herzindagi
How to stop fighting with husband

रूठी पत्नी या गुस्सा हुए पति को मनाने के काम आएंगे ये टिप्स

अगर आपकी पत्नी या फिर आपका पति ज्यादा गुस्सा हो गया है तो उसे मनाने के लिए ये टिप्स जरूर काम आएंगे। 
Editorial
Updated:- 2022-10-26, 08:00 IST

घर में अगर लड़ाई चल रही हो तो माहौल खराब सा हो जाता है। यकीनन पति-पत्नी के बीच का झगड़ा अगर जरूरत से ज्यादा आगे बढ़ जाए तो परेशानी काफी हो सकती है। अगर झगड़े के कारण पत्नी रूठ गई हो तब तो समस्या और भी ज्यादा विकराल हो जाती है। भाई-साहब दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है रूठी हुई पत्नी को ठीक से मनाना। खराब खाना मिलने से लेकर डेजर्ट में ताना मिलने कोई भी स्थिति पैदा हो सकती है।

यही स्थिति पति के साथ भी होती है अगर पति को ज्यादा गुस्सा आ गया तो उसे मनाना काफी मुश्किल हो जाता है। साथ ही साथ अगर झगड़ा ज्यादा दिन चले तो रिलेशनशिप के लिए भी ये सही नहीं होता।

पर अगर पत्नी नाराज़ हो जाए या पति को गुस्सा आ जाए तो उसे मनाने के क्या टिप्स हो सकते हैं? चलिए आज आपको कुछ टिप्स के बारे में बताते हैं कि किस तरह से आप अपनी रूठी हुई पत्नी को मना सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- पार्टनर से लड़ाई के बाद परेशान हो जाती हैं आप तो खुद को कुछ इस तरह करें रिलैक्स

1. प्यार से बात करें

सबसे पहले तो ये जानने की कोशिश करें कि आपकी कौन सी बात उन्हें जरूरत से ज्यादा बुरी लग रही है। कई बार झगड़ा किसी और बात पर होता है, लेकिन उससे शुरू हुई कोई दूसरी बात ही पत्नी का दिल दुखा जाती है। ऐसा है पति के साथ भी होता है जब आप गुस्से में जरूरत से ज्यादा बोल जाती हैं। प्यार से बात करके पहले ये पूछे कि आखिर उन्हें किस बात से परेशानी हो गई है। अगर आपको ये पता होगा कि कौन सी बात ज्यादा बुरी लगी है तो आप प्यार से उन्हें मनाएं और अपनी गलती की माफी जरूर मानें।(रिलेशनशिप में कभी ना करें ऐसे मैसेज)

fighting with wife

2. अगर वो रो रही हैं तो उनके पास बैठकर उन्हें शांत करें

अधिकतर पुरुषों की आदत होती है कि अगर उनकी पत्नी रो रही है तो उसे अकेला छोड़ देते हैं या फिर परेशानी से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर वो रो रही हैं तो उनके पास बैठकर उन्हें शांत करें। उन्हें कुछ खिलाएं-पिलाएं। गुस्सा शांत करने या दुख कम करने के लिए अगर आपको थोड़ा गुस्सा झेलना भी पड़ जाए तो झेल लें।(ऐसे करें अपने गुस्से को कंट्रोल)

3. पति को शांत करने के लिए उनसे माफी जरूर मांगे

नहीं-नहीं मैं बिना गलती के माफी मांगने की बात नहीं कर रही बल्कि ये उस स्थिति में है जब आपको समझ आ जाए कि आपसे गलती हो गई है। पुरुषों का गुस्सा इससे शांत हो जाता है। अगर गुस्सा ज्यादा आ रहा है तो उनकी पसंद का कुछ बनाएं जिससे उन्हें अच्छा लगे। उनके लिए कुछ स्पेशल करने की कोशिश करें।

husband and wife fights

इसे जरूर पढ़ें- इन कारणों से होता है पति-पत्नी के बीच झगड़ा, आप ना करें ये गलतियां

4. पार्टनर की तकलीफ को जरूर समझें

ऐसा नहीं है कि आपको अपने पार्टनर के बारे में पता ही ना हो। आपके पार्टनर को क्या चीज़ ज्यादा परेशान कर सकती है उससे दूर रहने की कोशिश करें। शादी के बाद अपने बेट हाफ की पसंद का कुछ ना कुछ करते रहना वैसे भी अच्छा होता है और आपको ये समझना होगा कि अगर आपके पार्टनर को तकलीफ हुई है तो उसका कारण समझें और उसके लिए कोई सरप्राइज प्लान करें।

5. रात में गुस्सा होकर ना सोने दें

चाहे कितनी भी बड़ी बात हो रात में अपने पार्टनर को गुस्सा होकर सोने ना दें। रात में गुस्सा होकर सोने का मतलब है कि अगला दिन भी खराब हो सकता है। ऐसे में भले ही पार्टनर बहुत ज्यादा गुस्सा क्यों ना हो, लेकिन उन्हें मनाने की कोशिश जरूर करें। भले ही आपका काम व्यर्थ हो जाए, लेकिन कोशिश करना तो हमारे बस में होता है।

तो अगर आपका पार्टनर भी काफी ज्यादा गुस्से में है तो उसे मनाने की कोशिश करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।