गंदे पुराने कार्पेट को यूं करें साफ, दोबारा इस्तेमाल के ये तरीके भी जानें

कार्पेट यदि पुराना हो गया है तो उसे साफ करने तमाम तरीके हम आपको बता सकते हैं। इसके साथ ही जानें उसे फिर दोबारा कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

how to reuse old carpets

आपके पैरों को एक सॉफ्ट फील देने के साथ ही कार्पेट लिविंग एरिया की शान भी बढ़ाते हैं। लेकिन अक्सर कार्पेट पर कुछ न कुछ गिरता रहता है और दाग लगते रहते हैं। अगर आप रोजाना नियमित रूप से कार्पेट की सफाई करती भी हैं तो भी एक समय बाद यह अपनी चमक खो देते हैं। पुराना कार्पेट आप किस तरह से साफ रख सकती हैं, इसे हम कई तरीकों से आपके साथ शेयर कर सकते हैं।

इसके साथ ही इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि किस तरह से आप अपने पुराने कार्पेट को रियूज कर सकती हैं। जरूरी नहीं कि आप उन्हें लिविंग एरिया में ही लगाएं। आप कई अन्यों जगहों पर और अन्य तरीकों से इसे दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए पहले जानें कार्पेट साफ करने के तरीके-

दाग हटाने के लिए इस्तेमाल करें अमोनिया

how to clean carpet with ammonia

कार्पेट से दाग हटाने के लिए अमोनिया आपके लिए प्रभावी तरीका हो सकता है। इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। आइए जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका-

क्या करें-

आधी बाल्टी पानी में 2 बड़े चम्मच अमोनिया के मिलाएं। अब इसमें 1 बड़ा चम्मच अपना कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट पाउडर डालें। इससे दाग लगे हुए कार्पेट को साफ करें। साथ ही मुलायम ब्रश से कार्पेट को धीरे-धीरे रगड़ें। इसके बाद, इसे धूप में डालकर सुखा लें। आप देखेंगी कि अमोनिया की मदद से सारे दाग हट चुके हैं।

तैलीय पैच को हटाने के लिए इस्तेमाल करें सिरका

ऑयली पैच आसानी से कार्पेट से नहीं जाते हैं। यह जिद्दी दाग आपके कार्पेट को हमेशा गंदा दिखाते हैं। ऐसे ऑयली स्पॉट्स को साफ करने के लिए आपको किसी मशीन की जरूरत नहीं है, आपको बस विनेगर की जरूरत है।

क्या करें-

सफेद या एप्पल साइडर विनेगर में कपड़े या तौलिये को गीला करें और तैलीय हिस्से पर डैब करें। इसके अलावा 1 जग में पानी डालें और साथ ही सिरका डालकर मिलाएं। इसे दाग वाली जगह पर लगाकर ब्रश से रगड़ लें। दाग निकल जाएगा और आपका कार्पेट महकने से साथ ही चमकने भी लगेगा।

इसे भी पढ़ें: अपने कारपेट को इन 5 क्लीनिंग मेथड से करें साफ, दिखेंगे एकदम नए जैसे

किस तरह से कार्पेट को करें रियूज

ways to reuse old carpet

क्या आप अपने पुराने कार्पेट को धोने और साफ करने के बाद यूज नहीं करना चाहती हैं? फिर भी इसे फेंके नहीं, बल्कि इसे अलग-अलग तरह से रियूज करें। आइए आपको बताएं कार्पेट को दोबारा कितने क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

फर्श को फर्नीचर स्क्रैच से बचाएं

कई बार एक टेबल को इधर से उधर सरकाते वक्त फ्लोर में अक्सर निशान पड़ जाते हैं। चेयर को खींचना या फिर अलमारी की जगह बदलने पर भी स्क्रैच का सामना कर पड़ सकता है। इसे आप कार्पेट की मदद से बचा सकती हैं। आप कार्पेट को अपने फर्नीचर के पैरों पर लगाकर इन स्क्रैच से बच सकती हैं। बस इनकी कटिंग करके इसे पैरों पर चिपका दें और फिर आराम से फर्नीचर खिसकाएं (फर्नीचर के स्क्रैच हटाने के हैक्स)।

एप्लायंस के शोर से बचने के लिए करें कार्पेट का इस्तेमाल

कई बार ऐसा होता है कि फर्श की वजह से वॉशिंग मशीन का ड्रायर बहुत शोर करता है। वोल्टेज तेज या कम होने पर अप्लायंस में से शोर आने लगता है। अगर आप इससे छुटकारा चाहती हैं तो कार्पेट का इस्तेमाल करें। जी हां, आपका कार्पेट इस शोर को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। अगर आपके पास बड़ा कार्पेट है तो उसे 2 या 4 टुकड़ों में काटकर फ्रिज, वॉशिंग मशीन, ड्रायर आदि के नीचे लगा लें। इससे शोर से भी नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: कार्पेट साफ करने और उससे आने वाली बदबू को हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय

कप्स के लिए बनाएं खूबसूरत कोस्टर

cups toaster with carpet

क्यों न अपने कप्स के लिए कार्पेट से खूबसूरत कोस्टर बना लें। आपको बाजार से फैंसी के नाम पर महंगे कोस्टर नहीं खरीदने पड़ेंगे और यह सुंदर भी लगेंगे। आप भी जिस भी आकार में चाहें कार्पेट को काटकर अच्छी सी फिनिश दे दें। इसके बाद जब भी चाय, कॉफी या अन्य कोई ड्रिंक मेहमानों को सर्व करें तो उसके नीचे इन खूबसूरत कोस्टर को जरूर रखें (पुराने टॉयज का इस्तेमाल)।

इस तरह आप कार्पेट से टेबल कवर और कार के लिए मैट्रेस, पेट्स के लिए बेडिंग आदि बहुत कुछ बना सकती हैं। अगर आपने कभी इस तरह के DIY किए हैं तो हमारे आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बताएं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर भी करें। ऐसे ही DIY और लाइफ हैक्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik & Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP