कुछ देर अच्छे से रब कर लें।
- पेस्ट को सूखने दें।
- आखिर में चेन को गीले कपड़े से पोंछ लें।
- इस पेस्ट के उपयोग से काली पड़ी चेन साफ हो जाएगी।
अमोनिया सॉल्यूशन से कैसे साफ करें ज्वेलरी
क्या आपकी फेवरेट सिल्वर की चेन काली पड़ने लगी है? चेन को साफ और चमकदार बनाने के लिए अमोनिया सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- 1 बाउल में 1/2 कप क्लियर अमोनिया में 1 कप गुनगुना पानी डालें।
- अब इसमें चांदी की चेन को 10 मिनट के लिए भिगने के लिए छोड़ दें। (ज्वेलरी को साफ कैसे करें)
- आखिर में साफ कपड़े से चेन को पोंछ लें।
- अमोनिया के उपयोग से सिल्वर चेन पहले जैसी नई हो जाएगी।
एल्युमीनियम फॉयल से कैसे साफ करें चेन?
एल्युमीनियम फॉयल का इस्तेमाल खाने को गर्म रखने और बेक करने के लिए किया जाता है। इस फॉयल की मदद से आप सफाई भी कर सकती हैं। काली पड़ीकढ़ाही से लेकर सिल्वर चेन को चमकाने के लिए यह फॉयल बेहद मददगार है। चांदी की चेन को नया जैसा बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
- एक बड़े बर्तन को एल्युमीनियम फॉयल से कवर करें।
- अब इसमें 1 कप गर्म पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
- इस मिश्रण में चांदी की चेन डालें और इस बात का ध्यान रखें कि चेन एल्युमीनियम फॉयल को टच कर रही हो।
- करीब 10-15 मिनट बाद चेन को इस मिश्रण से बाहर निकालें औरमाइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें।
इसे भी पढ़ें:इन आसान टिप्स से घर पर ही साफ़ करें अपनी पसंदीदा डायमंड ज्वेलरी
क्या डिटर्जेंट से साफ की जा सकती है चेन?
कपड़ों को साफ और दाग हटाने के लिए लॉन्डरी डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाता है। डिटर्जेंट का उपयोग घर के अन्य कामों में भी कर सकती हैं। अगर आपकी सिल्वर चेन का रंग काला पड़ गया है, तो इसे साफ करने के लिए डिटर्जेंट काम आ सकता है। आपको एल्युमीनियम फॉयल, गर्म पानी और लॉन्डरी डिटर्जेंट की जरूरत पड़ेगी।
- सिल्वर चेन को साफ करने के लिए एक बर्तन पर अंदर की तरफ एल्युमीनियम फॉयल लपेट लें।
- अब इसे उबलते पानी और लॉन्डरी डिटर्जेंट से भर लें।
- डिटर्जेंट के घोल में सिल्वर चेन डालें और करीब 5 मिनट तक भिगने के लिए छोड़ दें।
- आखिर में चेन को हवा में सूखने के लिए छोड़ दें।
इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर आप चांदी की काली पड़ी चेन को साफ कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों