स्टील की बोतल में भी नहीं हो रहा है पानी ठंडा, तो आजमाएं ये तरीके

स्टेनलेस स्टील की बोतल गर्मियों के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है। इसमें पानी काफी देर तक ठंडा रहता है। हालांकि, कई बार ऐसा हो सकता है कि इसमें पानी ठंडा नहीं हो पाता है। आइए आपको बताएं कि ऐसे में आपको क्या करना चाहिए।

Does stainless steel water bottle stay cold

स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतलें अपनी ड्यूरेबिलिटी के लिए जानी जाती है। इसके अलावा इनमें पानी ज्यादा समय तक ठंडा देता है, इसलिए बच्चों की स्कूल बोतलों से लेकर फ्रिज की बोतलों तक इन्हीं का इस्तेमाल किया जाता है। प्लास्टिक या कांच की बोतलों के साथ इन्हें भी भरकर फ्रिज में रखकर देखिए, ये बोतलें ज्यादा ठंडी होती है। इनमें पानी एकदम चिल्ड रहता है।

हालांकि, एक समय के बाद इनमें पानी ठंडा नहीं रह पाता है। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। इस आर्टिकल में चलिए आपको बताएं कि स्टेनलेस स्टील की बोतलें कैसे खराब होती हैं और उनमें पानी को ठंडा रखने के लिए क्या किया जा सकता है।

स्टेनलेस स्टील की बोतल में पानी क्यों ठंडा नहीं रहता?

stainless steel water bottle

ये बोतलें वैक्यूम-इंसुलेटेड कंटेनर्स की तरह थर्मली कंडक्टिव नहीं होती हैं। इसका मतलब यह कि आसपास की गर्माहट से यह प्रभावित हो सकती है। इसमें हीट ट्रांसफर हो सकती है, जिससे पानी गर्म हो जाता है। इसके अलावा, कई स्टेनलेस स्टील बोतलों में सिंगल-वॉल डिजाइन का फीचर होता है, जिसमें इंसुलेशन बहुत मिनिमल होता है। ऐसे में जब-जब तापमान बदलता है, तो पानी भी गर्म होता रहता है। इंसुलेशन लेयर के बगैर, ठंडा पानी जल्दी से गर्म हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: पानी की बोतल को चुटकियों में ऐसे करें साफ, ये रहे आसान ट्रिक्स

स्टेनलेस स्टील की बोतल में पानी ठंडा रखने के टिप्स-

बोतल को पहले से ठंडा करें

स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतल में ठंडा पानी भरने से पहले, बोतल को कुछ घंटों के लिए रेफ्रिजरेटर या फ्रीजर में रखकर पहले से ठंडा कर लें। इसके बाद इसमें पानी भरकर उसे फ्रिज में रखेंगे, तो पानी भी जल्दी ठंडा होगा और पानी लंबे समय तक ठंडा भी रहेगा।

आइस क्यूब्स का उपयोग करें

पानी की बोतल में पानी के साथ-साथ आइस क्यूब डालें। इससे लंबे समय तक बोतल को ठंडा रखने में मदद मिल सकती है।

बोतल को हीट के आसपास रखने से बचें

how to keep water bottle cool

पानी की बोतल को हीट के आसपास न रखें। गैस के आसपास रखने से पानी गर्म हो जाता है, क्योंकि किचन की गर्मी बोतल को गर्म कर देती है। इसे छाया में रखें या फिर कवर करके रखें।

बोतल को ठंडा रखने के लिए तौलिये लपेटें

कम तापमान बनाए रखने में मदद के लिए स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतल को नम और ठंडे तौलिये से लपेटें। नम तौलिया एक इंसुलेटिंग स्लीव का का काम करता है और इससे पानी ठंडा रहा है। इंसुलेशन की यह अतिरिक्त परत बोतल को गर्म करने से बचाती है।

हल्के रंग की बोतल चुनें

ज्यादातर लोग ब्लैक, ब्लू और डार्क रंग की बोतलें चुनना पसंद करते हैं। ये जल्दी गंदगी नहीं होती हैं, लेकिन ये पानी को जल्दी गर्म कर सकती हैं। हल्के रंग की स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतल चुनें, क्योंकि गहरे रंग सूरज की रोशनी से अधिक गर्मी को अवशोषित करते हैं। इससे हीट अब्सॉर्ब होकर ट्रांसफर होगी और पानी गर्म हो जाएगा।

बोतल को सीलबंद रखें

गर्म हवा को प्रवेश करने और ठंडी हवा को बाहर निकलने से रोकने के लिए, बोतल में हमेशा ढक्कन लगाकर रखें। पानी की बोतल का ढक्कन कसकर बंद रखें। इससे अंदर के पानी का तापमान लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: फ्रिज में रखने वाली प्लास्टिक की बोतलें 5 मिनट में साफ करने के आसान हैक्स

इंसुलेटेड बैग का करें इस्तेमाल

keep water bottle in insulated water bottle

अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो पानी की बोतल साथ रखते होंगे। उसे ऐसे ही अपने बैग में न डालें। अगर आप चाहते हैं कि पानी की बोतल ठंडी रहे, तो उसे फ्रिज से निकालकर एक छोटे इंसुलेटेड बैग में रखें और फिर अपने बैग में रखकर ट्रैवल करें।

कब रिप्लेस करनी चाहिए स्टेनलेस स्टील की बोतलें?

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि स्टेनलेस स्टील की बोतलें अपनी ड्यूरेबिलिटी के लिए जानी जाती हैं। अगर इनकी सही देखभाल की जाए, तो ये बोतलें चार से 6 साल तक चल सकती हैं। इन्हें आप तब बदलें जब इनमें पानी बिल्कुल ठंडा न हो या जब ये टूट-फूट हो जाएं।

अब आप भी एक बार चेक कर लीजिए, अगर आपकी बोतल में पानी ठंडा नहीं हो रहा है, तो हो सकता है कि वो डैमेज हो गई है। आप एक बार हमारे बताए टिप्स भी आजमा सकते हैं।

हमें उम्मीद है ये टिप्स आपके काम आएंगे और आप चिलचिलाती धूप में ठंडे पानी का मजा ले पाएंगे। इस लेख को लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP