Parenting Tips For Angry Child: अगर आपका बच्चा भी छोटी-छोटी बातों पर गुस्से में आपको घूरकर देखता है और आपसे बात नहीं करता है, तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है। ऐसे बिहेवियर से बतौर पेरेंट्स आपको परेशान होना जायज है। बच्चे की इस हरकत से आपकी चिंताएं भी बढ़ सकती हैं। हालांकि, आपको इसके लिए बहुत ज्याादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह बच्चे के अंदर बदलाव के कारण होता है। हो सकता है कि उसे अपने भावनाओं को नियंत्रित करने में दिक्कत हो रही हो, इसलिए वह घूर-घूर कर आपको देखता है। दरअसल, बच्चों में गुस्सा आना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह आदत लगातार बनी रहे तो इसे सही तरीके से मैनेज करना भी जरूरी हो जाता है। माता-पिता की इसी परेशानी को कम करने के लिए यहां आपको 5 असरदार तरीके बताए गए हैं, जो आपके बच्चे के गुस्से को शांत करने में मदद कर सकते हैं।
जब बच्चा गुस्से में होता है, तो उसे तुरंत डांटने या चुप कराने की बजाय उसकी बात ध्यान से सुनें। कभी-कभी बच्चे खुद को सही ढंग से व्यक्त नहीं कर पाते, जिससे वे गुस्सा करने लगते हैं। उनसे प्यार से पूछें कि वे क्यों नाराज हैं और उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें।
अगर बच्चा ज्यादा गुस्सा करता है, तो उसे फिजिकल एक्टिविटी में व्यस्त करें। दौड़ना, साइकिल चलाना, योगा, डांस, पेंटिंग या कोई भी रचनात्मक कार्य करने से बच्चों का दिमाग शांत होता है और उनका गुस्सा भी कम होता है।
इसे भी पढ़ें- Instagram पर कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं देख रहा उल्टे-सीधे कंटेंट? ऐसे छुड़ाएं आदत
बच्चों को गुस्सा कम करने के लिए डीप ब्रीदिंग यानी गहरी सांस लेने की तकनीक सिखाएं। जब भी वे गुस्सा महसूस करें, तो उन्हें धीरे-धीरे गहरी सांस लेने और छोड़ने के लिए कहें। इससे उनका मन शांत होगा और वे जल्दी गुस्सा नहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें- ऑफिस और घर के कामों के बीच बच्चों के साथ बिताने का नहीं मिल पा रहा टाइम, तो ऐसे दें उन्हें अपना समय
बच्चों को सही और गलत व्यवहार में अंतर सिखाएं। अगर वे बिना गुस्से के अपनी बात रखते हैं, तो उनकी तारीफ करें। इससे उन्हें समझ में आएगा कि शांत स्वभाव रखना ज्यादा फायदेमंद है और वे गुस्से को धीरे-धीरे छोड़ना सीखेंगे।
इसे भी पढ़ें- कहीं आपकी बेटी भी तो नहीं रहती खोई-खोई सी? हो सकते हैं ये कारण, मां ऐसे कर सकती हैं अपनी बिटिया की काउंसलिंग
बच्चे वही सीखते हैं, जो वे अपने माता-पिता से देखते हैं। अगर आप खुद छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करते हैं, तो बच्चा भी वैसा ही करेगा। इसलिए खुद भी शांत रहने की कोशिश करें और बच्चे को गुस्से पर नियंत्रण रखने की प्रेरणा दें।
इसे भी पढ़ें- स्कूल से आते ही थका-थका महसूस करते हैं बच्चे? इन तरीकों से चुटकियों में कर सकते हैं उनका मूड फ्रेश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।