RO Water Bottle अगर टूट गया है तो इसे ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

अगर आपके घर में 25 लीटर का पानी की बोतल आता है और वह बोतल पुराना होने के कारण टूट गया है तो उसे फेंकने की जगह आप उसे सही तरीके से इस्तेमाल कर  सकती हैं।

 

gallon reuse hacks

कई लोग अब भी अपने घर में 25 लीटर का पानी की बोतल मंगवाते हैं। RO वाटर बोतल का इस्तेमाल शुद्ध पानी के लिए कई लोग मंगवाते हैं। ऐसे में कई बार यह बोतल टूट जाता है या फिर गंदा होने के कारण हम इसका इस्तेमाल करना बंद करते हैं। ऐसे में आप चाहे तो सही तरीके से इसका इस्तेमाल करके भी आप इसका दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।

RO वाटर बोतल को ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

how to reuse ro water bottle

अगर आप RO वाटर बोतल को दोबारा इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आपको इसे बीच से काटना होगा। आप चाकू की मदद से इसे काट सकती हैं। इसके बाद इसे आप गार्डन में रख सकती हैं। इसमें किसी भी छोटे पौधे जैसे की अमरूद का पौधा या फिर मिर्च, धनिया के पौधे को लगा सकती है। ऐसे में यह दोबारा इस्तेमाल में आ सकता है।

RO वाटर बोतल में रखें कपड़े

अगर आपके कपड़े गंदे हो गए हैं तो इसे इकट्ठा करने के लिए कपड़ों को कई लोग जमीन पर रखते हैं। ऐसे में आपको इन कपड़ों को RO वाटर बोतल में रखना चाहिए। आप चाहे तो बोतल को काटकर इसे अपने कमरे के कोने में रख दें। फिर आप चाहे तो इस RO वाटर बोतल में अपने पुराने कपड़े को रख सकती हैं। ऐसे में सारे कपड़े एक जगह रहेगा और आपके कपड़े गुम भी नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें-RO Water Bottle को साफ करने के लिए अपनाएं ये क्लीनिंग हैक्स

बैठने का बनाएं

अगर आपकी बालकनी छोटी है तो आप RO वाटर बोतल का इस्तेमाल मेज की तरह भी कर सकती हैं। आपको इसे काटना होगा और फिर आप चाहे तो इस पर एक तकिया रख दें। ताकि यह कंफर्टेबल हो जाएं। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल अपने बैठने के लिए कर सकती हैं। यह ना तो ज्यादा जगह लेगा और साथ ही आप इस बोतल का दोबारा इस्तेमाल भी हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-स्टील की बोतल में भी नहीं हो रहा है पानी ठंडा, तो आजमाएं ये तरीके

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP