पुराने कुशन कवर को फेंकने से पहले, इन आसान तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल

पुराने कुशन कवर को फेंकने के बजाय अगर आप इस आर्टिकल में दिए गए आसान और क्रिएटिव तरीकों को अपनाएंगे तो आप इसे दोबारा अन्य कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। सजावट से लेकर घर के अन्य कामों तक में पुराने कुशन कवर को यूज कर सकते हैं।
image

अक्सर पुराने या फीके पड़ चुके कुशन कवर को बेकार समझकर लोग कूड़ेदान के हवाले कर देते हैं, लेकिन आपके ये पुराने कवर आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने और कई क्रिएटिव कामों में फिर से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। बस थोड़ी सी क्रिएटिविटी और कुछ आसान हैक्स की मदद से आप इन पुराने कपड़ों को नया रूप देकर अपने घर को एक नया लुक भी दे सकते हैं। इस लेख में पुराने कुशन कवर के ऐसे स्मार्ट और आसान इस्तेमाल के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप एक अच्छे री-यूज चैंपियन भी बन सकते हैं।

ये जानकर अगर आप भी इन पुराने कुशन कवर को फिर से काम का और खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो यहां दिए गए 5 स्मार्ट और आसान तरीके अपनाकर आप अपने पुराने कुशन कवर को नया रूप देकर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुराने कुशन कवर का कैसे करें दोबारा इस्तेमाल?

old cushion cover reuse ideas

फैब्रिक ऑर्गनाइजर बनाएं

आप पुराने कुशन कवर से दीवार पर टांगने वाले ऑर्गनाइजर भी बना सकते हैं। इसमें 2-3 जेब जोड़कर दीवार पर लटका दें। आप चाबियां, स्टेशनरी या मोबाइल चार्जर रखकर इसका भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेबल रनर या प्लेसमैट तैयार करें

अगर कुशन कवर का कपड़ा थोड़ा डेकोरेटिव है, तो उसे काटकर टेबल रनर या प्लेसमैट्स बना सकते हैं। थोड़ी कटाई-सिलाई और बॉर्डर ऐड करने से यह बिल्कुल नए लगते हैं। साथ ही, घर में इस तरीके से तैयार करने पर आपके खर्च भी बच जाएंगे।

DIY टोट बैग या शॉपिंग बैग बनाएं

homemade Shopping bags

पुराने कुशन कवर का फैब्रिक मज़बूत होता है, जो शॉपिंग बैग के लिए एकदम परफेक्ट है। बस जिप या बटन खोलकर दोनों ओर से हैंडल सिल लें। इसके बाद, अंदर से लाइनिंग लगाएं और स्टाइलिश, सस्टेनेबल बैग तैयार हो जाएगा। इसे आप सब्जी या घर के सामान आदि खरीदने में शॉपिंग बैग की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टोरेज पाउच या ट्रैवल किट बनाएं

आप पुराने कुशन कवर से ट्रैवल के लिए छोटे-छोटे पाउच या मेकअप किट भी तैयार कर सकते हैं। बस जिप या बटन सिलकर उसे क्लोज करने का तरीका बना लें। फिर आप इसमें अपने ब्यूटी प्रोडक्ट या ट्रैवल किट आदि रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-इन यूनिक कुशन कवर से दीजिए अपने घर के तकीयों को ट्रेंडी लुक

पॉटली बैग या गिफ्ट रैपिंग के लिए इस्तेमाल करें

दिखने में अच्छा कुशन कवर हो तो उससे सुंदर पॉटली बैग बना सकते हैं, या गिफ्ट को रैप करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एकदम यूनिक और री-यूजेबल रैपिंग लुक देगा।

इसे भी पढ़ें-कुशन कवर हो गया है पुराना? ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

पुराने कुशन कवर से बनाएं पैचवर्क

patch work mat

अगर आपके पास कई पुराने कुशन कवर हैं, तो उन्हें जोड़कर पैचवर्क कुशन, कंबल, या कवरलेट भी बना सकते हैं। यह दिखने में एकदम बोहेमियन स्टाइल का लगेगा और हर कोई आपसे इसे तैयार करने के टिप्स के बारे में पूछेंगे।

इसे भी पढ़ें-आप मुफ्त में घर पर ही बना सकते हैं कुशन, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP