क्या बच्चे से हो गई है आपकी बहस? इन 4 तरीकों से शुरू करें बातचीत, फटाफट हो जाएगी सुलह

How To Start Conversation With Child After an Argument: क्या आपका बच्चा भी बात-बात में झगड़ा करके आपसे नाराज हो जाता है और बातचीत बंद कर देता है। ऐसे में आप उससे बातचीत शुरू करने के लिए 4 टिप्स आजमा सकते हैं। आइए जानें, झगड़ा करके बच्चा बात ना करे, तो उसे कैसे मनाएं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-26, 13:42 IST
How To Start Conversation With Child After an Argument

How To Start Talking Again With Child After an Argument: बढ़ती उम्र के बच्चों में कई तरह के बदलाव आते हैं। खासकर टीनएज में बच्चे के स्वभाव में कई तरह के चेंजेस देखने को मिलते हैं। टीनएजर्स का अक्सर उनके माता-पिता से टकराव होता है। कभी पढ़ाई, तो कभी मनमानी को लेकर बच्चों का अपने ही माता-पिता से झगड़ा या बहस होने लगती है। इस वजह से पैरेंट्स की चिंता काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस उम्र में अक्सर मोबाइल और सोशल मीडिया ज्यादा यूज करने की वजह से माता-पिता बच्चों को टोक देते हैं, जिससे उनका आपस में विवाद हो जाता है।

अगर आपकी भी अपने बच्चे से लड़ाई हो गई है और अब वह आपसे बात ही नहीं कर रहा है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान टिप्स की मदद से अपने बच्चे से फिर से बातचीत शुरू कर सकते हैं। आइए जानें, लड़ाई के बाद रुठे हुए बच्चे को कैसे मनाएं?

साइलेंट ट्रीटमेंट ना दें

13 से 17 साल के टीनएज से अगर पेरेंट्स का झगड़ा हो जाए, तो उन्हें एक पॉज के बाद उनसे फिर से बात शुरू करनी चाहिए। लड़ाई के बाद खुद को शांत करें, लेकिन बच्चे को इग्नोर ना करें। बच्चे का साइलेंट ट्रीटमेंट देना सही नहीं है।

खुद करें बातचीत की पहल

Initiate the conversation yourself

बच्चे अक्सर इस उम्र में काफी जिद्दी हो जाते हैं। ऐसे में आपको ही पहले बातचीत की पहल करनी चाहिए। इससे बच्चा भी जल्दी ही नॉर्मल हो जाएगा। अगर आप पहले उससे बात करेंगे, तो उसे फील होगा कि आप उससे कितना प्यार करते हैं। ऐसे में आपके बीच लड़ाई की कंडीशन भी नहीं बनेगी। ऐसे में पहले आप ही बातचीत की पहल करें।

तकलीफ देने वाली बातें ना कहें

अगर बच्चा आपसे नाराज है और बात नहीं कर रहा है, तो आपको उसे मनाते हुए शांति से काम लेना होगा। उसे मनाने की कोशिश में तकलीफ देने वाली बातें ना कहें। फिर से लड़ाई में कही बातों का जिक्र तो बिल्कुल ना छेड़ें।

सॉफ्ट जेस्चर से करें बातचीत की शुरुआत

Start the conversation with a soft gesture

कई बार लड़ाई के बाद बच्चा बिल्कुल भी बात करने के मूड में नहीं होता और बात करने जाओ तो गुस्सा होता है। ऐसे में उससे जबरदस्ती बातचीत ना करें। ऐसी सिचुएशन में बच्चे से सॉफ्ट जेस्चर में बात करें।

यह भी देखें- बच्चों पर आता है बहुत ज्यादा गुस्सा तो इन टिप्स से करें उसे कंट्रोल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP