कॉलेज में पढ़ाई के साथ ऐसे कर सकती हैं आप निवेश की शुरुआत

अगर आप पढ़ाई कर रही हैं और साथ में निवेश भी करना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने पैसे सेव कर सकती हैं। 

ways  to start investing in college

कॉलेज हर छात्र के लिए अहम पड़ाव होता है। इस समय आप पर्सनल फाइनेंस के बारे में बुनियादी चीजों को समझना शुरू कर दें तो इससे हमारा भविष्य बेहतर हो सकता है। अगर आप चाहती हैं कि आप कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ निवेश की शुरुआत करें तो आप इन तरीकों से निवेश की शुरुआत कर सकती हैं।

स्टॉक में करें निवेश

how to start investing in college

जब आप कोई स्टॉक खरीदते हैं, तो आप अनिवार्य रूप से किसी कंपनी का एक छोटा प्रतिशत खरीद रही होती हैं। यदि वह कंपनी लाभ कमाती है, तो आपके स्टॉक का मूल्य बढ़ जाएगा। हालांकि स्टॉक कुछ जोखिमों के साथ आते हैं, स्टॉक में निवेश करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होता है। अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो आप अपने पापा के साथ मिलकर या फिर दोस्तों के साथ मिलकर स्टॉक में निवेश कर सकती हैं।

म्यूचुअल फंड में करें निवेश

म्यूचुअल फंड का मैनेजमेंट एक मनी मैनेजर द्वारा किया जाता है। जब आप म्यूचुअल फंड में निवेश करती हैं, तो आपका पैसा निवेशकों के धन के पूल में चला जाता है। धन का वह संग्रह विभिन्न शेयरों और बांड्स की ओर अलग होता है। म्यूचुअल फंड में जोखिम का स्तर इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के खातों में अपना पैसा निवेश कर रहे हैं। इसके अलावा आप एफडी भी करवा सकती हैं और अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर हर माह पैसे एफडी में डाल सकती हैं।

एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ)

expert tips for college going girls on investment

फाइनेंस एक्सपर्ट और इंफ्लुएंसर भानु पाठक के अनुसार, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एक अन्य प्रकार का म्यूचुअल फंड है जो इंडेक्स फंड के समान कार्य करता है। जब आप ईटीएफ खरीदती हैं, तो आप एक स्टॉक में निवेश कर रही होती हैं, लेकिन क्योंकि ईटीएफ का कारोबार पूरे दिन होता है, इसलिए आपके द्वारा प्रति शेयर भुगतान की जाने वाली कीमत बाजार के आधार पर बदल सकती है।(एक्सपर्ट से जानें स्टूडेंट्स कैसे कर सकते हैं स्मार्ट सेविंग)

शुरुआत के तौर पर ईटीएफ भी एक अच्छा विकल्प है। लेकिन उन्हें आपको म्यूचुअल फंड और इंडेक्स फंड की तुलना में थोड़ा अधिक रिसर्च करने की आवश्यकता होगी।

इसे भी पढ़ें:आरडी में निवेश करने पर मिलेगा अच्छा ब्याज, जानें बेहतरीन विकल्प

इन सभी से आप अपने निवेश की शुरुआत कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP