क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ऐसे बचा सकते हैं त्योहार के सीजन में पैसे

त्योहार के सीजन में पैसों की बचत में अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान पूरी तरह से बकाया राशि पर 0% एपीआर अवधि के भीतर करते हैं, तो आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा।

how to save money using credit cards in festives season

त्योहार के सीजन में पैसों की बचत करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इन दिनों आप खरीदारी और रीति रिवाज में काफी खर्च करते हैं। ऐसे वक्त में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पैसों की बचत करने के लिए क्या सही तरीके हो सकते हैं आज हम इसी बात को जानेंगे।

save money using credit cards in festive season

पैसों की बचत करने में क्रेडिट कार्ड के 0 परसेंट एपीआर (Annual Percentage Rate) क्या फायदे हो सकते हैं?

  1. त्योहार के सीजन में बढ़े खर्चों को फैलाने में मदद करता है: 0% एपीआर कार्ड आपको अपने खर्चों को फैलाने में मदद कर सकते हैं, जिससे आपके मासिक बजट पर कम दबाव पड़ता है। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने त्योहार के सीजन में नए टीवी के लिए 50,000 रुपये खर्च किया हैं और आपके कार्ड पर 0% एपीआर है, तो आप इसे 12 महीनों में 4,167 रुपये की मासिक किस्त के साथ चुका सकते हैं।
  2. अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान पूरी तरह से बकाया राशि पर 0% एपीआर अवधि के भीतर करते हैं, तो आप अपनी बचत बढ़ा सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान पूरी तरह से बकाया राशि पर 0% एपीआर अवधि के भीतर करते हैं, तो आप उस राशि को एक निवेश खाते में डाल सकते हैं और ब्याज अर्जित कर सकते हैं।

त्योहार पर खरीदारी के लिए सही और किफायती क्रेडिट कार्ड इन तरीकों से चुन सकते हैं।

  • ब्याज दर एक क्रेडिट कार्ड की सबसे खास स्कीम में से एक मानी जाती है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान पूरी तरह से नहीं करते हैं, तो आपको ब्याज देना पड़ सकता है। इसलिए, यह अहम है कि आप एक ऐसे कार्ड का चयन करें जिसकी ब्याज दर कम हो।
  • क्रेडिट कार्ड के साथ कई तरह के फीस जुड़े होते हैं, जैसे कि सालाना फीस, फाइनेंसिंग फीस और लेट फीस। यह जरूरी हो सकता है कि आप इन सभी फीस के स्किम को अच्छे से समझें और एक ऐसे कार्ड का चयन करें जिसमें कम फीस देना पड़े।
  • क्रेडिट कार्ड में ऐसे हो सकते हैं, जैसे कि कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट और ट्रैवल इंस्योरेंस। आप अपने बजट के हिसाब से स्कीम के फायदों की पहचान कर सकते हैं और एक ऐसे कार्ड का चयन करें जिससे समय सीमा में फायदे मिल सके।
save money using credit cards in festive seasons

इसे भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन 5 गलतियों को ना करें इग्नोर

  • इस बात का भी ध्यान रखें कि अपने क्रेडिट कार्ड पर केवल उतना ही खर्च करें जो आप वहन कर सकते हैं।
  • अपने क्रेडिट कार्ड पर लगे बिल का समय पर भुगतान करने से आपको ब्याज बचाने और अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।
  • अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग केवल उन खरीदारी के लिए करें जिनके लिए आप समय से अंदर भुगतान कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड कंपनियां कई कैटेगरी में बेनेफिट जानने के बाद इसे त्योहार की शॉपिंग के अलावा डेली यूज में कैसे ला सकते हैं?

  • अक्सर कई लोग क्रेडिट कार्ड के लाभों से अवगत नहीं होते हैं। क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों को स्कीम के फायदे के बारे में शिक्षित करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करती हैं, जैसे कि वेबसाइट से जानकारी देना, सोशल मीडिया पर आकर्षक ऑफर और ईमेल मार्केटिंग के जरिए।
  • क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने फायदों को अधिक सुलभ बनाने के लिए इन तरीकों का भी इस्तेमाल करती हैं, जैसे कि कैशबैक के लिए कई बार विड्रॉल, रिवॉर्ड पॉइंट को ज्यादा बेहतर तरीकों से रिडीम कर लेना और किसी तरह के बीमा आसानी से दावा कर पाना।
  • क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों को अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने में रिवॉर्ड पॉइंट की आकर्षक पेशकश की जा सकती हैं। उदाहरण के लिए, एक क्रेडिट कार्ड कंपनी अपने ग्राहकों को एयरलाइन माइल या होटल क्रेडिट के लिए रिवॉर्ड पॉइंट की भी पेशकश कर सकती है। इस दौरान त्योहार के सीजन में आर ऑफर का अच्छा फायदा उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानिए आखिर क्यों डेबिट कार्ड से बेहतर है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने कस्टमर को कार्ड के डेली यूज करने पर आकर्षक ऑफर और भारी छूट दे सकते हैं। इससे क्रेडिट कार्ड कंपनियों को रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिल सकती है और कस्टमर को अपनी फाइनेंसियल गोल अचीव करने में मदद मिल सकती है। किसी महीने में अगर बहुत ज्यादा खरीदारी करनी हो तो क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आप किस्त में पैसा जमा कर सकते हैं। त्योहार के सीजन में यह बजट के भार को कम कर सकता है।

money savement using credit cards in festive season

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Pic: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP