घर पर कंपोस्ट तैयार करते समय ना करें ये गलतियां

आर्गेनिक कंपोस्ट को प्लांट के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसलिए अधिकतर लोग घर पर ही कंपोस्ट तैयार करते हैं। हालांकि, इस दौरान आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। 

fertilizer

जब प्लांट की केयर करते समय उसमें खाद मिलाई जाती है तो यह मिट्टी को अधिक उपजाऊ बनाती है। इससे उसमें पोषक तत्व बहाल होते हैं और प्लांट ग्रोथ पर पॉजिटिव असर पड़ता है। यूं तो आपको मार्केट में भी खाद आसानी से मिल जाती है, लेकिन घर पर खाद बनाना अधिक बेहतर उपाय माना जाता है।

इससे ना केवल लैंडफिल के कचरे को कम करने में मदद मिलती है, बल्कि यह पॉकेट फ्रेंडली भी है। इतना ही नहीं, फल व सब्जियों के छिलकों से बनी खाद प्लांट के लिए अधिक बेहतर मानी जाती है। यूं तो खाद बनाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, लेकिन फिर भी इस दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। अमूमन घर पर खाद तैयार करते समय लोग कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं-

एयरेशन पर ध्यान ना देना

खाद बनाने के लिए ऑक्सीजन की बेहद जरूरी होती है। अन्यथा खाद बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री डिकंपोस्ट नहीं होती है। जब आप को नियमित रूप से पलटते नहीं हैं या फिर पर्याप्त हवा न होने की स्थिति में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, जिससे खाद बनाने की प्रक्रिया एयरेशन की कमी हो जाती है। इससे खाद में अजीब सी स्मेल आती है।

मैटीरियल को छोटे-छोटे टुकड़ों में ना तोड़ना

mistakes while making compost

कुछ लोग खाद बनाते समय सामग्री को सीधे ही कंपोस्ट बिन में डाल देते हैं। यह एक ऐसी गलती है, जो खाद बनने के प्रोसेस को काफी धीमा कर देती है। दरअसल, छोटे पार्टिकल्स तेजी से डिकंपोज होते हैं। अगर आपकी सामग्री के टुकड़े बड़े हैं तो इससे खाद बनने में आवश्यकता से बहुत अधिक समय लग सकता है।

बहुत गीला या बहुत सूखा होना

खाद का बहुत गीला या बहुत सूखा होना दोनों ही नुकसानदायक माना जाता है। इससे डिकंपोजिशन प्रोसेस में बाधा आ सकती है। इसलिए आपको खाद के मॉइश्चर लेवल का खासतौर पर ध्यान रखना होता है। ध्यान दें कि खाद में निचोड़े हुए स्पंज की नमी जितना मॉइश्चर होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Winter Flowering Plants: इस फूल के पौधे से भर जाएगा आपका पूरा गार्डन, बस लगाने से पहले इन टिप्स को करें फॉलो

गलत चीजों को शामिल करना

यह तो हम सभी जानते हैं कि कंपोस्ट में वेस्ट मैटीरियलको शामिल किया जाता है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप किसी भी आइटम को कंपोस्ट बिन में कुछ भी डाल दें। कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें खाद में शामिल नहीं करना चाहिए, मसलन-मीट, डेयरी प्रोडक्ट्स, पालतू का वेस्ट या फिर ऑयल आइटम्स आदि। दरअसल, जब आप ऐसा करते हैं तो इससे कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती है। ये चीजों पेस्ट को भी आकर्षित कर सकती हैं और इनसे गंध पैदा होती है।

बहुत जल्दबाजी करना

Can you mess up compost

खाद बनना एक दिन का प्रोसेस नहीं है। इसमें काफी समय लगता है। लेकिन अगर आप जल्दबाजी करते हैं तो इससे खाद की क्वालिटी पर असर पड़ता है। ध्यान दें कि तापमान और सामग्री के आकार जैसे कारक इस प्रोसेस पर गहरा असर डालते हैं। इसलिए, थोड़ा सब्र करें और खाद को बनने के लिए पर्याप्त समय दें।

इसे भी पढ़ें: प्लांट पर कीटनाशक का स्प्रे करते समय इन बातों को ना करें नजरअंदाज

तो अब आप भी घर पर खाद तैयार करते समय इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें और अपने प्लांट की बेहतर केयर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP