आज के समय में शायद ही कोई घर हो, जहां पर लैपटॉप का इस्तेमाल ना किया जाता हो। कई बार बच्चों के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए तो कभी ऑफिस वर्क के लिए लोग लैपटॉप खरीद ही लेते हैं। अधिकतर लोग तो अपना पर्सनल लैपटॉप रखते हैं, जिसमें वे अपना सारा डाटा रखते हैं। अमूमन इस लैपटॉप को रखने के लिए लैपटॉप बैग का इस्तेमाल किया जाता है।
इस लैपटॉप बैग की वजह से लैपटॉप को लेकर ट्रेवल करना काफी आसान हो जाता है। हालांकि, एक समय के बाद वह लैपटॉप बैग पुराना हो जाता है और फिर हम उसे बदलने का मन बना लेते हैं। अगर आप भी अपना लैपटॉप बैग बदल चुके हैं तो पुराने लैपटॉप बैग को यूं ही इधर-उधर रखने या फिर बाहर फेंकने की जगह इसे रियूज करने का मन बनाए।
जी हां, आपका पुराना लैपटॉप बैग आपके कई छोटे-छोटे कामों को आसान बना सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने पुराने लैपटॉप बैग को किन तरीकों से आसानी से रियूज कर सकते हैं-
ट्रेवल ऑर्गनाइजर की तरह करें इस्तेमाल
अगर आपका काम कुछ ऐसा है कि आपको अक्सर ट्रेवल करना ही पड़ता है तो ऐसे में आप अपने पुराने लैपटॉप बैग को बतौर ट्रेवल ऑर्गनाइजर इस्तेमाल करें। आप बैग के अलग-अलग कंपार्टमेंटस में अपनी टॉयलेटरीज़ को अरेंज करें। वहीं, अगर कोई लिक्विड आइटम है तो उसे ज़िप-लॉक बैग में रखकर फिर बैग में स्टोर करें। इसी तरह, आप केबल टाई या एक छोटे कंटेनर चार्जर, केबल, एडेप्टर और अन्य सामान रखें और फिर उस कंटेनर को बैग में रखें। इतना ही नहीं, आप कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी एक सेक्शन में स्टोर करें। इस तरह जब भी आपको कहीं बाहर जाना होगा तो आपको बार-बार पैकिंग करने की जरूरत महसूस नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें: पुराने पड़े बैग को इन अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है रियूज
टूल किट की तरह करें इस्तेमाल
पुराना लैपटॉप बैग अगर काफी पुराना हो गया है और आप उसे कहीं बाहर अपने साथ कैरी नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में आप उसे बतौर टूल किट इस्तेमाल करें। इसके लिए आप पीछे के सेक्शन में स्क्रूड्राइवर, प्लायर्स, रिंच और टेप जैसे बेसिक टूल्स को व्यवस्थित करें। वहीं स्क्रू, कील और अन्य छोटे सामान या टूल्स को रखने के लिए छोटी पॉकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। चूंकि टूल्स काफी भारी होते हैं, इसलिए आप बैग की अतिरिक्त स्टिचिंग करें, जिससे वह जल्दी से फटकर खराब ना हो।
आर्ट सप्लाई बैग की तरह करें इस्तेमाल
पुराना लैपटॉप बैग एक आर्ट सप्लाई बैग की तरह भी काम आ सकता है। आप बैग के अलग-अलग सेक्शन में ब्रश से लेकर पेंट, स्केचबुक और अन्य आर्ट सप्लाई को रख सकते हैं। ध्यान दें कि जब आप लैपटॉप बैग में सामान रखें तो उसमें आर्ट से जुड़ा सभी जरूरी सामान हो और आप उसमें अन्य चीजों को रखने से बचें। इस तरह अगर आप अलग-अलग स्थान पर पेंटिंग या ड्राइंग करने के लिए अपना सारा सामान आसानी के कैरी कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Reuse Hacks: पुराने और खराब बैग को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
गार्डनिंग बैग की तरह करें इस्तेमाल
अगर आपको गार्डनिंग करना काफी अच्छा लगता है तो आप पुराने लैपटॉप बैग को बतौर गार्डनिंग बैग भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने बैग में गार्डनिंग से जुड़े जरूरी सामान जैसे ट्रॉवेल, दस्ताने, बीज के पैकेट और पौधों के लेबल को स्टोर करें। वहीं, आप अलग-अलग बीजों को बैग के छोटी पॉकेट में रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों