इन टिप्स का रखें ध्यान और घर के लिए चुनें परफेक्ट कारपेट

कारपेट आपके घर के इंटीरियर में एक एक्स फैक्टर एड करते हैं। लेकिन ऐसा केवल तभी संभव है, जब आप अपने घर की जरूरत व डेकोर को समझकर सही कारपेट का चयन करें। कारपेट सलेक्ट करते समय इन बातों का ध्यान रखें। 

how to select perfect carpet

अपने घर को और भी अधिक स्टाइलिश बनाने में कारपेट का एक बेहद ही महत्वपूर्ण रोल निभाता है। आजकल मार्केट में कई अलग-अलग फैब्रिक के बने डिफरेंट स्टाइल कारपेट मिलते हैं। इनका साइज, शेप व कलर भी अलग होता है। यह देखने में आता है कि कई बार किसी खूबसूरत कालीन को देखकर हमें वह अच्छा लगता है और फिर हम उसे खरीद लेते हैं।

हालांकि, कारपेट खरीदने का यह तरीका उचित नहीं है। जरूरी है कि आप सही कारपेट को चुनने के लिए कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर के लिए एक बेहतरीन व खूबसूरत कारपेट खरीद सकती हैं-

सही साइज को करें सलेक्ट

carpet for home

जब आप अपने घर के लिए कारपेट खरीदना चाहती हैं तो पहले यह देखें कि आपको किस जगह पर उसे बिछाना है। उसके आधार पर ही आप सही साइज को सलेक्ट कर पाएंगी। यह सबसे पहला व जरूरी नियम है। अगर कालीन का साइज छोटा या बड़ा होगा तो इससे आपके घर के लुक पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

मसलन, डाइनिंग एरियाके लिए कारपेट ऐसा होना चाहिए, जिस पर सभी कुर्सियों को आसानी से रखा जा सके। इसी तरह बेडरूम के लिए आप छोटे साइज के कारपेट को सलेक्ट कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-गंदे पुराने कार्पेट को यूं करें साफ, दोबारा इस्तेमाल के ये तरीके भी जानें

कलर को स्मार्टली चुनें

अक्सर कारपेट के कलर को हम अपनी पसंद के अनुसार चुनना चाहते हैं, लेकिन इसमें आपका होम डेकोर, वॉल कलर यहां तक कि आप उन्हें कहां बिछाने वाली हैं, यह भी उतना ही अहम् है। उदाहरण के तौर पर, ब्राइट और डार्क कलर बड़े कमरों में अच्छे लगते हैं जबकि हल्के पेस्टल कलर के कालीन का इस्तेमाल छोटे साइज के कमरों के लिए काफी अच्छा होता है।

स्टाइल पर दें ध्यान

carpet for home in hindi

हर व्यक्ति अपनी पसंद के अनुसार घर को स्टाइल करता है। इसलिए, जब आप कारपेट चुनें तो यह अवश्य देखें कि आपने घर को मॉडर्न, कंटेपरेरी या फिर इंडियन टच दिया है। उसी के आधार पर आप अपने कारपेट के कलर व स्टाइल को सलेक्ट करें। एक बार जब आप अपने होम इंटीरियर पर ध्यानदेती हैं तो इसके बाद सही पैटर्न व स्टाइल को चुनना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा।

सही फैब्रिक का करें चयन

कारपेट में इन दिनों वैरायटी की कोई कमी नहीं है। आपको कई अलग-अलग फैब्रिक में कारपेट मिल जाएंगे। लेकिन यह सलाह दी जाती है कि आप बहुत अधिक फैन्सी कारपेट से बचें, क्योंकि इन्हें अधिक मेंटेनेंस की जरूरत होती है। अगर आप अपने घर के लिए कारपेट खरीद रही हैं तो ऐसे में लो-मेंटेनेंस व ड्यूरेबल फैब्रिक को चुनना ज्यादा अच्छा रहता है।

आप चाहें तो वूल रग्स को सलेक्ट कर सकती हैं, क्योंकि वे प्राकृतिक फाइबर से बने होते हैं और सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडे होते हैं। इनका रखरखाव भी आसान है। ये कई सालों तक ऐसे ही फ्रेश नजर आते हैं।

क्लीनिंग करना हो आसान

carpet shopping guide in hindi

आप भले ही कितना भी खूबसूरत कारपेट खरीद लें, लेकिन उसे नियमित रूप से साफ-सफाई की जरूरत होगी। इसलिए, कारपेट को खरीदते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए। आपका कारपेट ऐसा होना चाहिए, जिसे बाद में क्लीन करना आपके लिए परेशानी का सबब ना बनें।

आप उन्हें घर पर वैक्यूम क्लीनर से उन्हें साफ कर सकें। अगर ऐसा नहीं होता है तो इससे घर में धूल-मिट्टी के अलावा कई तरह की बीमारियां अपनी जगह बना लेती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-ऑफिस के लिए कारपेट चुनते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

तो अब आप भी कारपेट खरीदते समय इन छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखें। इससे आप अपने घर के लिए एक बेहतर कारपेट खरीद पाएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP