herzindagi
How reuse soap dispenser, Upcycle Soap Dispensers,  How to reuse old soap bars

DIY Soap Dispenser Reuse: पुराने साबुन दानी और डिस्पेंसर को फेंके नहीं ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

पुराने साबुन दानी और डिस्पेंसर को नए काम में लाकर आपको नए उत्पाद खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे आप पैसे बचा सकते हैं। पुराने सामान को दोबारा इस्तेमाल करके आप इन संसाधनों की बचत करते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-27, 18:13 IST

पुराने साबुन दानी और डिस्पेंसर को फेंकने की बजाय आप उन्हें रीसायकल करके नए काम में ला सकते हैं। पुराने सामान को नए काम में लाकर आपको नए उत्पाद खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे आप पैसे बचा सकते हैं। पुराने सामान को दोबारा इस्तेमाल करके आप इन संसाधनों की बचत करते हैं। इन चीजों को फेंकने से आप लैंडफिल में जाने वाले कचरे की मात्रा को कम करते हैं। ये कुछ आसान और रचनात्मक तरीके हैं।

पुराने साबुन दानी और डिस्पेंसर को रियूज करने के कुछ बेहतरीन तरीके

How to reuse old soap bars How do you clean an old soap dispenser

पौधे उगाने के लिए

छोटे पौधों को उगाने के लिए साबुन दानी को एक छोटे से गमले के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसमें कैक्टस, सक्कुलेंट या अन्य छोटे पौधे लगा सकते हैं। डिस्पेंसर को काटकर आप एक छोटा सा गमला बना सकते हैं। इसमें आप हर्ब्स या मसालेदार पौधे लगा सकते हैं।

ब्रश और कॉम्ब रखने के लिए

साबुन दानी में आप अपने बाथरूम में इस्तेमाल होने वाले ब्रश और कॉम्ब को रख सकते हैं। डिस्पेंसर को काटकर आप एक छोटा सा पॉट बना सकते हैं जिसमें आप अपने मेकअप ब्रश रख सकते हैं। साबुन दानी का उपयोग छोटे आइटम्स जैसे रबर बैंड, हेयर पिन, या अन्य छोटे ज्वेलरी आइटम्स को ऑर्गानाइज रखने के लिए करें।

इसे भी पढ़ें: बर्तन धुलने वाले साबुन के खाली डिब्बे को फेंके नहीं, फिर से करें इसका इस्तेमाल

कबाड़ रखने के लिए

साबुन दानी में आप छोटे-छोटे सामान जैसे कि पेपर क्लिप्स, रबर बैंड्स या अन्य छोटी-छोटी चीजें रख सकते हैं। डिस्पेंसर को काटकर आप एक छोटा सा कंटेनर बना सकते हैं जिसमें आप अपने डेस्क पर पेंसिल, पेन या अन्य स्टेशनरी सामान रख सकते हैं

How reuse old soap bars How do you clean an old soap dispenser

बच्चों के खिलौने के लिए

साबुन दानी को एक छोटे से खिलौने के घर या जानवर के घर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। डिस्पेंसर को काटकर आप एक छोटा सा ड्रम या एक छोटा सा टॉय कार बना सकते हैं। इन दोनों को पेंट करके या उन पर डिजाइन बनाकर आप उन्हें एक आर्ट पीस में बदल सकते हैं।

कार में उपयोग करें

कार में छोटे आइटम्स जैसे सिक्के, चाबियां, या छोटे गैजेट्स रखने के लिए साबुन दानी का उपयोग करें। डिस्पेंसर को कार में हैंड सैनिटाइजर या हैंड लोशन रखने के लिए उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें: कपड़ा साफ करने के बाद डिटर्जेंट के घोल को न समझे बेकार, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

पुराने साबुन दानी और डिस्पेंसर को रियूज करने के कई तरीके हैं

साबुन दानी

  • पुराने साबुन दानी को पेंटिंग के कामों के लिए दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • साबुन दानी को प्लांटर के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।
  • साबुन दानी को कैंडल होल्डर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पुराने साबुन दानी को डेकोरेशन के कामों में उपयोग कर सकते हैं।

What can you use soap dispenser for DIY Soap Dispenser

डिस्पेंसर

  • साबुन डिस्पेंसर को साफ करके फिर से उपयोग कर सकते हैं।
  • हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।
  • लोशन डिस्पेंसर के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
  • पेंट डिस्पेंसर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • डेकोरेशन के लिए भी डिस्पेंसर का उपयोग कर सकते हैं।

इन तरीकों से आप पुराने साबुन दानी और डिस्पेंसर को रियूज कर सकते हैं और कचरा कम कर सकते हैं। कुल मिलाकर, पुराने साबुन दानी और डिस्पेंसर को दोबारा इस्तेमाल करना एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं, पैसे बचा सकते हैं और अपनी रचनात्मकता को बढ़ावा दे सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।