Reuse Utensils: घर में रखे किसी भी सामान की तरह बर्तन भी एक समय के बाद पुराने हो जाते हैं। फिर चाहे पतीला हो या कढ़ाही। पुराने बर्तन को हम घर के किसी कोने में रख देते हैं और नए बर्तनों का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। बता दें कि ऐसा करना गलत है।
पुराने बर्तनों में आप खाना नहीं बना सकते हैं लेकिन अन्य कामों के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको पुरानी कढ़ाही को इस्तेमाल करने के कुछ शानदारटिप्स देंगे।
घर में रखी पुरानी कढ़ाही को आप पौधों के गमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस कढ़ाही में मिट्टी और खाद डालनी है। इसके बाद आप अपने मर्जी के किसी भी पौधे को कढ़ाही में लगादें। कढ़ाही बहुत मजबूत होती है इसलिए टूटने और खराब होने जैसी किसी दिक्कत का आपको सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ेंःटेप के रोल को फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल
हम सभी अपने घर के बाहर या छत पर पशुओं के लिए पानी रखते हैं। मिट्टी का बर्तन रखने से अच्छा है कि आप पुरानी कढ़ाही यूज करें। इससे पशु पानी भी पी लेंगे और आपको अलग सेखर्च भी नहीं करना पड़ेगा।
कढ़ाही को सुंदर-सुंदर रंगों से सजाकर भी आप उसे एक डेकोरेटिव आइटम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको सबसे पहले कढ़ाही पर पेंट करना है। इसके बाद किसी और रंग से कढ़ाहीपर खूबसूरत डिजाइन बनाएं। अब आप इसे घर के किसी हिस्से में रख भी सकते हैं या कढ़ाही में पानी और फूल डालकर फ्लोटिंग दिए लगाएं।
इसे भी पढ़ेंःदूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल
इन सभी टिप्स के अलावा आप पुरानी कढ़ाही पर पेंट कर उसे टोकरी की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर चाहे आप इस टोकरी में फ्रट रखें या सब्जियां। वहीं अगर आपकी कढ़ाही पर ज्यादाजंग लगा है तो आप पेंट करने के बाद उसपर एक कपड़ा भी रख सकते हैं।
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप पुरानी कढ़ाही को इस्तेमाल कर सकते हैं। घर के किसी और पुराने सामान को दोबारा इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानने के लिए आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: HerZindagi, shopmetz, Pintrest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।