फंक्शन में हम लोग ज्यादातर हैवी कपड़े वियर करना ही पसंद करते हैं जैसे- लहंगा, साड़ी या फिर शरारा सूट, क्योंकि ये ऐसे परिधान हैं जिन्हें पहनने से हमें शाही लुक मिलता है। हालांकि, शादी जैसे फंक्शन में लहंगा ज्यादा पहना जाता है, क्योंकि लहंगा प्राचीन समय से पहना जाने वाला परिधान है।
हां, वक्त के साथ-साथ लहंगे के डिजाइन में काफी बदलाव आया है। अब काफी हैवी लहंगे आने लगे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि कहा जाता है कि लहंगा जितना डिजाइनर होता है उतना ही खूबसूरत नजर आता है, मगर इसके साथ ही वह उतना ही भारी भी होता है।
डिजाइनर लहंगा तो हर महिला पहनना चाहती है, लेकिन वजनदार लहंगा रखने की वजह से काफी लोग खरीदने से बचते हैं क्योंकि हैवी लहंगे को वार्डरोब में रखना थोड़ा मुश्लिक हो जाता है। हैवी लहंगे को पहनने के बाद इसे सही तरीके से पैक और स्टोर करने से ये हमेशा नए जैसा नजर आता है। अगर आप भी ऐसे ही अपने लहंगे को रखना चाहती हैं, तो इस लेख में बताए गए टिप्स मददगार साबित हो सकते हैं।
लहंगे को सही तरीके से करें फोल्ड
हैवी लहंगे को फोल्ड करने और रखने का एक तरीका होता है। अगर हम ठीक तरह से फोल्ड नहीं करते तो इसकी कढ़ाई खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए इसे रखने से पहले अच्छी तरह से फोल्ड कर लें और आपको इसे हमेशा प्लेन और कढ़ाई की साइड को फोल्ड करना। लहंगे को फोल्ड करने के लिए सबसे पहले ब्लाउज की स्लीव्स को मोड़ें और फिर बाकी का हिस्सा फोल्ड करें।
इसे जरूर पढ़ें-Diwali Suit Desigs: दिवाली पर स्टाइल करें बांधनी सूट, लगेंगी खूबसूरत
वहीं, स्कर्ट को बाहरी किनारों से फोल्ड करना शुरू करें और इसे छोटे फोल्ड्स में मोड़ लें। इसी बीच बेहतर होगा कि एसिड-फ्री टिशू पेपर की चादरें लगा लें। यह कपड़े और कढ़ाई को उलझने और एक दूसरे को बाहर निकालने से बचाएगा। लहंगे को मलमल के कपड़े में लपेटें और किसी साफ जगह पर रख दें।
इस तरह लहंगे को करें कवर
अपने लहंगे को फोल्ड करने के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे न तो लहंगा खराब होगा और न ही कपड़े का रंग लहंगे पर लगेगा। इसके अलावा, आप सॉफ्ट टॉवल का भी इस्तेमालकर सकते हैं। आजकल बाजार में कई तरह के लहंगे के बैग भी मिल जाते हैं, आप लहंगे को बैग में भी रख सकते हैं।
मगर इस बात का ध्यान रखें कि सिल्क के लहंगे को हमेशा कॉटन बैग का ही चुनाव करें। फाइबर वाले लहंगे के लिए पॉलिएस्टर बैग अच्छे हैं।
हैवी लहंगा रखने के लिए कार्डबोर्ड बॉक्स आएगा काम
ब्राइडल लहंगे को रखने के लिए हमेशा एक बड़े आकार के कार्डबोर्ड बॉक्स का इस्तेमालकरें। इसे डायरेक्ट लाइट से दूर रखें और इसे कपड़े की थैली या कोठरी में रखने की बजाय एक मजबूत कार्डबोर्ड बॉक्स में स्टोर करें, ताकि धूप या रौशनी से ये दूर रहे।
इसके लिए एक बड़ा बॉक्स लें, जो एसिड-मुक्त कार्डबोर्ड से बना हो और इसमें मलमल के कपड़े में लिपटे लहंगे को ध्यान से स्टोर करें।
इसे जरूर पढ़ें-Fashion Hacks: अपने भारी लहंगे के वजन को इस तरह करें कम
इन बातों का रखें ध्यान
- लहंगे पर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क है और नेट लाइनिंग का भी वर्क है, तो आप लहंगे के धागे को आपस में फंसने से बचाने के लिए लहंगा को पहनने के बाद इस तरह फोल्ड करें कि उसके धागे आपस में न उलझें। इससे लहंगे की चमक बरकरार रहेगी और लहंगा सालों-साल खराब भी नहीं होगा।
- अगर आपके लहंगे पर दाग लग गए हैं तो आप उसे हाथों हाथ धो कर ही रखें।
- जरी के ब्लाउज को सेंट या इत्र की सुगंध से दूर रखें। सुगंध के कारण जारी के काले पड़ने की पूरी संभावना रहती है।
- लहंगे को ऐसी जगह रखें जहां चूहे ना आते हो।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों