बर्तन धोने वाले साबुन का खाली डिब्बा फेंकने से पहले रुकिए। अगर आपको क्रिएटिविटी पसंद है और घर पर पड़े पुराने समान को फिर से नया बनाना चाहते हैं, तो आज हम जानेंगे कि कैसे आप बर्तन धुलने वाले खाली साबुन के डिब्बों को रि यूज कर सकते हैं। इस क्रिएटिविटी में किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है। आइए इनमें से ऐसी ही कुछ तरीकों पर विस्तार से चर्चा करें।
1. टोकरी बनाएं
अपने खाली साबुन के डिब्बों को रंगीन कागज या कपड़े से सजाकर प्यारी सी टोकरी बना सकते हैं। इसमें आप छोटे सामान जैसे कि कॉस्मेटिक, स्टेशनरी या गहने रख सकते हैं। टॉय ऑर्गेनाइजर के तौर पर छोटे खिलौनों या लेगो पीस को ऑर्गेनाइज करने के लिए साबुन के डिब्बों का इस्तेमाल करें। बच्चों के कमरे को सहेजने के लिए यह एक अच्छा तरीका हो सकता है।
2. आभूषणों को स्टोर करने के लिए बॉक्स बनाएं
डिब्बे को छोटे-छोटे डिब्बों में अलग-अलग करके आप किसी भी प्रकार के गहनों को व्यवस्थित रख सकते हैं। आप डिब्बे को सजाने के लिए रिबन, बटन या पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह खास तौर पर कान के बुंदे, अंगूठियां और चूड़ियों के लिए इस्तेमाल हो सकता है। वहीं, मिनी फर्स्ट एड किट बनाएं। इसमें बैंड-एड्स, छोटे पट्टियां, और अन्य जरूरी फर्स्ट एड आइटम्स रखें और इसे ट्रैवेल के दौरान साथ ले जाएं।
इसे भी पढ़ें: अगर घर में नहीं है बर्तन धोने का साबुन तो इन चीजों का करें इस्तेमाल
3. डेस्क स्टोरेज बनाएं
पेन, पेन्सिल, इरेजर, पेपर क्लिप्स, छोटे डेस्क आइटम्स और अन्य स्टेशनरी सामान रखने के लिए डिब्बे का इस्तेमाल करें। आप डिब्बे को रंगीन कागज या कपड़े से सजा सकते हैं और उस पर लेबल भी लगा सकते हैं। साबुन के डिब्बों का इस्तेमाल मिनिएचर डॉल हाउस फर्नीचर बनाने के लिए कर सकते हैं।
4. बीज बोने के लिए मिनी प्लांटर
छोटे पौधों या जड़ी-बूटियों को उगाने के लिए डिब्बे का इस्तेमाल करें। डिब्बे में छेद करें और उसमें मिट्टी और बीज भरें। डिब्बे को धूप वाली जगह पर रखें और नियमित तौर पर पानी दें। इन्हें रंगकर और सजाकर बालकनी या खिड़की पर रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: जानिये क्यों नहीं धोना चाहिए इन चीज़ों को बर्तन के साबुन से
5. DIY क्राफ्ट्स
अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके खाली साबुन के डिब्बों से कई प्रकार के DIY क्राफ्ट बना सकते हैं। आप डिब्बों को पेन स्टैंड, कैंडल होल्डर, फोन स्टैंड या यहां तक कि छोटे घरों में बदल सकते हैं। साबुन के डिब्बों को ट्रैवल किट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें छोटी-छोटी जरूरी चीजें, जैसे कॉटन बॉल्स, बैंड-एड्स, और मिनी क्रीम ट्यूब रख सकते हैं।
बर्तन धोने वाले साबुन के खाली डिब्बे का फिर से इस्तेमाल करने के फायदे
प्लास्टिक डिब्बों को बार-बार फेंकने से बचकर आप पर्यावरण में प्लास्टिक कचरे की मात्रा को कम कर सकते हैं। नए सामान खरीदने के बजाय पुराने सामान का रि यूज करके आप पैसे बचा सकते हैं। डिब्बों का इस्तेमाल करके आप अपने घर या वर्कप्लेस को ऑर्गनाइज रख सकते हैं। आप इन्हें अपने मनचाहे तरीके से सजाकर एक नया लुक दे सकते हैं। इससे आपके घर की सजावट में एक अनोखा और व्यक्तिगत एलिमेंट जुड़ता है। साबुन के डिब्बों का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि स्टोरेज कंटेनर, प्लांटर, ज्वेलरी बॉक्स, फर्स्ट एड किट, और ट्रैवल किट आदि। इन सबके साथ यह एक छोटी सी पहल है, जो बड़े पैमाने पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों