हर किसी की यह इच्छा होती है कि उसका काम दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करे। इसके लिए व्यक्ति कड़ी मेहनत भी करता है, लेकिन फिर भी उसे वह तरक्की नहीं मिल पाती है। कई लोगों की यह शिकायत होती है कि दुकान में दिनभर मेहनत करने के बाद भी उसकी बरकत नहीं हो रही है। ऐसे में जरूरत होती है कि आप कुछ अतिरिक्त उपायों को अपनाएं। मसलन, अगर आपकी स्टेशनरी शॉप है तो वास्तु के कुछ टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं।
स्टेशनरी शॉप का सीधा संबंध पढ़ाई और बच्चों से है। ऐसे में वास्तु के कुछ नियम आपकी काफी मदद कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही वास्तु नियमों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको स्टेशनरी शॉप चलाते समय ध्यान रखना चाहिए-
छोटे बच्चों का सामान
स्टेशनरी शॉप में हम काफी सारा सामान रखते हैं। इसमें लगभग हर उम्र के बच्चों की जरूरत का सामान रखा होता है। हालांकि, हर सामान की अपनी एक दिशा होती है। कोशिश करें कि आप छोटे बच्चों की जरूरत से जुड़ा सामान पूर्व दिशा में रखें। अगर इस दिशा में छोटे बच्चों से जुड़ा सामान रखा जाता है, तो बच्चे इसकी तरफ अट्रैक्ट होते हैं और उनका मन उस सामान को खरीदने का करता है।(फ्लोटिंग शेल्फ के लिए वास्तु नियम)
भारी सामान
स्टेशनरी में काफी भारी सामान भी होता है। मसलन, किताबें, कॉपी, रजिस्टर आदि हैवी स्टेशनरी आइटम्स मानी जाती है। इस तरह के सामान को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना काफी अच्छा माना जाता है। अगर इस दिशा में हैवी स्टेशनरी आइटम रखी जाती है तो इससे आपके काम को सपोर्ट मिलता है।
इसे भी पढ़ें:वास्तु अनुसार इस तरह रखें अपने घर में क्लीनिंग प्रोडक्ट्स
बैठने की दिशा
स्टेशनरी शॉप के मालिक होने के नाते आपकी सीट का प्रभाव भी आपके काम पर पड़ सकता है। कोशिश करें कि आप दक्षिण-पश्चिम में ही अपनी सीट रखें और इसे कुछ इस तरह एडजस्ट करें कि बैठते समय आपका मुख उत्तर दिशा में हो। साथ ही, यह भी ख्याल रखें कि आपका टेबल टॉप जिस पर आप काम करते हैं, वह लकड़ी का ही बना हो। लकड़ी का टेबल टॉप स्टेशनरी शॉप के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। आप चाहें तो इस पर माइका लगा सकते हैं।
लाइटवेट सामान
स्टेशनरी शॉप में हम कुछ लाइटवेट या लिक्विड सामान भी रखते हैं। जैसे किताबें चिपकाने के लिए गम, पेंट या कलर आदि स्टेशनरी शॉप में रखे जाते हैं। इस तरह के सामान को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें। इस दिशा में रखा लाइटवेट लिक्विड सामान पूरी दुकान को पॉजिटिविटी देगा। आप नोटिस करेंगे कि आपकी सेल धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।
इसे भी पढ़ें:घर की इन जगहों पर नहीं करना चाहिए हरे रंग का इस्तेमाल
अगर ना हो डिमांड
कई बार ऐसा भी होता है कि स्टेशनरी आइटम में हम कुछ ऐसा सामान होता है, जिसकी डिमांड लगभग ना के बराबर होती है। ऐसे में वह सामान यूं ही शॉप में रखा रह जाता है। अगर आपकी शॉप में भी ऐसा कोई सामान है, जिसकी डिमांड काफी कम हो चुकी है तो आप अपने उस सामान को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें। यहां पर यह सामान रखने से आपका सामान बहुत तेजी से बिकना शुरू हो जाएगा।(क्या घर में रख सकते हैं बैल की मूर्ति?)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों