कीड़े-मकोड़े पहुंचा सकते हैं आपके गद्दे को नुकसान, बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

थोड़ी सी लापरवाही करने पर आपके गद्दे में कीड़े लग सकते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं। 

tips to save mattress from bugs

घर की साफ-सफाई करना बहुत जरूरी होता है। थोड़ी सी लापरवाही की वजह से गद्दे में कीड़े-मकोड़े की समस्या शुरू हो सकती है। बता दें कि गद्दे से जुड़ी समस्या की वजह से आपके पूरे बेड का नुकसान हो सकता है।

कीड़े मकोड़े पूरे बेड की लकड़ी को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए बेहतर है कि आप गद्दे और बेड को सुरक्षित रखने के लिए पहले ही कुछ घरेलू उपाय अपनाएं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

करें नीम के पत्तों का इस्तेमाल

neem leaves benefits

नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल तत्व मौजूद होते हैं जो आपके गद्दे को कीड़ों की समस्या से बचा सकते हैं। आपको बस पेड़ से फ्रेश नीम की पत्तियां तोड़कर गद्दे के कवर के अलग-अलग हिस्सों में डालनी है।

इससे आपका बेड और गद्दा दोनों सुरक्षित रहेंगे। इसके अलावा आप नीम के पानी में कपड़ा गिला कर गद्दे के कवर को भी साफ कर सकते हैं। नीम का पानी पूरे कवर को अच्छे से साफ कर देता है।

इसे भी पढ़ेंःअदरक का 1 टुकड़ा करेगा घर की साफ-सफाई में मदद, जानें कैसे

डालें नेफ्थलीन की गोलियां

कपड़ों को फंगस जैसी परेशानियों से बचाने के लिए इस्तेमाल होने वाली नेफ्थलीन बॉल भी गद्दों की सुरक्षा के लिए यूज की जा सकती है। आपको बस नेफ्थलीन बॉल्स को गद्दे के कवर में डाल देना है। गद्दे के साथ-साथ इन बॉल्स को आप बेड के अंदर भी डाल दें। इससे आपका सामान भी सुरक्षित रहेगा।

धूप में रखें

अक्सर लोग अपने गद्दे को धूप लगवाते हैं। यह तरीका कीड़े मकोड़ो से बचाने के लिए भी अपनाया जा सकता है। धूप कीड़े लगने और लगे हुए कीड़े दोनों से आपके गद्दे को बचा सकती है। इसके अलावा अगर आपका गद्दा बहुत ज्यादा दब गया है, तब भी आप इस तरीके को आजमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःMint Leaves Benefits: पुदीने के पत्तों से सफाई करने पर चमक उठेगा आपका घर, जानें कैसे

पुदीना करेगा मदद

mint leaves benefits

खटमल जैसे ढेर सारे कीडे़ पुदीने की गंध से छूमंतर हो जाते हैं। ऐसे में आप भी अपने गद्दे को कीड़ो से बचाने के लिए पुदीना के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस गद्दा हटाकर पूरे बेड के अलग-अलग कोने में पुदीने की पत्तियां रखनी है। इसके बाद गद्दे को वापस रख दें। इससे पूरे गद्दा पुदीने की पत्तियों से महक जाएंगा और कीड़े आसपास नहीं आएंगे।

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपने बेड को किड़ो से बचा सकते हैं। इन टिप्स के अलावा अगर आप कुछ और जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: royaloakindia, Freepik, Pestworld

Recommended Video


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP