बालों की साफ-सफाई बहुत जरूरी है, आजकल हर कोई अपनी बालों की खूबसूरती बरकरार रखने और सफाई के लिए शैंपू का उपयोग करते हैं। मार्केट में कई तरह के शैंपू मिलते हैं, सभी अपनी-अपनी पसंद के अनुसार शैंपू का उपयोग करते हैं। कुछ लोग शैंपू पैकेट्स में खरीदते हैं, तो कुछ लोग बोतल में। ऐसे में आज भी ज्यादातर लोग शैंपू खत्म होने के बाद बोतल को फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शैंपू की बोतल को फेंकने के बजाए उसे रियूज या रिसाइकल कर सकते हैं। रीसायकल करने से प्लास्टिक वेस्ट की भी बचत होगी और आप चीजों को फेंकने के बजाए दोबारा इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
कैसे करें पुरानी शैंपू की बोतलों को रियूज
बोतल से यूटेंसिल होल्डर बनाएं
पुरानी बोतलों को फेंकने के बजाए बोतल के आधा से ऊपर के हिस्से को काट लें और उसमें लगे स्टिकर को भी हटा लें। अब इसे साफ पानी से धोकर उसमें सीट या स्टिकर चिपकाकर बोतल को खूबसूरत लुक देते हुए किचन में कहीं होल्ड करें। अब इसमें किचन की छोटी मोटी बर्तन जैसे चम्मच, फोक, नाइफ और पिलर जैसे बर्तनों को होल्ड करके रखें। इससे एक काम दो कारज होगा आपकी किचन की ये चीजें बिखरी हुई भी नहीं रहेगी और बोतल का दोबारा उपयोग भी हो जाएगा।
मोबाइल फोन होल्डर बनाएं
बोतल को काटकर आप उसे चार्जर पाइंट के पास फोन होल्डर भी बना सकते हैं। बोतल (प्लास्टिक बोतल रियूज) को जरूरत के अनुसार काट लें फिर उसे साफ पानी से धोकर पोंछ लें। अब उसे कुछ स्टीकर, कार्टून और DIY या फिर पेंट से सजाएं, जिससे बोतल की खूबसूरती बढ़ जाए। अब छोटे से कील की मदद से चार्जर पॉइंट के पास होल्ड करें।
इसे भी पढ़ें: बोतल के ढक्कन को फेंकने की ना करें भूल, ऐसे करें इस्तेमाल
डिटर्जेंट और डिशवॉश लिक्विड रखें
शैंपू की बोतल को फेंकने के बजाए उसे साफ पानी से धोकर उसमें आप पैकेट में रखे लिक्विड डिटर्जेंटऔर डिशवॉश जेल को रखें। इससे आपके बोतल वेस्ट होने के बजाए रियूज हो जाएंगे और पैकेट में रखी चीजों को स्टोर करने के लिए कंटेनर भी मिल जाएगा।
फ्लावर वास या छोटे पौधों के लिए गमले
पुरानी शैंपू की बोतल (बोतल के ढक्कन को कैसे रियूज करें) को वेस्ट या बेकार समझने के बजाए उसे साफ करें और काटकर उसमें मिट्टी भरें। अब इसमें अपनी पसंद की छोटी-छोटी पौधे, कैक्टस या फिर फूल लगाएं। इसके अलावा इसमें बेल वाली डाली भी लगा कर कही टांग भी सकते हैं। साथ ही शैंपू की बोतल को काटकर उसमें घास या बैंबू प्लांट भी लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: प्लास्टिक डिस्पोजल को भी रियूज कर सकते हैं आप, जानें कैसे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों