बेकार व पुराने चाय के कप को गार्डन एरिया में इन तरीकों से करें इस्तेमाल

अगर आपकी किचन में चाय के पुराने व बेकार कप हैं, जिन्हें आप बाहर करने का मन बना रही हैं तो अब इन कपों को अपने गार्डन एरिया में अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करें।
how to reuse old tea cups in garden area

कप का इस्तेमाल हम सभी अपनी किचन में करते ही हैं। यह देखने में आता है कि कई बार कप का हैंडल टूट जाता है या फिर कप ही टूट जाता है तो ऐसे में कप का पूरा सेट खराब हो जाता है। अमूमन ऐसे पुराने व बेकार कप को हम कहीं एक तरफ रख देते हैं या फिर उन्हें अपनी किचन से बाहर रख देते हैं। लेकिन इन पुराने कपों को यूं ही बाहर कर देना सही नहीं माना जाता है। अगर आप चाहें तो इन पुराने कपों को गार्डन एरिया में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो ऐसे में आप चाय के पुराने कपों को कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। मिनी प्लांटर्स से लेकर अनोखे बर्ड फीडर्स तक, इन पुराने चाय के कपों को अपसाइकल करने के कई मज़ेदार तरीके हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको चाय के पुराने कपों को गार्डन एरिया में इस्तेमाल करने के अमेजिंग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

मिनी प्लांटर्स की तरह करें इस्तेमाल

coffee-cup_74190-1516

चाय के पुराने कपों को मिनी प्लांटर्स की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आप हर्ब्स से लेकर रसीले पौधे या फूल जैसे छोटे पौधे लगा सकते हैं। जिन लोगों के पास स्पेस की कमी है, लेकिन फिर भी वे तरह-तरह के पौधों को अपने घर में जगह देना चाहते हैं, वे मिनी प्लांटर्स के रूप में चाय के कपों को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप बस थोड़ी मिट्टी और अपना चुना हुआ पौधा डालें। चूंकि चाय के कप में जल निकासी की संभावना नहीं होती है, तो ऐसे में आप मिट्टी डालने से पहले नीचे कुछ कंकड़ डालें ताकि जलभराव न हो।

इसे जरूर पढ़ें - Reuse Tips: कॉफी और चाय के कप को दोबारा किया जा सकता है इस्तेमाल, बेकार समझकर फेंके नहीं

बर्ड फीडर की तरह करें इस्तेमाल

अगर आपके गार्डन में तरह-तरह के पक्षी आते हैं तो इससे उस जगह की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। तरह-तरह के बर्ड्स को अपने गार्डन एरिया में आकर्षित करने के लिए आप चाय के कप को ही बर्ड फीडर में तब्दील कर दें। बर्ड फीडर बनाने के लिए आप चाय के कप को उसके सॉसर के साथ चिपकाएं। इसे पक्षियों के बीजों से भरें और इसे पेड़ से लटका दें या स्टैंड पर रख दें। बस आपका बर्ड फीडर तैयार है।

टी कप वाटर फाउंटेन की तरह करें इस्तेमाल

अगर आप अपने गार्डन एरिया की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहती हैं तो ऐसे में टी कप वाटर फाउंटेन बनाना यकीनन एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इसके लिए आप कुछ चाय के कप और सॉसर को एक साथ रखकर कैस्केडिंग वाटर फाउंटेन बनाएं। एक छोटा वाटर पंप पानी को एक कप से दूसरे कप में प्रवाहित कर सकता है, जिससे आपके बगीचे की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है।

मिनी कंपोस्टिंग कप की तरह करें इस्तेमाल

yellow-cup-wooden-surface-blurred-background-with-flowers_169016-15177

आपको पता ना हो लेकिन चाय के पुराने कप को मिनी कंपोस्टिंग कप के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप सब्जियों के छिलकों व कॉफी ग्राउंड्स को कंपोस्ट बिन में डालने से पहले कप में इकट्ठा करें। इससे कंपोस्टिंग काफी आसान हो जाती है।

इसे जरूर पढ़ें - घर पर कंपोस्ट तैयार करते समय ना करें ये गलतियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP